1 Kw Off Grid Solar System Price: आप भी सोलर पैनल के तेजी से प्रचार और फायदे देखते हुए सोलर पैनल लगवाने का निर्णय ले रहे हो तो यह बोहत ही बढ़िया निर्णय साबित होगा। जिस तेजी से सोलर पैनल का उपयोग और प्रचार बढ़ने लगा है, इससे हर कोई सोलर पैनल लगवाने के बारे में सोच रहा है। पर सोलर पैनल के कुल 3 प्रकार होते है जिनके अपने अलग फायदे और नुकसान होते हैं, और इन सभी प्रकारों की कीमत भी एक दूसरे से विभिन्न होती है। पिछले आर्टिकल में हमने 1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है, इसके बारे में जाना था, और आजके इस लेख में हम 1 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है इसके बारे में जानने वाले है। तो इस लेख में अंत तक बने रहिये ताकि आप भी जान पावो की 1 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत (1 Kw Off Grid Solar System Price) क्या होती है।
1 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?
1 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम यानी की यह एक ऐसा सोलर सिस्टम है जिसमे आपको किसी भी तरह सरकारी ग्रिड (Utility Grid) पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं पढ़ती। आपने जो सोलर सिस्टम लगवाया है उसमे सोलर सिस्टम से जो भी बिजली पैदा होती है वह बैटरी में स्टोर की जाती है। यानी आपको पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर रहना पड़ता है। इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के कई सारे फायदे है तो कुछ नुकसान भी है, तो आइये हम यह भी जान लेते है की 1 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे और नुकसान क्या है।
1 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे
1. बिजली कटौती से राहत: अगर आपके इलाके में बिजली कटौती की काफी दिक्कत होती है, तो ऐसे में आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर इस परेशानी से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हो।
2. पर्यावरण की मदत: आप यह सोलर सिस्टम लगवाकर पर्यावरण को दोषित होने से बचा सकते हो।
3. बिजली बिल शून्य: यह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर आप पूरी तरह से खुद बिजली का निर्माण करोगे, जिससे आपको किसी भी तरह बिजली बिल भरने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
4. ग्रामीण इलाकों में बिजली: ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के उपयोग से ऐसे जगहों पर भी बिजली निर्माण की जा सकती है जहा सरकार ने अब तक बिजली की कोई कनेक्टिविटी नहीं की है। ख़ास कर ऐसे ग्रामीण इलाके जहा आज भी बिजली अच्छे से नहीं पहुंच पाती।
1 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के और नुकसान
अगर हम बात करे इस 1 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से होने वाले नुकसानों की तो इसके बस कुछ ही नुकसान है, पर यह नुकसान ऐसे हे जिन्हे नजर अंदाजा भी किया जा सकता है।
1. नहीं मिलेगी सब्सिडी: ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर सरकार से किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं मिलती।
2. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से काफी महंगा: यह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से काफी महंगा होता है। वैसे ही ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से काफी ज्यादा होती है। और आपको सब्सिडी की सुविधा भी नहीं मिलती।
1 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
जैसे की हमने पहले ही बताया की ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की तुलना में थोड़ा महंगा होता है, पर इसके फायदे भी कई सारे है। पर इस सोलर सिस्टम पर सब्सिडी ना मिलने की वजह से काफी सारे लोग इस सोलर सिस्टम के बजाय ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में विश्वास रखते है। पर आपके इलाके में अगर बिजली कटौती की बहुत ही ज्यादा दिक्कत है तो आपके लिए ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि बैटरी लगवाने के लिए आप जो भी एक्स्ट्रा पैसे देते हो उसका लाभ भी आपको मिलता है। और यह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको लगभग 90,000 तक खर्चा आसकता है।
इसे भी जरूर पढ़िए: 1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
1 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से क्या क्या चल सकता है।
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से निचे बताये गए सभी उपकरण आसानी से चल सकते है।
- 4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
- टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
- 4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
- कूलर (200 Watt ) = 200 Watt
- मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
- रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
Frequently Asked Questions
1 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 90,000 रुपये हो सकती है।
जी नहीं, सरकार द्वारा ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम पर किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं मिलती। सब्सिडी मात्र ऑन ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर मिलती है।
1 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली बनेगी, वही हर महीने 120 से लेकर 150 यूनिट तक बिजली बनेगी।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।