1 Kw On Grid Solar System Price: जिस तेजी से सोलर सिस्टम का उपयोग बढ़ रहा है, उसी तेजी से हर कोई अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहता है। कुछ सालों पहले सोलर सिस्टम लगवाना काफी महंगा साबित होता था, पर सरकार द्वारा सोलर सिस्टम लगवाने पर जो सब्सिडी ऐलान की गयी है इससे हर कोई सोलर सिस्टम की और आकर्षित हो गया है, और अपने घर पर भी सोलर सिस्टम लगवाना चाहता है। अगर आप भी अपने घर पर एक सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो तो आपको इसकी कीमत के बारे में जरुरु बता होना चाहिए। इस लेख में हमने 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है (1 Kw On Grid Solar System Price) इसके बारे में डिटेल जानकारी दी है।
आपको तो पता ही होगा की सोलर सिस्टम के कुल 3 प्रकार है जिनमे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम शामिल है। और इन तीनो प्रकार के सोलर सिस्टम की कीमत एक दूसरों से अलग होती है। और आज हम मात्र 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में जानेंगे जैसे की इस सोलर सिस्टम में लगने वाले सोलर पैनल का क्या खर्चा आएगा, इन्वर्टर का क्या खर्चा आएगा और इस सोलर सिस्टम में लगने वाले उपकारों के लिए क्या खर्चा आएगा। इसके साथ हम यह भी जानेंगे की इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में क्या क्या चल सकता है।
1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है?
1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम उन लोगों को लगवाना चाहिए जिनके यहाँ बिजली जाने की किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, और जो लोग इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम का उपयोग मात्र अपने बजली बिल को कम करने के लिए करना चाहते है। 1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम मात्र उन्ही लोगों का लगवाना चाहिए जिन्हे प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली की जरुरत पड़ती है, इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आपको प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली प्राप्त होती है, जो की महीने में 120 से 150 यूनिट होती है।
1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से क्या क्या चल सकता है?
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से निचे बताये गए सभी उपकरण आसानी से चल सकते है।
- 4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
- टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
- 4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
- कूलर (200 Watt ) = 200 Watt
- मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
- रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है
1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत इन बातो पर निर्भर करती है की आप सोलर सिस्टम में उपयोग किये गए उपकरण किस ब्रांड के लगवाते हो। आपने जो सोलर पैनल इस्तेमाल किये है उसकी दक्षता क्या है। आप कौनसे राज्य से हो? इन सभी बातों से पता चलता है की सोलर सिस्टम की कीमत क्या होगी। पर अगर हम औसतन 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के कीमत की बात करे तो यह सोलर सिस्टम आपको लगभग 70,000 से 80,000 रुपयों का पड़ सकता है। और इस 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको केंद्र सरकार से 30,000 रुपयों की सब्सिडी भी मिलती है। और कुछ राज्यों में इस सोलर सिस्टम पर राज्य सरकार की और से भी कुछ सब्सिडी मिलती है।
Frequently Asked Questions
1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 70,000 से 80,000 रुपये हो सकती है।
1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर राज्य सरकार से 30,000 की सब्सिडी मिलती है।
1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली बनती है।
साथियों उम्मीद है की आपको 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है (1 Kw On Grid Solar System Price) इसके बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।