12 Volt Solar Battery Price​​​ | 12 वोल्ट सोलर बैटरी की कीमत

12 Volt Solar Battery Price: एक इनवर्टर के माध्यम से अगर आप अपने घरेलू उपकरणों जैसे बल्ब, पंखा, टीवी, आदि को चलाना चाहते हैं तो उसके लिए 12 वोल्ट की बैटरी उपयुक्त मानी जा सकती है। मार्केट में 12 वोल्ट की बैटरी अलग-अलग क्षमताओं के साथ आती है जैसे 24Ah, 100Ah, 150Ah, 200 Ah, 120 Ah, आदि। यदि आप अपनी घरेलू या दफ्तर की आवश्यकता के अनुसार 12 वोल्ट की बैटरी खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले अलग-अलग क्षमता वाली इन सभी बैटरी की कीमतों के साथ-साथ उनकी विशेषताओं को भी जानना उचित रहेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 12 Volt Solar Battery Price तथा इसके सभी वेरिएंट की विशेषताएं आदि के बारे में बताने जा रहे हैं ।

सोलर पैनल के माध्यम से चार्ज की जाने वाली 12 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग आमतौर पर लोग अपने घर दुकानों तथा अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति को बनाए रखने के लिए करते हैं। 12 वोल्ट की बैटरी की क्षमता को एम्पिअर घंटे में मापा जाता है और यह कई अलग-अलग क्षमताओं के साथ आती है। अलग-अलग कैपेसिटी की इन बैट्रींयों का विवरण नीचे दिया जा रहा है (Price Range अलग अलग ब्रांड के हिसाब से दी गयी है) –

12 Volt Solar Battery Price

CapacityPrice Range
12V 20Ah Solar Battery Priceलगभग 2500-3500 रूपए
12V 40Ah Solar Battery Priceलगभग 4700-6700 रूपए
12V 50Ah Solar Battery Priceलगभग 5000-12000 रूपए
12V 80Ah Solar Battery Priceलगभग 9000-14000 रूपए
12V 100Ah Solar Battery Priceलगभग 8899-17000 रूपए
12V 135Ah Solar Battery Priceलगभग 9000-21000 रूपए
12V 165Ah Solar Battery Priceलगभग 12500-25000 रूपए
12V 150Ah Solar Battery Priceलगभग 12500-21000 रूपए
12V 200Ah Solar Battery Priceलगभग 17400-29000 रूपए

ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में मिलने वाली 40Ah की सोलर बैटरी की कीमत टेबल में दी गई कीमतों से थोड़ा काम या ज्यादा हो सकती हैं ।

अलग-अलग क्षमता की इन सोलर बैटरी को चार्ज करने के लिए भी अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए ही आवश्यक है कि आप अपने सोलर पैनल की क्षमता के हिसाब से 12 वोल्ट की बैटरी का चयन करें।

Frequently Asked Questions

12V सोलर बैटरी की कीमत क्या है?

यदि आप लुमिनस की 12 वोल्ट 40Ah की ट्यूबलर सोलर बैटरी खरीदने हैं तो इसकी सामान्य कीमत लगभग ₹6000 से लेकर ₹8000 तक रहती है ।

12V की सोलर बैटरी कितने समय तक चलेगी?

यदि बैटरी का रखरखाव अच्छी तरह से किया जाता है तो इसका जीवन काल 5 से लेकर 15 साल तक हो सकता है।  

12 वोल्ट सोलर को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है?

यह सोलर पैनल का साइज, बैटरी की कैपेसिटी और सूर्य की रोशनी पर निर्भर करता है। लेकिन सामान्यत 5 से 8 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है।

100% फुल चार्ज 12 वोल्ट की बैटरी में कितने वोल्ट होने चाहिए?

यदि आपकी 12 वोल्ट की बैटरी फुल चार्ज है तो यह आमतौर पर 12.6 से 12.8 वोल्ट के बीच रहती है।  

सोलर बैटरी का पानी चेक कैसे करें?

पानी को चेक करने के लिए बैटरी से कनेक्ट सभी उपकरण को पहले बंद कर दें। उसके बाद प्रत्येक सेल में इलेक्ट्रोलाइट स्तर की जांच करें। अब न्यूनतम और अधिकतम स्तर को दर्शाने वाले इंडिकेटर के हिसाब से पानी की जांच करें । 

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *