2kw Solar Panel Price in Uttar Pradesh With Subsidy

2kw Solar Panel Price in Uttar Pradesh With Subsidy: उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी छोटे-छोटे परिवार, अपने घर या दूकान के लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना पसंद करते है, ऐसे में अगर आप भी अपने लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो आपको इसकी कीमत और सब्सिडी के बारे में जरूर पता होना चाहिए, और इस लेख में आपके इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लेकर जो भी सवाल है, उन सभी का पर्याप्त उत्तर मिलने वाल है। तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है उत्तर प्रदेश में सब्सिडी के साथ 2 किलोवट सोलर पैनल की क्या कीमत होती है।

WhatsApp Group Join Now

2 किलोवाट सोलर सिस्टम क्या होता है?

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम यानी इस 2 किलोवाट सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 2,000 वाट जितनी बिजली खपत करने की क्षमता होती है। आपको प्रतिदिन इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से 8 से 10 यूनिट बिजली प्राप्त होगी। जिसे लगवाकर एक छोटा परिवार आसानी से अपनी बिजली जरूरतों को पूरा कर सकता है।

2kw Solar Panel Price in Uttar Pradesh With Subsidy

इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे की सोलर पैनल का ब्रांड, इन्वर्टर, अन्य कम्पोनेंट का ब्रांड, और सोलर सिस्टम का प्रकार। पर यदि हम उत्तर प्रदेश में 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की औसतन कीमत की बात करे, तो यह 2 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपको ₹1,10,000 से ₹1,40,000 तक पढ़ सकता है।

CapacityPriceTotal SubsidyCost After Subsidy
1 kw₹70,000₹45,000₹25,000
2 kw₹1,30,000₹90,000₹40,000
3 kw₹1,80,000₹108,000₹72,000

Also Read: 1kw Solar Panel Price in Uttar Pradesh With Subsidy

WhatsApp Group Join Now

हालांकि सब्सिडी का लाभ मिलने के बाद यह कीमत आपको काफी कम लगने लगेगी, क्योकि आपको इस 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगवाने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से सब्सिडी का लाभ मिलता है, आइये आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी यह भी जान लेते है।

उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

CapacityCentral Gov Subsidy State Gov Subsidy Total Subsidy
1 kw₹30,000₹15,000₹45,000
2 kw₹60,000₹30,000₹90,000
3 kw and Above₹78,000₹30,000₹108,000

भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के चलते हर किसी को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। और इस योजना के चलते ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने वालों को सब्सिडी का अच्छा लाभ मिल रहा है, आप यदि 2 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो तो आपको केंद्र सरकार से 60,000 वही उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार से 30,000 की सब्सिडी मिलेगी, यानी आप अगर उत्तर प्रदेश के नागरिक हो तो आपको इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर कुल 90,000 की सब्सिडी मिलेगी।

2kW सोलर पैनल लगाने के फायदे

  • बिजली बिल में बचत: 2kW सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप पूरी तरह से अपने बिजली बिल को कम कर सकते हो, या इसे पूरी तरह से शुन्य कर सकते हो।
  • पर्यावरण के लिए बेहतर: सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और हरित ऊर्जा स्रोत है, जो पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाता है।
  • सरकारी सब्सिडी: 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको केंद्र सरकार द्वारा 60,000 जितनी राशि की सब्सिडी मिलती है।
  • लंबे समय तक फायदा: सोलर पैनल की लाइफ 25 साल तक होती है, जिससे आप लंबे समय तक बिजली की बचत कर सकते हैं, और अपने लाखो रुपये बचा सकते हो।

निष्कर्ष

WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश में आपको 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर ना सिर्फ सब्सिडी का लाभ मिलता है, बल्कि आपको लगभग ना की बराबर कीमत में यह सोलर सिस्टम मिल जाता है, और आने वाले कुछ सालों में आपकी लाखो रुपयों की बचत भी हो जाती है, इसके अलावा आप पर्यावरण की भी काफी मदत करते हो, जिससे आपका और समाज का भी फायदा होता है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *