3 Kilowatt Solar Panel Ki Kimat | 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या है?

3 Kilowatt Solar Panel Ki Kimat: भारत में बिजली की खपत काफी तेजी से बढ़ने लगी है, पर बढ़ते बिजली के दामों से हर कोई परेशान है। ऐसे में सरकार द्वारा सौर ऊर्जा का काफी प्रचार किया जा रहा है, क्योंकि यह ऊर्जा का एक ऐसा स्रोत है जो कभी खत्म नहीं होगा। आप इस सौर ऊर्जा से लाखों रुपयों की बचत भी कर सकते हैं, जिससे आपका भी फायदा होगा और पर्यावरण का भी।

WhatsApp Group Join Now

यदि आप भी सोलर पैनल का इस्तेमाल करके अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं, तो आपको सोलर पैनल सिस्टम जरूर लगवाना चाहिए। भारत में अधिकतर लोग 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना पसंद करते हैं, क्योंकि इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपने घर में लगभग सभी उपकरण चला सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा भी 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर सबसे अधिक सब्सिडी का लाभ मिलता है। आइए, इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि 3 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत क्या होती है।

3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या है?

यदि बात करें 3 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत की, तो यह इस बात पर निर्भर करती है कि सोलर पैनल किस प्रकार का है और आप किस कंपनी के सोलर पैनल्स का उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि बाजार में सोलर पैनल बनाने वाली सैकड़ों कंपनियां हैं, और हर कंपनी के सोलर पैनल्स की कीमतें एक-दूसरे से अलग होती हैं। भारत में सबसे अधिक उपयोग होने वाले सोलर पैनल जैसे कि टाटा, अडानी, वारी, लुमिनस और विक्रम आदि की कीमतें आपको जरूर पता होनी चाहिए। वहीं, यदि औसतन 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत लगभग ₹95,000 होती है। और सरकार द्वारा आपको 3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर 78,000 की सब्सिडी भी मिलती है।

3 Kilowatt Solar Panel Price List Table

BrandTotal Price (INR)Price per Watt (INR)
Tata Solar87,00029
Adani Solar69,00023
Waaree Solar66,00022
Luminous Solar84,00028
Vikram Solar72,00024

यह टेबल में बताई गयी जानकारी मात्र 3 किलोवाट के सोलर पैनल्स की है, आप यदि 3 किलोवाट का पूरा सोलर सिस्टम लगवाते हो, जिसमे सोलर पैनल्स के साथ सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और और भी मटेरियल आते है उसकी कीमत इससे अलग होती है, लगभग 1,80,000 के कीमत में आपका यह 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लग जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *