EMI पर सोलर पैनल कैसे ख़रीदे: अक्सर लोग बढ़ते बिजली के दाम को लेकर परेशान रहते हैं, और हर महीने जब उनके हाथ में बिजली का बिल आता है, तो वे कुछ दिनों के लिए इस तनाव में रहते हैं कि इतना बिजली बिल कैसे आ रहा है, और इस बिजली बिल को कम कैसे किया जाए। इस बढ़ते बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है सोलर पैनल। पर जब भी कोई सोलर पैनल लगवाने की सोचता है, तो उसकी कीमत के बारे में जानते ही सोलर पैनल लगवाने का निर्णय बदल देता है।और अगर आप भी यही सोचते हैं कि सोलर पैनल लगवाना बहुत महंगा होता है, तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं, क्योंकि जिस तरह हमें अन्य चीजें खरीदने के लिए EMI का विकल्प मिलता है, उसी तरह सोलर पैनल लगवाने के लिए भी आपके सामने कई तरह के EMI के विकल्प उपलब्ध हैं। EMI से सोलर पैनल लगवाना आपके लिए एक फायदे की डील साबित हो सकता है। आइए इस लेख में और आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि EMI पर सोलर पैनल कैसे खरीदना चाहिए, सोलर पैनल EMI से खरीदने की प्रक्रिया क्या है, और इसके फायदे क्या हैं।
EMI पर सोलर पैनल खरदीने से आपको बहोत से फायदे देखने को मिल सकते है। निचे हमने सोलर पैनल खरीदने के कुछ फायदे बताये है,इसे जरूर पढ़ना।
EMI पर सोलर पैनल खरीदने के फायदे
- अगर आपने EMI पर सोलर पैनल खरेदी किया तो आपको एक साथ ही पूरी रकम खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली से आप घर के लिए लगने वाली बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और बिजली की बिलों से भी मुक्ति पा सकते हैं।
- अगर आप EMI की मदत से सोलर पैनल लगाते हो, तो जो राशि आप हर महीने बिजली बिल भरने में लगाते हो लगभग वही राशि आपको सोलर पैनल का EMI भरने के लिए लगानी होगी, और बस कुछ ही सालों में आपका EMI भी पूरी तरह से क्लिअर हो जाएगा, और आने वाले समय में आपको बिजली बिल से पूरी तरह से छुटकारा मिलेगा।
- सोलर ऊर्जा एक स्वच्छ और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का एक सही ऊर्जा स्रोत है, तो सोलर पैनल लगवाने से आप पर्यावरण के लीये बहोत बड़ा योगदान दे सकते हैं।
- कई राज्यों में सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी मिलती है।
यह EMI पर सोलर पैनल खरीदने के फायदे जानने के बाद आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे होंगे,तो EMI पर सोलर पैनल खरीदने के अन्य तरीके होते है।आइये जान लीजिये की EMI पर सोलर पैनल खरीदने के लिए कौनसे तरीके है और उसकी प्रोसेस क्या है।
- सोलर डीलर से बात करके
यदि आप EMI पर सोलर पैनल खरीदना चाहते हो तो सबसे पहले आप आपके नजदीक वाले सोलर डीलर से संपर्क कीजिये।अगर आप सोलर डीलर से सोलर पैनल खरीदने के लिए EMI लेना चाहते हो तो आपको विक्रेता द्वारा मांगे गए आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है। सोलर डीलर से EMI के संबंधी सभी नियमों की जानकारी करें ताकि आपको EMI का कितना ब्याज देना पड़ेगा इसके बारे में पता चलेगा।
- ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल
आज के ज़माने में ऑनलाइन शॉपिंग सबके लिए आसान तरीका हुआ है। तो आप भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़ॉन,फ्लिपकार्ट से सोलर पैनल की खरेदी कर सकते हो और ऑनलाइन सोलर पैनल ख़रीदने से आप EMI का भी लाभ उठा सकते हो।ऑनलाइन EMI पर सोलर सिस्टम कैसे खरीदते है इसकी प्रक्रिया हम निचे देखते है।
- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे की अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट को ओपन करें
- ऍप ओपन करने के बाद आपको कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए वो सर्च बार में जाके सर्च कीजिये।
- EMI के विकल्प पर क्लिक करके उस से जुडी जानकारी (जमा करने का समय और ब्याज दर कितना रहेगा) प्राप्त करें।
- अब आप क्रेडिट कार्ड के सामने वाले बैंक पर क्लिक करें।
- अब पूरी जानकारी को विस्तार से जान लीजिये और वापस पिछले पेज में आऐं।
- अभी जो सोलर पैनल खरीदना है उसको सीलेक्ट करके निचे Buy Now पर क्लिक करें।
- पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें। और अधिक जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा,उसे ऍप पे जाके उधर OTP के बॉक्स में डालिये।इस प्रकार आप घर बैठे EMI पर सोलर पैनल आर्डर कर सकते है।
- बैंक और क्रेडिट कार्ड से
कुछ ऐसी बैंक भी सोलर पैनल खरीदने के लिए लोन की सुविधा देती है, तो आप आपने नजदीक बैंक में संपर्क करके उसकी प्रक्रिया की जानकारी लेके इसका भी उपयोग कर सकते हो।और यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड हो तो आप इसकी भी मदत लेके EMI पर सोलर पैनल खरीद सकते हो।जितना क्रेडिट कार्ड में बैलेंस है उस आधार पे आप सोलर पैनल खरीद सकते है,जिसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से स्वयं ही जितना आपने भुगतान फिक्स किया है उतनिहि राशि कटती रहेगी।
Frequently Asked Questions
हा जरूर, आप EMI पर आसानीसे सोलर पैनल खरीद सकते है।
EMI के अवधि आपके जरुरत और आप कौनसी योजना से EMI ले रहे हो उस के आधार पर EMI की अवधि निर्भर होती है।आमतौर पर 6 महीने से लेकर 2 साल तक इसकी अवधि होती है।
EMI पर ब्याज दरें आपके क्रेडिट कार्ड के स्कोर रेट और योजनाए पर निर्भर होती है।
कुछ योजनाओं में डाउन पेमेंट को आवश्यकता होती है और कुछ बिना डाउन पेमेंट के भी होते है।
निष्कर्ष
सोलर पैनल को EMI पर खरीदना एक अच्छा विकप्ल है क्योंकि एक ही बार में पूरा पेमेंट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।लेकिन अगर आपने EMI पे सोलर पैनल लगवाया तो उसके बहोतसे फायदे आपको देखने मिलेंगे और सोलर पैनल खरीदने के कुछ तरीके भी होते है। उस तरीको को आजमाके आप EMI पर आसानीसे सोलर पैनल खरीद सकते हैं।इस लेख में हमने EMI पे सोलर पैनल खरीदने के फायदे, तरीको के बारे में और उसकी प्रोसेस के बारे में बताया है।
साथियो उम्मीद है EMI पर कैसे ख़रीदे सोलर पैनल इस विषय में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।
25 kilowatt solar panel lagwane ke liye kin kin chijon ki avashyakta hai kripya pura detail bhejne ki kripa Karen