200 Watt Solar Panel Price | जानिए 200 वाट के सोलर पैनल की कीमत

200 Watt Solar Panel Price: भारत में तेजी से सोलर पैनल की डिमांड बढ़ रही है। और छोटे छोटे गांव से लेकर शहरों में सोलर पैनल का उपयोग और प्रचार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आपको भी सोलर पैनल की क्या कीमत चल रही है, सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिल रही है। और सोलर पैनल से जुडी और भी कई सारे बाते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। क्योंकि सोलर पैनल ही भारत का भविष्य है। काफी सारे लोगों को सोलर पैनल से जुड़ा एक सवाल अक्सर होता है की 200 वाट के सोलर पैनल की कीमत (200 watt solar panel price) क्या होती है। अगर आपका भी इसीको लेकर सवाल है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना क्योंकि इस लेख में हम आसान सी भाषा में आपको 200 वाट के सोलर पैनल की से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है, और 200 वाट के कुछ ब्रांड्स के कीमत की तुलना भी करके बताने वाले है। 

200 वाट के सोलर पैनल की कीमत (200 Watt Solar Panel Price)

200 वाट के सोलर पैनल के कीमत की अगर बात करे तो इसकी कीमत फिक्स नहीं होती। इन सोलर पैनल की कीमत आप किस कंपनी का सोलर पैनल खरीद रहे हो, उसकी गुणवत्ता क्या है। और उस सोलर पैनल को किस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके बनाया है। इन सभी चीजों पर निर्भर करती है। पर अगर आपको इसकी कीमत की रेंज बताये तो 200 वाट के सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹6,000 से लेकर ₹12,000 के बिच होती है। आइये हम अलग अलग ब्रांड्स के 200 वाट के सोलर पैनल की कीमत के जरिये इसे और अच्छे से जानते है। 

BrandPriceprice per watt
TATA₹8,000 to ₹10,000₹40 to ₹50
Adani₹5,800 to ₹6,000₹28 to ₹30
Waaree ₹7,000 to ₹9,000₹35 to ₹45
UTL₹6,500 to ₹7,000₹33 to ₹35
Vikram Solar₹6,000 to ₹7,000₹30 to ₹35

200 वाट सोलर पैनल के प्रकार और एफिशिएंसी

सोलर पैनल के 3 प्रकार है जो मार्किट में तेजी से चल रहे है। पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफसीएल सोलर पैनल। इनमे से हर एक प्रकार की कीमत और एफिशिएंसी अलग होती है। और इसकी एफिशिएंसी के अनुसार ही इन सोलर पैनल की कीमत तय की जाती है। आइये इन तीनों सोलर पैनल के प्रकारों में क्या फरक होते है यह जान लेते है।

पॉलीक्रिस्टलाइनमोनोक्रिस्टलाइनबाइफेशियल
17% की एफिशिएंसी19% की एफिशिएंसी22% की एफिशिएंसी
नीले रंग का होता हैकाले रंग का होता हैकाले रंग का होता है
कम रौशनी में कम कार्यबादल आने पर भी बेहतर कार्यबादल आने पर भी बेहतर कार्य
कीमत में सबसे सस्ताकीमत में थोड़ा महँगाकीमत में सबसे महंगा
अधिक रूफटॉप स्पेस की जरुरतकम रूफटॉप स्पेस की जरुरतसबसे कम रूफटॉप स्पेस की जरुरत

आप अगर 200 वाट का सोलर पैनल खरदीने की सोच रहे हो तो इनकी कीमत उस सोलर पैनल के, प्रकार, ब्रांड और सोलर पैनल की एफिशिएंसी क्या है, इन सभी बातों पर निर्भर करती है। आप अगर अच्छे एफिशिएंसी वाला सोलर पैनल खरीदते हो तो इसकी कीमत भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा होगी।

इसे भी जरूर पढ़िए: 500 वॉट सोलर पैनल की कीमत क्या है?

Frequently Asked Questions

200 वाट के सोलर पैनल की कीमत क्या होती है?

200 वाट के सोलर पैनल की कीमत उसके प्रकार, ब्रांड और एफिशिएंसी पर निर्भर करती है, पर आमतौर पर भारत में 200 वाट के सोलर पैनल की कीमत ₹6,000 से लेकर ₹12,000 के बिच होती है।

200 वाट का सोलर पैनल कहा खरीद सकते है?

200 वाट का सोलर पैनल खरीदने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हो या आप आपके आसपास के किसी डीलर के दूकान पर जाकर इसे खरीद सकते हो।

तो साथियों उम्मीद है की आप 200 वाट के सोलर पैनल की कीमत (200 Watt Solar Panel Price) क्या होती है इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *