10 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है? पूरी जानकारी

बड़े-बड़े बंगलो वाले आमिर लोग भी बिजली के बढ़ती महंगाई से काफी परेशान हो रहे है। इस बढ़ते बिजली के दाम से लगभग हर कोई परेशान चल रहा है, छोटे छोटे गांव से लेकर बड़े बड़े शहरों के लोग इस बिजली की महंगाई से तंग आचुके है, वही कुछ ऐसे भी लोग है जिन्होंने इस मुसीबत को सोलर पैनल लगवाकर जड़ से उठाकर फेंक दिया है। भारत सरकार भी हर किसी के घर सोलर पैनल लगने चाहिए इसीलिए सोलर पैनल लगवाने पर विभिन्न तरह की सब्सिडी योजनाए लेकर आयी है। ऐसे आप भी अगर एक 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, और इस 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी मिलेगी इसके बारे में जानना चाहते हो, तो आजके इस लेख में हमने 10 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है? इसके बारे में डिटेल जानकारी बताई है।

इस लेख में 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम से जुडी यह जानकारी जानकार आप भी अपना खुदका डिसीजन लेने पर मजबूर हो जाओगे। तो देर किस बात की, चलिए इस लेख को शुरू करते है और जानते है इस 10 किलोवाट के सोलर पैनल की सब्सिडी की पूरी जानकरी।

क्या है सोलर पैनल सब्सिडी योजना?

भारत सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा का लाभ हर किसीको मिलने चाहिए, इसीलिए तरह तरह की सोलर पैनल से जुडी सब्सिडियों की घोषणा की है, जिसमे किसानों के लिए, घर में काम करने वाली बहनों के लिए काफी लंबे समय से इन सब्सिडी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पर बस पिछले कुछ ही महीनों पहिले भारत सरकार ने सोलर रूफ टॉप योजना की घोषण की जिसके जरिये भारत का हर एक व्यक्ति इस सोलर सिस्टम का लाभ उठा सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। आपको इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने पर भारी मात्रा में छूट मिलती है। आइये जानते है इस योजना के तहत 10 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है।

10 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

साथियों सोलर रूफटॉप योजना के तहत आप अगर 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हो तो आपको केंद्र सरकार द्वारा ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है। और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस इसी योजना के तहत आपको राज्य सरकार से भी ₹30,000 की सब्सिडी का लाभ होता है। भारत सरकार द्वारा 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम लगवाने पर कुछ इस तरह सब्सिडी मिलती है।

Solar System Range in KWCentral Gov Subsidy
1 KW₹30,000
2 KW₹60,000
3 KW₹78,000
4 KW₹78,000
5 KW₹78,000
6 KW₹78,000
7 KW₹78,000
8 KW₹78,000
9 KW₹78,000
10 KW₹78,000

केंद्र सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप योजने में आपको 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम लगवाने पर ₹78,000 की ही सब्सिडी मिलेगी। पर कुछ राज्य सरकारों द्वारा इसी योजना में कुछ राशि जोड़ने के बाद और भी ज्यादा सब्सिडी का लाभ आपको मिल सकता है। आइये हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपको कुल सब्सिडी की कितनी राशि मिल सकती है, इसके बारे में जानते है।

Solar System Range in KWCentral Gov SubsidyUP Gov SubsidyTotal Subsidy
1 KW₹30,000₹15,000₹45,000
2 KW₹60,000₹30,000₹90,000
3 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000
4 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000
5 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000
6 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000
7 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000
8 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000
9 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000
10 KW₹78,000₹30,000₹1,08,000

यह 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने से पहिले आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आप किस तरह का सोलर सिस्टम लगवा रहे हो, क्योकि सोलर सिस्टम में कुल 3 प्रकार होते है जिनमे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर ही सब्सिडी की राशि मिलती है। आप अगर 10 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो आपको किसी भी तरह से सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

इसे भी जरूर पढ़िए: 10 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

साथियों उम्मीद है की आप जान गए होंगे 10 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *