4 Kw Off Grid Solar System Price | 4 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

4 Kw Off Grid Solar System Price: काफी लोग अपने घरों में सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर बिजली बिल को पूरी तरह से कम करना चाहते हैं, वहीं भारत में कुछ छोटे-छोटे गांव भी हैं, जहां आज भी बिजली की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे सभी क्षेत्रों के लिए सबसे बेहतरीन समाधान है ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम। आप अपने घर में यह ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान तुरंत कर सकते हैं।

जिन लोगों को बिजली कटौती की समस्या है, या फिर ऐसे क्षेत्र जहां बिजली की सुविधा ही नहीं है, उन सभी के लिए ही हमने आज यह लेख तैयार किया है। इस लेख में हम 4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में बात करने वाले हैं। तो आइए, इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम से जुड़ी पूरी जानकारी।

क्या होता है ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम?

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम एक ऐसा सोलर सिस्टम होता है, जो किसी भी तरह आपके इलाके के सरकारी बिजली ग्रिड से कनेक्ट नहीं होता। सोलर पैनल्स से जो भी बिजली बनती है, वह बैटरी में स्टोर की जाती है। यह ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम खासकर उन जगहों पर इस्तेमाल होता है, जहां बिजली की बहुत ज्यादा कटौती होती है, या फिर बिजली की सुविधा ही मौजूद नहीं होती। इस ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी। आइए, इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे।

अगर हम बात करें ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदों की, तो इसके बहुत सारे फायदे हैं, जिनके बारे में हमने अपने एक लेख में बताया है। उसकी जानकारी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं। अब हम इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में जान लेते हैं, जो आपको जरूर पता होने चाहिए:

  • ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर आपको बिजली बिल से पूरी तरह छुटकारा मिलेगा।
  • आप अपनी खुद की बिजली बना सकते हैं, आपको किसी पर भी निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, आपको हमेशा बिजली मिलती रहेगी, बस आपके यहां पर्याप्त धूप होनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़िए: ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के नुकसान

  • ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपको सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता।
  • ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की तुलना में अधिक होती है, क्योंकि इसमें बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है।

तो ये थे ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के कुछ प्रमुख फायदे और नुकसान। आइए, जानते हैं 4 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है।

4 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

4 किलोवाट यानी 4,000 वाट, जिसमें आपको प्रतिदिन 4,000 वाट जितनी बिजली खपत करने की सुविधा मिलती है। इस 4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 16 से 20 यूनिट बिजली उत्पन्न होती है। अगर आपको प्रतिदिन 16 से 20 यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है, तो आप यह 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इस सोलर सिस्टम से बड़े परिवार और छोटे-छोटे दुकानों का काम आसानी से चल सकता है।

4 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत पूरी तरह से पैनल्स, बैटरी और इन्वर्टर जैसे उपकरणों के ब्रांड पर निर्भर करती है। मार्केट में सैकड़ों कंपनियां हैं, जो सोलर पैनल सिस्टम बेचती हैं, और हर किसी की कीमत में काफी फर्क होता है। वहीं, अगर हम इस 4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की औसत कीमत की बात करें, तो यह सोलर सिस्टम आपको लगभग ₹2,80,000 से ₹3,00,000 के बीच मिल सकता है।

पर्टिकुलरडिस्क्रिप्शन
सोलर सिस्टम कैपेसिटी4 किलोवाट
सोलर पैनल540 kWp
सोलर पैनल की संख्या8
सोलर पैनल टाइपMono/Poly
एफिशिएंसीUp to 19%
वारंटी25 साल
सोलर इन्वर्टर4kVA
इन्वर्टर टाइपऑन -ग्रिड सोलर इन्वर्टर
सोलर बैटरी4 बैटरी
MC4 कनेक्टर2 पेयर्स
DC केबल40 मीटर
AC केबल30 मीटर
स्पेस रिक्वायर्ड300 sq feet
कुल खर्चा₹2,80,000

इस 4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता, लेकिन यह सोलर सिस्टम लगवाना आपके लिए काफी फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है, क्योंकि आप इसे लगवाकर भविष्य में अपने लाखों रुपये बचा सकते हैं।

निष्कर्ष:

इस 4 किलोवाट के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत शुरुआत में तो आपको काफी ज्यादा लगेगी, लेकिन अगर आप इसका पूरा हिसाब लगाते हैं, तो आपके लिए यह एक काफी फायदेमंद डील साबित होगी।

Frequently Asked Questions

4 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है?

4 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में आपको लगभग ₹2,80,000 का खर्चा आएगा।

क्या 4 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलती है?

किसी भी तरह के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *