Exide Solar Panel Price List: एक्साइड सोलर पैनल्स की कीमत

आज के समय में सोलर पैनल का उपयोग काफी तेजी से बढ़ने लगा है, सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर ना सिर्फ आपके पैसे की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण को भी इसका काफी लाभ होगा, और सरकार चाहती भी है की हर किसीके घर सोलर पैनल लगाए जाए, जिसके चलते सोलर सब्सिडी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है, और सोलर पैनल्स की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ने लगी है, और इस बढ़ते डिमांड को देखकर काफी सारी कंपनिया अपने खुद के सोलर पैनल्स बना रही है, और सभी कंपनिया कम से कम दाम में अच्छे क्वालिटी के सोलर पैनल्स बनाना चाहती है।

इन्ही सभी सोलर कंपनियों में से एक कंपनी है “एक्साइड” जो ख़ास करके अपनी बेस्ट क्वालिटी की बैटरियों के लिए जानी जाती है, पिछले कुछ सालों से एक्साइड कंपनी खुदके सोलर पैनल्स बना रही है, जो लोगों द्वारा काफी पसंद किये जा रहे है। यदि आप भी एक्साइड कंपनी के सोलर पैनल्स लगवाने के बारे में सोच रहे हो तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए, क्योकि इस लेख में एक्साइड सोलर पैनल्स की कीमत (Exide Solar Panel Price List) से जुडी पूरी जानकरी आपको मिलने वाली है।

एक्साइड सोलर पैनल क्यों चुनें?

एक्साइड कंपनी के सोलर पैनल्स उच्च गुणवत्ता और उच्च दक्षता के लिए जाने जाते है, ये सोलर पैनल्स लंबे समय तक यानी 25 सालों तक अच्छी दक्षता से चलते है। एक्साइड कंपनी सोलर पैनल्स के साथ इन्वर्टर और बैटरी भी बनाती है, जिसके कारण आपको सोलर सिस्टम में लगने वाला पूरा मटेरियल एक ही ब्रांड का मिलेगा। एक्साइड कंपनी पॉलीक्रीस्टलाइन और मोनोक्रीस्टलाइन इन दोनों तरह के सोलर पैनल्स बनाती है, जो 40 वाट से लेकर 400 वाट तक के सोलर पैनल्स होते है। आइये एक्साइड सोलर पैनल्स की कीमत के बारे में पूरी जानकारी लेते है।

एक्साइड सोलर पैनल्स की कीमत (Exide Solar Panel Price List)

एक्साइड कंपनी पॉलीक्रीस्टलाइन और मोनोक्रीस्टलाइन इन दोनों तरह के सोलर पैनल्स बनाती है, जिनमे इन पैनल्स की ऊर्जा निर्माण करने की दक्षता इस बात पर निर्भर करती है की सोलर पैनल कितने वाट का है, और कौनसे प्रकार का है, पहिले तो हम इनके पॉलीक्रीस्टलाइन सोलर पैनल्स की क्षमता और कीमत प्रति वाट के बारे में जान लेते है, तो इन सोलर पैनल्स की कीमत कुछ इस तरह होती है।

एक्साइड कंपनी के पॉलीक्रीस्टलाइन सोलर पैनल में 36 से 72 सेल होते है, जो 40 वाट से लेकर 335 वाट के बिच आते है।

वही अगर एक्साइड कंपनी के मोनोक्रीस्टलाइन सोलर पैनल्स की बात की जाए तो यह सोलर पेनल्स पॉलीक्रीस्टलाइन सोलर पैनल्स से अधिक दक्षता प्रदान करते है। और इनकी कीमत भी अधिक होती है। एक्साइड कंपनी के मोनोक्रीस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत कुछ इस तरह होती है।

यह थी एक्साइड सोलर पैनल्स की कीमत (Exide Solar Panel Price List) से जुडी पूरी जानकारी, उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Also Read: TATA Solar Panel Price List

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *