On Grid and Off Grid सोलर सिस्टम क्या होता है?

दोस्तों, समय के साथ लोगों के बीच सौर ऊर्जा की जागरूकता काफी तेज़ी से बढ़ रही है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक, कई सारी योजनाएं चला रही हैं, जिनके अंतर्गत सौर ऊर्जा के बारे में काफी जानकारी मिलती है और इसे घर में लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। ऐसे में, सौर ऊर्जा के प्रमुख दो प्रकार होते हैं, जिनका इस्तेमाल लोग अधिकतर करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

इस लेख में, हम आपको सौर ऊर्जा के दो प्रमुख प्रकार, on grid solar system और off grid solar system के बारे में बताने वाले हैं। यदि आप भी इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं या इनके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें। इस लेख में, हमने इन दोनों सोलर सिस्टम से जुड़ी सारी बातों को विस्तार से बताया है। यदि आप भी What is On Grid and Off Grid Solar System के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

On Grid Solar System क्या है?

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को दो और नामों से भी जाना जाता है, जैसे कि ग्रिड कनेक्टेड या ग्रिड टाइड सोलर सिस्टम। इस सिस्टम में, सूर्य की ऊर्जा को बिजली में बदला जाता है, और यह सीधे पावर ग्रिड से जुड़ा होता है। इसमें इनवर्टर, विद्युत केबल, फोटोवोल्टिक पैनल, और ग्रिड कनेक्शन का उपयोग होता है।

WhatsApp Group Join Now

जब भी आवश्यकता होती है, तो ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से सोलर पैनलों से अतिरिक्त बिजली ली जा सकती है, क्योंकि यह सीधे यूटिलिटी ग्रिड से जुड़ा होता है। इससे उपभोक्ताओं को अपनी बिजली खुद से उत्पन्न करने की अनुमति मिलती है। यह सिस्टम ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के विपरीत काम करता है, जो सौर ऊर्जा के भंडारण पर निर्भर होता है।

On Grid Solar System काम कैसे करता है?

सौर मॉड्यूल सूर्य की किरणों को बिजली में बदलता है। सबसे पहले यह करंट को डायरेक्ट करंट (DC) में बदलता है। फिर, एक सौर इन्वर्टर इस DC को घरेलू बिजली के लिए Alternating current (AC) में बदलता है। इस बिजली को ग्रिड में भेजा जाता है, जहां वह उपभोक्ताओं के उपकरणों को चलाने के लिए इस्तेमाल होती है। एक महत्वपूर्ण उपकरण है नेट मीटर, जो ग्रिड से आई ऊर्जा और उपयोग की गई ऊर्जा दोनों को मापता है। हर महीने के अंत में, इसका बैलेंस निकाला जाता है और उपभोक्ता को एक बिल दिया जाता है।

On Grid Solar System लगवाने की कीमत।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत के बारे में अगर बात कि जाए तो अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 70,000 रुपए तक होती है। वही ज्यादा किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर इसकी कीमत बढ़ते जाती है। अगर आप 10 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इसकी कीमत 4.5 लाख रुपए के आसपास होती है। 

WhatsApp Group Join Now
ऑन ग्रिड सोलर मॉडलकीमतकीमत प्रति वाट
1kW सोलर सिस्टम66,999 रूपये66.99 रु
2kW सोलर सिस्टम90,990 रूपये45.50 रु
3kW सोलर सिस्टम1,55,482 रूपये51.83 रु
5kW सोलर सिस्टम2,32,264 रूपये46.45 रु
8kW सोलर सिस्टम3,79,649 रूपये47.45 रु
10kW सोलर सिस्टम4,37,480 रूपये43.74 रु

Off Grid Solar System क्या होता है?

यह एक प्रकार का सोलर सिस्टम है जिसमें सौर पैनल डीसी ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। इससे आप डीसी उपकरणों को चला सकते हैं, जैसे कि फैन या बिजली के लाइट्स। इसके लिए आपको बैटरी, इन्वर्टर और सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता नहीं होती है। लोग आमतौर पर ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम को पसंद करते हैं, क्योंकि इससे वे अपने डीसी उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं। सिस्टम का आकार बड़ा होने पर आपको ज्यादा समय तक बैकअप मिलता है।

Off Grid Solar System काम कैसे करता है?

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए हमें सोलर इनवर्टर, सोलर पैनल और बैटरी की जरूरत पड़ती है। दिन के वक्त सोलर पैनल द्वारा बनी बिजली को चलाने के लिए हमें इनवर्टर का इस्तेमाल करना होता है और बची हुई बिजली का इस्तेमाल करके हम बैटरी को चार्ज करते हैं। इसके बाद, रात के समय में, हम बैटरी से बनी ऊर्जा का उपयोग करके बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पूरी तरीके से सोलर और बैटरी पर आधारित होता है। 

अगर बिजली नहीं है तो भी ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम इनवर्टर और बैटरी की मदद से बिजली प्रदान करता है। आपके पास जीतनी बड़ी बटेरी या इन्वर्टर होगा उतने ही ज्यादा समय तक बैकअप मिलेगा। पर अगर आप छोटे सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करते हो, तो बिजली का उपयोग होता है, और दिन के समय ही बिजली और बैटरी में इकट्ठा हुई ऊर्जा का उपयोग हो सकता है, जिससे रात के समय में बैकअप की समस्या आ सकती है।

WhatsApp Group Join Now

Off Grid Solar System लगवाने की कीमत।

जब कोई भी व्यक्ति सोलर सिस्टम को लगवाने की सोचता है, तो उसे एक बार निवेश करना पड़ता है। सोलर सिस्टम को लगवाने के बाद, इसके रखरखाव में काफी कम खर्चा आता है। लेकिन सोलर सिस्टम को लगवाने से पहले, आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में जानना चाहिए। घर में इस्तेमाल होने वाले ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 69000 रुपये से शुरू होती है। इस दर में आपको सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर इनवर्टर, और स्ट्रक्चर के साथ पूरा सोलर सिस्टम मिलता है। इसके अलावा अगर आप इसके कीमत के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो हमने ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के कीमतों के बारे में नीचे बताया है:-

सोलर सिस्टम मॉडलकीमत
1 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य (12 V)69,699/- रूपये
1 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य (24 V)83,199/- रूपये
2 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य1,61,399/- रूपये
3 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य2,07,499/- रूपये
5 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य3,52,199/- रूपये
6 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य4,45,256/- रूपये
7.5 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य5,17,999/- रूपये
10 kW सोलर सिस्टम मूल्‍य6,41,099/- रूपये

Frequently Asked Questions

  • कौन सा सोलर सिस्टम करंट को डायरेक्ट करंट में बदलता है?

    ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम करंट को डायरेक्ट करंट में बदलता है।

  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है?

    ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।

  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ज्यादा महंगा होता है या ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम?

    ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से ज्यादा महंगा ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम होता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको What is On Grid and Off Grid Solar System के बारे में विस्तार से बताया है। दोस्तों सोलर सिस्टम लगवाने का मं अब अधिकतर लोग बना रहे हैं, ऐसे में हमें सोलर सिस्टम के प्रकार के बारे में जरूर जानना चाहिए। इस लेख में हमने सोलर सिस्टम के दो प्रकार के बारे में बताया है जिसका नाम ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम है। अगर आप इन दोनों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आप को पसंद आया होगा इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *