गर्मियों के दिनों में लोग भारी गर्मी के परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अपने घर पर ऐसी या कूलर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करते है। लेकिन ऐसी का बजट काफी ज्यादा होने के कारण एक आम आदमी यही सोचता है की फिलहाल के लिए तो कूलर खरीद लेता है, एसी खरीदने का प्लान कभी बाद में बना लेता हूँ। पर असली समस्या तब आती है, जब कूलर चलाने के बाद हम अपने बिजली बिल को चेक करते है। कूलर के इस्तेमाल से भी बिजली बिल काफी बढ़ जाता है।
यदि आपने भी इस तरह की समस्या का सामना किया है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना। क्योकि आजके इस लेख में हम सोलर पैनल सिस्टम के जरिये कूलर चलाने के बाद आपका बिजली बिल कितना बढ़ेगा इसके बारे में बात करने वाले है, यानी कूलर चलाने के लिए आपको कितने वाट सोलर पैनल सिस्टम की जरुरत पड़ेगी।
कूलर की बिजली खपत (Power Consumption of Cooler)
कूलर अलग-अलग साइज और डिजाइन में आते हैं। आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होने वाले कूलर की बिजली खपत 100 वाट से लेकर 300 वाट तक होती है। यदि आप पहिले से ही कूलर का इस्तेमाल कर रहे हो तो आप कूलर के स्टीकर से इसका पता लगा सकते हो की कूलर कितने वाट तक की बिजली खपत कर सकता है, और आप यदि सोलर पैनल सिस्टम की रेक्विरेमेंट के बारे मे जानना चाहते हो तो आप Solar Panel Calculator की मदत से आप इसका पता लगा सकते हो।
निचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जिससे आपको यह पता लग सकता है की कूलर कितने वाट बिजली खपत करता है।
- कूलर टाइप बिजली खपत (Watt में)
- छोटा टेबल कूलर 100W – 150W
- मीडियम कूलर (डेजर्ट कूलर) 200W – 250W
- बड़ा इंडस्ट्रियल कूलर 300W – 400W
- कुल यूनिट = 250W × 8 घंटे = 2000 वाट-घंटे = 2 यूनिट प्रतिदिन
कूलर के लिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए?
अगर आप 2 यूनिट प्रतिदिन की खपत करने वाला सोलर कूलर लगाते हो तो आपको इसके लिए 250 वाट के सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी। आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर ऐसे 2 कूलर और कुछ टीवी, फैन जैसे अन्य उपकरण भी चला सकते हो।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।