क्या आप किश्तों में सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हो?

आजकल बिजली बिल के बढ़ते दामों से लगभग हर कोई परेशान है, और इस परेशानी के हल पर सबसे बेहतरीन विकल्प है सोलर पैनल सिस्टम। सोलर पैनल सिस्टम से मिलने वाले लाभों को देखते हुए, हर कोई चाहता है की उसके घर पर भी सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाए, क्योकि सोलर पैनल सिस्टम यह एक ऐसा विकल्प है जिससे आपको बिजली बील की कटौती और सब्सिडी जैसे लाभ मिलते है, वही पर्यावरण के लिए भी यह काफी फायदेमंद होते है। और अब सोलर पैनल सिस्टम लगवाना काफी आसान भी हो गया है, क्योकि आपके पास EMI जैसा विकल्प भी मौजूद है।

WhatsApp Group Join Now

आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है, और जानते है की क्या आप भी किश्तों पर यानी EMI पर सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हो या नहीं।

क्या होता है Solar Panel EMI?

जिस तरह आप किसी भी महँगी वस्तु जैसे की घर, गाडी, या महंगे मोबाइल फ़ोन खरीदने की सोचते हो, तब हम हमेशा अक्सर इन चीजों को किश्तों पर लेते है, जिसमे हमें कुछ शुरुवाती डाउन पेमेंट देना होता है, और बची हुई राशि हम हर महीने किश्तों के रूप में भरते है। उसी तरह आप यदि सोलर पैनल सिस्टम खरीदने की सोच रहे हो तो आप यह सोलर पैनल सिस्टम भी किश्तों के रूप में यानी EMI पर खरीद सकते हो।

किश्तों में सोलर पैनल लगवाने के फायदे

किश्तों पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से, आपकी पूरी राशि एक साथ देने की झंझट ख़त्म हो जाती है।
सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद आपके बिजली बिल में कटौती आती है, और वही राशि आप इसके EMI को चुकाने में लगा सकते हो।
सोलर पैनल्स की लगभग 25 साल की वारंटी होती है, यानी आप कुछ साल EMI भरने के बाद आने वाले कई सालों तक बिलकुल मुफ्त में बिजली का उपयोग करोगे।

WhatsApp Group Join Now

कैसे लगा सकते है किश्तों पर सोलर पैनल सिस्टम?

किश्तों पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के आपके पास कुछ विकल्प मौजूद होते है, जैसे की क्रेडिट कार्ड, बजाज फिनसर्व, और होम क्रेडिट/ लोन। आप यदि क्रेडिट कार्ड के जरिये सोलर पैनल सिस्टम लगाने की सोच रहे हो तो आपको कमपनी द्वारा किस क्रेडिट कार्ड पर सोलर पैनल सिस्टम आप किस्तों पर ले सकते हो इसकी जानकारी होनी चाहिए, इसके आलावा यदि आपके पास बजाज फिनसर्व का कार्ड है, तो इससे भी आप सोलर पैनल सिस्टम EMI पर खरीद सकते हो। यदि आपके पास यह दोनों विकल्प नहीं है तो आपके पास आखिरी विकल्प बचता है होम क्रेडिट/ लोन का। इसमें आपके सभी दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाता है। और अप्रूवल मिलने के बाद आप EMI पर सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हो।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *