Microtek 75Ah Solar Battery Price: ग्रिड से मिलने वाली बिजली की आंख निचोली आज भी देश के अधिकांश क्षेत्रों में एक आम समस्या बन गई है। अगर आप बिजली में बार-बार होने वाली कटौतियों से तथा बिजली की बढ़ती दरों से परेशान है तो इस समस्या का समाधान सोलर सिस्टम के माध्यम से किया जा सकता है। सौर एनर्जी को बचाकर रखने का काम एक अच्छी सोलर बैटरी करती है इसीलिए सोलर बैटरी की क्षमता का बेहतर होना, गुणवत्ता का अच्छा होना तथा विश्वसनीय ब्रांड की सोलर बैटरी का होना ज्यादा आवश्यक है। जब भी एक विश्वसनीय, मजबूत, और बेहतरीन ब्रांड की सोलर बैटरी की बात आती है तो उसमें Microtek Solar Battery सबसे अग्रणी कंपनियों में से एक है। अगर आप अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए 75Ah Microtek Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी विशेषताओं और कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको Microtek 75Ah Solar Battery Price के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध इसके मॉडल, संबंधित मॉडल की कीमत, तथा विशेषताओं और उपयोगिताओं के बारे में एक संक्षिप्त और सटीक विवरण देने जा रहे हैं।
Microtek 75Ah Solar Battery उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो सौर ऊर्जा के माध्यम से अपने घर में पंखा, लाइट तथा मोबाइल चार्जिंग जैसी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। वैसे इस बैटरी की क्षमता इतनी है कि इसके माध्यम से आप टीवी भी चला सकते हैं लेकिन यदि आप लंबा बैकअप चाहते हैं तो बैटरी की क्षमता के हिसाब से लोड भी उसी स्तर का रखना चाहिए। 75Ah Microtek Solar Battery फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो आपको कम समय में जल्दी चार्ज होने की सुविधा देती है। इसके अलावा यह बैटरी Low maintenance या Maintenance Free वेरिएंट के साथ आती है। यदि आप ट्यूबलर बैटरी खरीदने हैं तो इसमें आपको 4 से 5 महीना के अंतराल पर वाटर लेवल चेक करना होता है, वही SMF मॉडल की बैटरी बिल्कुल मेंटेनेंस फ्री बैटरी है। सामान्य प्रयोग पर यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 4 से 5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। लेकिन यह बैटरी पर पड़ने वाले लोड पर निर्भर करता है। यदि आप 3 से 4 LED बल्ब, पंखा और मोबाइल चार्जर जैसी चीजों का प्रयोग करते हैं तो यह बैटरी कई घंटे का बैकअप दे सकती है।
Microtek 75Ah Solar Battery का रखरखाव अच्छी तरह होने पर यह 5 से 7 साल तक आपका साथ नहीं छोड़ने। वाली नीचे टेबल में 75Ah Microtek Solar Battery के बाजार में उपलब्ध मॉडल, उनकी कीमत तथा विशेषताओं का पूरा विवरण दिया गया है ।
Microtek 75Ah Solar Battery Price List
Microtek Solar Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
Microtek MTKSB07536 Solar Battery | लगभग 7,500-9,000 रूपए | • Warranty: 36 Months • Tub Flooded Solar Batteries Specially Designed For Solar Applications • Ultra-Low Maintenance Topping Up Frequency Once In 5-6 Months • Excellent Ampere-Hour And Watt-Hour Efficiency • Very Low Self-Discharge Rate • Designed Life Cycle At C10 Discharge (At 27 Degrees C, 1.80 Vpc) • Completely Recyclable • Low Self Discharge • Reliable Power Storage For Both Residential And Commercial Solar Systems |
यह विवरण माइक्रोटेक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार है। बैटरी को खरीदने से पहले इसकी विवरण पुस्तिका को अवश्य पढ़ले और कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें जैसे –
- बैटरी की वारंटी तथा मैन्युफैक्चरिंग तारीख अवश्य देखें।
- बैटरी के टर्मिनल की साफ सफाई को जांच ले।
- बैटरी को किसी अच्छे तथा प्रमाणिक डीलर से खरीदें ।
Frequently Asked Questions
सामान्य लोड पर यह बैटरी आपको औसतन 4 घंटे का बैकअप दे सकती है ।
दोनों बैटरी अपनी जगह अच्छी हैं। यदि आप मेंटेनेंस फ्री बैटरी चाहते हैं तो SMF बैटरी खरीदें। लेकिन ट्यूबलर बैट्री अधिक टिकाऊ और लंबे समय तक चलती है ।
यह बैटरी समानता 6,500 रूपए से लेकर 9,000 रूपए के मध्य तक आती है। बैटरी की कीमत उसके मॉडल और वारंटी पर निर्भर करती है ।
हां, यदि आप इसे सोलर सिस्टम के साथ तथा सरकारी योजना के अंतर्गत खरीदते हैं तो सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल सकती है ।
हां, यदि आप इसे चार्जिंग कंट्रोलर के साथ उपयोग में लाते हैं तो यह ओवर चार्जिंग से पूरी तरह सुरक्षित है ।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।