Microtek 100Ah Solar Battery Price: घर में इनवर्टर है, लेकिन बार-बार बिजली जाने पर वह भी साथ छोड़ देता है। अगर बिजली है भी तो उसकी बढ़ती दरों ने उपभोक्ताओं की जेब पर भारी भरकम लोड डाल रखा है। अगर आपके साथ भी इसी तरह की समस्या है और बिजली की बार-बार कटौती ने आपका जीना मुश्किल कर दिया है तो ऐसे में आपको एक स्मार्ट भारतीय की तरह काम करना चाहिए और सोलर एनर्जी को अपनाना चाहिए। लेकिन सोलर सेटअप करने के लिए सबसे जरूरी है एक बेहतरीन सोलर बैटरी का होना। जब भी एक बेहतरीन टिकाऊ और मजबूत सोलर बैटरी की बात आती है तो उसने Microtek Solar Battery का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अगर आप अपने लिए 100Ah Microtek Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल इस संदर्भ में आपकी समझ को और बेहतर बनाएगा। इस आर्टिकल में हम Microtek 100Ah Solar Battery Price के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध इसकी मॉडल, प्रत्येक मॉडल की विशेषता, तथा तकनीकी पक्ष और 100Ah Microtek Solar Battery के उपयोग पर एक संक्षिप्त और सटीक विवरण दे रहे हैं।
Microtek देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो पावर बैकअप तथा सोलर एनर्जी से संबंधित उपकरणों के लिए लोगों की पहली पसंद रहती है। 100Ah Microtek solar battery न सिर्फ लंबे समय तक बैकअप देती है बल्कि यह बिजली की आंख मिचोली में भी आपके घर को रोशन और हवादार बनाए रखने में पूरी मदद करती है। यह बैटरियां विशेष रूप से हमारे यहां के मौसम बिजली की स्थिति और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। Microtek Solar Battery की खास ट्यूबलर टेक्नोलॉजी तथा हाई परफार्मेंस प्लेट्स इसको चरम मौसमी घटनाओं में भी उच्च क्षमता प्रदान करने में सक्षम है। इस बैटरी की औसत आयु लगभग 5 से 6 साल की होती है लेकिन अगर रखरखाव अच्छा है तो और अधिक सालों तक आप इसे चला सकते हैं। अगर यह बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है तो इसकी डीप डिस्चार्ज साइकिलिंग टेक्नोलॉजी इसको तुरंत चार्ज होने में सक्षम बनाती है।
अगर आप बेहतरीन सेवा नेटवर्क वाली एक पर्यावरण अनुकूल और तीन से पांच साल तक की वारंटी वाली विश्वसनीय ब्रांड की बैटरी खरीदना चाहते हैं तो मा Microtek 100Ah Solar Battery आपके लिए सबसे उपयुक्त है। नीचे टेबल में बाजार में उपलब्ध इस बैटरी के सभी मॉडल, उनकी विशेषताएं, और Price Range का पूरा विवरण दिया गया है।
Microtek 100Ah Solar Battery Price List
Microtek Solar Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
Dura Long MTK1002424JT 100Ah/12V with ADC | लगभग 7500-9000 रूपए | • Warranty: 36 Months • All New Advanced Core Technologies • Tubular Technology For Longer Battery Life • Extended Backup And Faster Recharge • Ensuring Ultra-Low Maintenance With Minimal Water Loss • Pan India Onsite Hassle-Free Service • Water Level Indicators: 6 • Prevent The Loosening, Swelling And Shedding Of Active Material |
यह विवरण माइक्रोटेक तथा अन्य सेवा प्रदाता कंपनियां के आधार पर तैयार किया गया है। किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी विवरण पुस्तिका को अवश्य देख लें। इसके अलावा बैटरी को खरीदने के पश्चात कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखें जैसे-
- यदि बैटरी ट्यूबलर है तो 3 से 4 महीने के अंतराल पर डिस्टिल्ड वॉटर चेक करते रहें।
- बैटरी को धूप और बारिश से सुरक्षित रखें तथा हवादार स्थान पर इंस्टॉल करें।
- टर्मिनल को साफ करते रहे।
Frequently Asked Questions
यह एक विश्वसनीय भारतीय ब्रांड है जो अपनी हाई परफार्मेंस और लंबी उम्र तथा बेहतर design की बैटरी के लिए जाना जाता है ।
सामान्यतः इसकी कीमत 12500 रुपए से 13000 रुपए तक रहती है बैटरी की कीमत उसके मॉडल और वारंटी पर निर्भर करती है ।
यदि आप बैटरी से सामान्य लोड के उपकरण को चलाते हैं तो यह 5 से 6 घंटे का बैकअप दे सकती है।
हां, यदि आप कम पावर का फ्रिज इस्तेमाल करते हैं तो 100Ah माइक्रोटेक सोलर बैटरी से कुछ समय के लिए फ्रिज चला सकते हैं ।
हां, यह एक हाई कैपेसिटी की सोलर बैटरी है जिसके माध्यम से आप घर के पंखे लाइट टीवी जैसे उपकरण को आसानी से चला सकते हैं।
100Ah माइक्रोटेक सोलर बैटरी को 1000 वाट के इनवर्टर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।