1 KW Solar Panel Price in Lucknow With Subsidy in 2025

आप यदि उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से हो, और आप अपने घर 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो तो यह लेख ख़ास आपके लिए है, आपको इस लेख में 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम के कीमत के बारे में डिटेल जानकारी मिलने वाली है, बस इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत ही नहीं, बल्कि आपको इस सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलेगी और कैसे मिलेगी इससे जुडी डिटेल जानकरी भी बताई जायेगी।

लखनऊ में 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है, इससे जुडी डिटेल जानकारी जानने के लिए इस लेख में अंत तक जरूर बने रहिये।

किसे चुनना चाहिए 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

आप यदि सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते हो, या आप पहिले से ही बढ़ती मिजली की महंगाई से काफी परेशान हो तो सोलर सिस्टम आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। आपको यदि हर महीने लगभग 1000 से 12000 रुपयों का बिजली बिल आता है, या आपके यहाँ बिजली कटौती की बोहत ही ज्यादा समस्या है तो आपको 1 किलोवाट का सोलर सिस्टन जरूर लगवाना चाहिए। लखनऊ जैसे शहर में सोलर सिस्टम लगवाना एक बेहतरीन विकल्प माना जायेगा, क्योकि यह एक ऐसा शहर है जहा धुप काफी समय के लिए होती है, और सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी का भी काफी लाभ मिलता है।

आप इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से कुछ इस तरह के उपकरण चला सकते हो।

  • LED Lights
  • Ceiling Fans
  • TV
  • Refrigerator
  • Mobile/Laptop Charging
  • Small Electric Appliances

1 KW Solar Panel Price in Lucknow

सोलर पैनल सिस्टम की कीमत उसके प्रकार, और सोलर सिस्टम में लगने वाले मटेरियल के ब्रांड पर निर्भर करती है। बाजार में सोलर पैनल सिस्टम बनाने वाली सैकड़ो कंपनियां मौजूद है, और हर किसी ब्रांड के मटेरियल की कीमतों में आपको काफी अंतर देखने मिलेगा। और औसतन 1 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की कीमत कुछ इस तरह होती है।

Solar System TypeCapacityPrice in INR
On Grid Solar System1 Kilowatt₹75,000 – ₹80,000
Off Grid Solar System1 Kilowatt₹90,000 – ₹1,00,000
Hybrid Solar System1 Kilowatt₹1,00,000 – ₹1,20,000

ये थी सोलर पैनल सिस्टम की कीमते बिना सब्सिडी के, आप अगर सब्सिडी के साथ इन सोलर पैनल सिस्टम की कीमते जानना चाहते हो तो इनकी कीमते कुछ इस तरह होती है।

Solar System TypeCapacitySubsidy AmountPrice in INR
On Grid Solar System1 Kilowatt₹45,000₹75,000 – ₹80,000
Off Grid Solar System1 KilowattNot Applicable₹90,000 – ₹1,00,000
Hybrid Solar System1 Kilowatt₹30,000₹1,00,000 – ₹1,20,000

आप अगर यह जानना चाहते हो की आपको कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए, और इसे लगवाने में कुल कितना खर्चा आएगा तो आप सोलर कैलकुलेटर की मदत से यह जान सकते हो।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *