10 KW Solar Panel Price in India | 10 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत?

10 KW Solar Panel Price in India: बढ़ते बिजली के दाम को देखते हुए हर कोई परेशान है। लोग अपने घर पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली का पूरा दाम कम कराना चाहते है। क्योंकि घर पर जब हैवी लोड की बात आती है तब घरमे 1 या 2 AC होती हैं, Submersible pump होते हैं, पानी गरम करने का गिझर होता है, बस इतना ही नहीं इनके अलावा और भी काफी सारे हैवी लोड वाले उपकरण घरमे होते हैं। और इन सारे उपकरणों को चलाने के लिए आपको हैवी सोलर पैनल सिस्टम की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोगों यह नहीं समझ पाते की उनके घर के लोड के अनुसार किस तरह का सोलर पैनल लगाया जाना चाहिए। और हैवी लोड वाला सोलर पैनल खरीदनें में उन्हें कितने पैसे लग सकते है।

WhatsApp Group Join Now

अगर आपको अपने घर में जहा महीने का लगभग 10 से 15 हजार बिल आता है, या आपकी कोई छोटीसी फैक्ट्री, आता चक्की है तो आपको 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ सकती है। पर 10 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (10 KW Solar Panel Price) क्या होती है, इसे लगाने के लिए कितने जगह की जरुरत पड़ती है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। बस इतना ही नहीं 10 किलोवाट के सोलर पैनल से जुडी और भी कई सारे बाते है जैसे की सब्सिडी, इसके लिए लगने वाली जगह और प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली बनेगी। अगर आपको भी इस तरह के सवाल है तो इस लेख में अंत तक जरूर बने रहिये।

10 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

आजके इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में लगभग हर एक उपकरण इलेक्ट्रिक उपकरण के रूप में आने लगा है। और आपको तो पता ही होगा की बढ़ते बिजली के दाम से बिल भरने में कितनी मुसीबते आती है। और इसी मुसीबतों का मुकाबला करने के लिए लोग सोलर पैनल लगा रहे है। जिन लोगों के बड़े बड़े घर, छोटे छोटे कारखाने और आता चक्की जैसे उद्योग होते है, उनके लिए 10 किलोवाट का सोलर पैनल सबसे बढ़िया विकल्प होता है। 10 किलोवाट के सोलर पैनल से लगभग 45 से 50 यूनिट तक की बिजली प्रतिदिन प्राप्त की जा सकती है। 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए आपको बड़ी छत की जरुरत होती है, और छत पर कम से कम 850 sq feet जितने क्षेत्र की जरुरत होती है।

आपको तो पता ही होगा की सोलर पैनल के कुल 3 प्रकार होते है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम। और इस 10 किलोवाट के सोलर पैनल पर आपको इनके प्रकार के अनुसार ही सब्सिडी देखने मिलती है।

WhatsApp Group Join Now

10 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत और पूरी जानकारी

10 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत हर राज्य के अनुसार और आप किस ब्रांड का ऑन ग्रिड सोलर पैनल खरीद रहे हो इसके ऊपर निर्भर करती है। अगर हम अंदाजा लगा दे की ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपको कितने में मिल सकता है, तो इसके लिए आपको लगभग 6 लाख रुपये लग सकते है। और अगर आप 10 KW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम खरीदते वक्त सब्सिडी की योजना भी इसमें शामिल करते हो तो आपको 78,000 की सब्सिडी केंद्रीय सरकार से मिलती है। और कई राज्यों में राज्य सरकार से भी सब्सिडी की अच्छी खासी राशि मिलती है। इस सब्सिडी की राशि 45 दिनों में सीधे आपके बैंक अकाउंट में आजायेगी। और 10 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम से सस्ता भी होता है।

10 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में आपको कितना खर्च आसकता इसके लिए यह हम UTL Solar का उदाहरण जानेंगे।

CategoryInformation
Solar System Capacity10kW
Solar Panel Quantity335watt x 32nos.
Solar Inverter10kVA – On grid inverter
AccessoriesFasteners, Cable Tie , Crimping Tool, Earthing Kit, Lighting Arrestor
System warranty25 years
MC4 connector2 Pair
ACDB/DCDB2nos.
DC wire60m
AC wire40m
Space required95 square meter
Average generation14,400 unit per year
MRP ( Inclusive of all Taxes )Rs. 5,56,692.00
Discounted Price ( Inclusive of all Taxes )Rs. 4,20,860.00

ऊपर दी गयी जानकारी में कुछ चीजे आप अपने जरुरत के अनुसार बढ़ा सकते हो, जैसे की DC wire और AC wire की लेंथ, वायर की लंबाई जगह के अनुसार हो सकती है। और अगर आपके यहा बिजली जाने की कोई दिक्कत नहीं है, और आप मात्र बिजली का बिल बचाना चाहते हो, तब ही 10 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए।

WhatsApp Group Join Now

10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत और पूरी जानकारी

10 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपका बैटरी लगवाने में खर्च बढ़ेगा, ऑन ग्रिड सोलर में बैटरी की जरुरत नहीं होती है इसीलिए वह ऑफ ग्रिड सोलर की तुलना में थोड़े सस्ते होते है। पर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में मुख्य रूप से बैटरी की वजह से खर्च बढ़ता है।

आइये जानते है 10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में किन चीजों की जरुरत होती है, और इसमें कितना खर्च आ सकता है।

CategoryInformation
Solar System Capacity10kW
rMPPT Solar InverterAlfa+ 10120
TechnologyrMPPT
Inverter warranty2 years
Solar Panel Quantity335Watt x 30No’s
Solar Panel Warranty25 years performance warranty
Solar BatteryUST1560 x 10no
Battery Warranty5 years
Space required1000Sqft
Average generation40 units per day
MRP ( Inclusive of all Taxes )Rs. 8,19,010.00
Discounted Price ( Inclusive of all Taxes )Rs. 6,28,052.00

ऊपर दिए गए टेबल में मात्र इंस्टालेशन के चार्जेज नहीं बताये है, इंस्टालेशन के चार्जेस अलग हो सकते है।

WhatsApp Group Join Now

10 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत और पूरी जानकारी

हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से अधिक होती है। इसकी कीमत तो दोनों की तुलना में अधिक है पर इस सोलर सिस्टम के फायदे भी इन दोनों सोलर सिस्टम से अधिक होते है। क्योंकि यह इन दोनों सोलर सिस्टम का काम करती है।

CategoryInformation
Solar System Capacity10kW
rMPPT Solar InverterSigma10120
TechnologyrMPPT
Inverter warranty5 years
Solar Panel Quantity335Watt x 30No’s
Solar Panel Warranty25 years performance warranty
Solar BatteryUST1560 x 10no
Battery Warranty5 years
Space required1000Sqft
Average generation40 units per day
MRP ( Inclusive of all Taxes )Rs. 9,43,859.00
Discounted Price ( Inclusive of all Taxes )Rs. 6,45,121.00

कुछ इस तरह होती है 10 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत।

साथियों कैसी लगी आपको हमारी यह 10 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (10 KW Solar Panel Price) से जुडी यह जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना। धन्यवाद

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *