Adani Solar Panel Price: जानिए भारत में अदानी सोलर पैनल की कीमत।

Adani Solar Panel Price: अदानी सोलर केवल भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी सोलर कंपनियों में से एक है। यह अदानी सोलर कंपनी अदानी ग्रुप का एक हिस्सा है।

WhatsApp Group Join Now

मौजूदा समय में अदानी सोलर कंपनी विश्वभर की टॉप 15 सोलर पैनल उत्पादक कंपनियों में से एक है। केवल इतना ही नहीं यह कंपनी 4 साल से लगातार भारत की ओर से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली कंपनी भी है।

अदानी सोलर कंपनी हर साल तकरीबन 3.5 गीगावाट उत्पादन करती है। अदानी सोलर पैनल भारत के अलावा विश्व भर में भारी मात्रा में सोलर पैनल निर्यात करती है।

अदानी सोलर कंपनी उच्च ऊर्जा उत्पादन क्षमता वाले पॉली क्रिस्टलाइन, मोनो क्रिस्टलाइन और बाईफेशल सोलर पैनल्स का निर्माण करती है। इन सोलर पैनल्स की कीमत उनकी क्षमता और दक्षता पर निर्भर करती है। चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि अदानी सोलर पैनल्स की कीमत भारत में क्या है?

WhatsApp Group Join Now

Adani Solar Panel Price

अदानी सोलर कंपनी कई तरह के सोलर पैनल्स का निर्माण करती है। इन सोलर पैनल्स की सूची में पॉली क्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और Dual Glass बायफेशियल सोलर पैनल शामिल है। इन तीनों सोलर पैनल्स की अलग-अलग दक्षताएं होती है, जिसकी वजह से उनकी लागत भी अलग होती है।

हालांकि लोग अपनी जरुरत और बजट देख कर अपने लिए उपयुक्त सोलर पैनल का चुनाव करते हैं। चलिए अब अदानी सोलर द्वारा बनाए जाने वाले इन अलग अलग सोलर पैनल्स की कीमत के बारे में जानते हैं।

इसे भी जरूर पढ़िए: Tata Solar Panel Price

WhatsApp Group Join Now

अदानी पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

अदानी सोलर द्वारा बनाए जाने वाले सभी पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स काफी बजट फ्रेंडली होते हैं। इनकी बिजली उत्पादन क्षमता भी अन्य ब्रांड के पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल्स की तुलना में ज्यादा होती है।

अदानी सोलर कंपनी अधिकतम 345 वॉट क्षमता का पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल बनाती है। यह पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल 72 मल्टीक्रिस्टल सोलर सेल्स के साथ बनाए जाते हैं।

पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की विधुत उत्पादन क्षमता भले मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से कम होती है, लेकिन इनका इस्तेमाल सोलर सिस्टम में सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह काफी ज्यादा किफायती होते हैं। आप जितनी ज्यादा क्षमता वाला पॉली क्रिस्टलाइन पैनल खरीदते हैं, उसकी प्रति वाट लागत उतनी ही कम होती जाती है।

WhatsApp Group Join Now
सोलर पैनल मॉडल (Solar Panel Model)कीमत (Price)कीमत प्रति वाट (Price Per Watt)
100 W सोलर पैनलRs.3,200Rs.32
150 W सोलर पैनलRs.4,800Rs.32
200 W सोलर पैनलRs.6,000Rs.30
250 W सोलर पैनलRs.7,500Rs.30
300 W सोलर पैनलRs.8,400Rs.28
330 W सोलर पैनलRs.9,240Rs.28
365 W सोलर पैनलRs.10,220Rs.28
400 W सोलर पैनलRs.11,200Rs.28

अदानी मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की अपेक्षाकृत बेहतर क्वालिटी और दक्षता वाले होते हैं। अदानी सोलर दो तरह के मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स का निर्माण करता है।

अदानी सोलर का पहला मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 132 सिंगल क्रिस्टल सोलर सेल्स से बना होता है जिसकी क्षमता तकरीबन 610 वाट से 650 वॉट तक होती है। जबकि इसका दूसरा मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 144 क्रिस्टल सोलर सेल्स का बना होता है जिनकी क्षमता 520 से लेकर 545 वाट तक होती है।

अदानी सोलर के मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स अपनी बेहतरीन ऊर्जा उत्पादन क्षमता के लिए जाने जाते हैं। यह सोलर पैनल्स कम धूप में भी ज्यादा विद्युत ऊर्जा उत्पादन की क्षमता रखते हैं।

सोलर पैनल मॉडल (Solar Panel Model)कीमत (Price)कीमत प्रति वाट (Price Per Watt)
300 W सोलर पैनलRs.10,500Rs.35
350 W सोलर पैनलRs.12,250Rs.35
400 W सोलर पैनलRs.12,800Rs.32
450 W सोलर पैनलRs.14,400Rs.32
500 W सोलर पैनलRs.15,000Rs.30
550 W सोलर पैनलRs.16,500Rs.30
650 W सोलर पैनलRs.18,850Rs.29

अदानी बाईफेशियल सोलर पैनल

अदानी सोलर दो तरह के बाईफेशियल सोलर पैनल्स बनता है, जिनमें से एक सीरीज का नाम एलन प्राइड और दूसरी सीरीज का नाम एलन शाइन है। इन दोनों सोलर पैनल्स की विद्युत उत्पादन क्षमता अलग-अलग होती है।

अदानी बाईफेशियल सोलर पैनल दो तरह के बनाए जाते हैं, जिनमें से अदानी N टाइप सोलर पैनल्स की क्षमता दक्षता तकरीबन 87% तक होती है जबकि अदानी P टाइप सोलर पैनल्स की दक्षता 70% तक बिजली उत्पादन करने की होती है। एक तरफ जहां बिना रिफ्लेक्टिव सतह के दूसरी सोलर कंपनियां 13% बिजली पैदा करती हैं वहीं दूसरी तरफ अदानी सोलर कंपनी रिफ्लेक्टिव सतह की अनुपस्थिति में भी 22% तक बिजली पैदा कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now

बाईफेशियल सोलर पैनल सूर्य की ऊष्मा और प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाली सबसे एडवांस सोलर पैनल डिवाइस है, यह दोनों तरफ से बिजली पैदा करती है।

सोलर पैनल मॉडल (Solar Panel Model)कीमत (Price)कीमत प्रति वॉट (Price Per Watt)
300 W सोलर पैनलRs.12,000Rs.40
400 W सोलर पैनलRs.16,000Rs.40
500 W सोलर पैनलRs.17,500Rs.35
545 W सोलर पैनलRs.18,530Rs.34
600 W सोलर पैनलRs.19,800Rs.33
630 W सोलर पैनलRs.20,790Rs.33
650 W सोलर पैनलRs.21,450Rs.33

अदानी सोलर पैनल की विशेषताएं

अदानी सोलर पैनल्स प्रीमियम क्वालिटी के सोलर पैनल हैं। कम रोशनी में भी यह सोलर पैनल ज्यादा कुशल होते हैं। अदानी सोलर पैनल्स की फ्रेमिंग बहुत मजबूत होती है जिसकी वजह से यह जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होते हैं।

यह अन्य सोलर पैनल्स की तुलना में ज्यादा तरंगदैर्ध्य वाली लाल किरण का भी अवशोषण करने की क्षमता रखते हैं जिसकी वजह से प्रकाश कम होने पर भी इनकी ऊर्जा की उत्पादन क्षमता बनी रहती है तथा ऐसी कंडीशन में यह उनकी तुलना में 10% अधिक एफिशिएंसी दिखाते हैं।

अदानी सोलर पैनल सबसे मॉडर्न टेक्निक्स का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं जिसकी वजह से इनकी गुणवत्ता अन्य की तुलना में काफी ज्यादा होती है। यह आपको काफी वैरायटी के सोलर पैनल्स भी उपलब्ध कराते हैं इसलिए उनकी विस्तृत रेंज भी उनकी विशेषता बन जाती है।

अन्य सोलर कंपनिया ज्यादातर पॉली या मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स का उत्पादन भारी मात्रा में करती हैं, जबकि अदानी सोलर पॉली क्रिस्टलाइन मोनोक्रिस्टलाइन और बाई फेशियल सोलर पैनल तीनों का उत्पादन करती है।

Frequently Asked Questions

अदानी सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

अदानी सोलर पैनल की लागत उसकी क्वालिटी और दक्षता पर निर्भर करती है। हालांकि अदानी सोलर पैनल्स की औसतन कीमत तकरीबन ₹28 से लेकर ₹35 प्रति वॉट तक होती है।

अदानी सोलर कंपनी कौन-कौन से सोलर पैनल बनती है?

अदानी सोलर कंपनी मोनो क्रिस्टलाइन, पॉली क्रिस्टलाइन और बाई फेशियल सोलर पैनल्स का निर्माण करते हैं।

अदानी सोलर कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

अदानी सोलर कंपनी अदानी ग्रुप का एक अंग है जिसकी स्थापना साल 2015 में हुई थी।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *