Adani Solar Panel Price 3kw: मौजूदा समय में अदानी सोलर कंपनी भारत की दिग्गज सोलर पैनल निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अदानी ग्रुप का ही एक हिस्सा है, जो आजकल केवल भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में अहम योगदान देने वाली सौर कंपनी बन गई है।
अदानी सोलर कंपनी उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनल्स का उत्पादन करती है, जिसकी मदद से अपनी घरेलू अथवा व्यवसायिक जरूरत के लिए बिजली का उत्पादन अत्यंत प्रभावी ढंग से किया जा सकता है।
वैसे तो यह अदानी सोलर कंपनी अलग-अलग बिजली उत्पादन क्षमता के सोलर पैनल मॉडल बनाती है, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम अदानी 3KW सोलर सिस्टम की गुणवत्ता और कीमत के बारे में जानेंगे क्योंकि 3KW अदानी सोलर पैनल सिस्टम मिडिल साइज के घरों तथा व्यवसायों के लिए सबसे उपयुक्त होता है।
3kW सिस्टम की मदद से रोजाना 10 से 15 यूनिट तक की बिजली पैदा की जा सकती है जिसकी मदद से छोटे उद्योग की मशीनें, घरेलू जरूरत के लिए फ्रिज और टीवी जैसे उपकरण चलाए जा सकते हैं।
अदानी सोलर कंपनी का यह 3 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप बिजली बिल से एकदम छुटकारा पा सकते हैं। इस कंपनी का सोलर पैनल सिस्टम काफी ज्यादा टिकाऊ और हाई एफिशिएंसी वाला होता है।
अदानी 3kW सोलर पैनल की कीमत (Adani Solar Panel Price 3kw) जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए, क्योंकि इस लेख के जरिए हम आपको अदानी 3 किलोवाट सोलर पैनल की विशेषताएं और उनकी कीमत दरों को प्रभावित करने वाली चीजों के बारे में बताएंगे।
अदानी 3KW सोलर पैनल क्या है?
Adani 3KW Solar Panel अदानी सोलर कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला एक सौर मॉडल है। इस पैनल सिस्टम की मदद से छोटे व्यवसाय की जरूरत के लिए पर्याप्त बिजली पैदा की जा सकती है, साथ ही साथ यह घरेलू उपयोग में भी लाया जा सकता है।
अदानी सोलर मोनोक्रिस्टलाइन और पालीक्रिस्टलाइन इन दोनों तरह के सोलर पैनल्स बनता है। इन पैनल्स की दक्षता और गुणवत्ता एक दूसरे से अलग होती है। अदानी सोलर 3 किलोवाट क्षमता के ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनों सोलर सिस्टम बनता है।
अगर आपके व्यवसाय या घर की रोजाना बिजली खपत 10 से 15 यूनिट तक है तो अदानी 3kW सोलर पैनल की मदद से आपकी जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी।
अदानी 3kW सोलर पैनल की कीमत को प्रभावित करने वाले कारक
अलग-अलग जगहों पर अदानी 3kW पैनल उपलब्धता और गवर्नमेंट सब्सिडी के आधार पर अलग-अलग कीमत के हो सकते हैं।
जिन राज्यों या जगहों पर अदानी 3kW सोलर पैनल सिस्टम की उपलब्धता कम होती है वहां इन पैनल्स का दाम महंगा हो जाता है, लेकिन जहां डिमांड के मुताबिक इनकी सप्लाई भरपूर हो जाती है वहां इनकी तुलनात्मक कीमत कम होती है।
भारत में अलग अलग राज्यों की सरकारें ऑन ग्रिड सिस्टम पर अलग-अलग दरों पर सब्सिडी प्रदान करती हैं, ऐसे में जहां सब्सिडी कि दरें ज्यादा होती है उस जगह अदानी 3kW सोलर सिस्टम बहुत कम लागत में मिल जाते हैं।
अदानी 3kW सोलर पैनल्स की विशेषताएं
अदानी सोलर द्वारा बनाए जाने वाले 3 किलोवाट पैनल सिस्टम उच्च गुणवत्ता के होते हैं। इनकी दक्षता आम कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले सोलर पैनल्स की तुलना में ज्यादा होती है।
भले ही शुरुआती समय में अदानी 3 किलो वाट सोलर सिस्टम लगवाने में खर्चा ज्यादा आता हो लेकिन इसकी वजह से भविष्य में काफी लंबे समय तक आपके पैसों की बचत होती है, क्योंकि यह सोलर सिस्टम टिकाऊ होते हैं।
अदानी सोलर अपने प्रॉडक्ट्स की बेहतरीन गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। यह कंपनी 3kW सोलर पैनल 20 से 25 साल की एक निश्चित समय की वारंटी के साथ देती है, तथा इनकी कस्टमर सर्विस भी बहुत अच्छी होती हैं।
अदानी 3kW सोलर सिस्टम की कीमत (Adani Solar Panel Price 3kw)
अदानी 3 किलोवाट सोलर सिस्टम में 335 वॉट के 9 सोलर पैनल एक साथ लगाए जाते हैं। 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए आपको एक सोलर इनवर्टर की जरूरत भी पड़ती है जबकि ऑफ ग्रिड सिस्टम के साथ आपको बैटरी भी खरीदनी पड़ती है, इसलिए ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से ज्यादा महंगा होता है।
अडानी 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की औसतन कीमत लगभग ₹1,70,000 रुपए से लेकर₹2,00,000 तक होती है। इस तरह प्रति वाट के लिए सोलर मॉडल की कीमत केवल ₹22 होती है। जबकि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको 18,000 रुपए प्रति किलोवॉट की दर पर सब्सिडी भी मिल जाती है।
इसे भी जरूर पढ़िए: अदानी सोलर पैनल की कीमत
अदानी 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर की कीमत
अदानी 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम द्वारा पैदा की गई बिजली को स्टोर करने के लिए एक सोलर इनवर्टर की जरूरत पड़ती है, जिसकी कीमत ₹35,000 से लेकर ₹40,000 तक हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोलर सब्सिडी की व्यवस्था केवल ऑन ग्रिड सिस्टम के लिए मौजूद होती है। यह सब्सिडी 18,000 रुपए प्रति किलोवाट की दर से दी जाती है।
इस तरह अनग्रिड सोलर सिस्टम पर आपके पूरे खर्च की रकम में से तकरीबन ₹54,000 आपको सब्सिडी मिल जाती है।
Frequently Asked Questions
अदानी 3 किलो वाट सोलर सिस्टम की कीमत तकरीबन ₹1,70,000 रुपए से लेकर ₹2,00,000 रुपए तक होती है।
अदानी 3 किलो वाट सोलर पैनल रोजाना 10 से 15 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।
साथियों उम्मीद है की अदानी 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (Adani Solar Panel Price 3kw) की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट करके जरुर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।
3kw solar painal on gride price
लगभग ₹1,80,000
4kw solar painal on gride price