Amaron 150Ah Solar Battery Price​ | Amaron 150Ah सोलर बैटरी की कीमत

Amaron 150Ah Solar Battery Price: आज के समय में सौर ऊर्जा हमारी बिजली संबंधी सभी जरूर को पूरा करने और लगातार बिजली प्रवाह को बनाए रखने का एक जरूरी उपाय बन गयी है। वर्तमान समय में जिस तरह बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं और ऊपर से बार-बार होने वाली बिजली कटौती से लोगों को ठीक-ठाक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शायद ही ऐसा कोई काम होगा जो बिना बिजली के पूरा हो सके। यहां तक कि हमारे खाली समय में भी हवा और रोशनी आवश्यक है। इसीलिए इन सभी परेशानियों से निजात पाने का एकमात्र उपाय सौर ऊर्जा है। लेकिन सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग करने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता की सोलर बैटरी होना उतना ही आवश्यक है। अगर आप अपनी मध्यम प्रकार की जरूरत के लिए 150Ah की Solar Batter तलाश रहे हैं तो Amaron Solar Battery आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। Amaron 150Ah Solar Battery अच्छी गुणवत्ता तथा मजबूत डिजाइन के साथ-साथ किफायती कीमत में उपलब्ध है। इस बैटरी को खरीदने से पहले आइये एक बार इसकी विशेषताओं, गुणवत्ता तथा उपयोगिताओं पर एक संक्षिप्त नजर डालते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Amaron 150Ah Solar Battery Price के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध इसके मॉडल तथा उनकी विशेषताओं पर संक्षिप्त और सटीक जानकारी दे रहे हैं।

Amaron एक भारतीय ब्रांड है जिसका पूरा नाम Amara Raja Batteries Ltd है। यह कंपनी अमेरिका की Johnson Controls नाम की टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ मिलकर उन्नत किस्म की बैटरी का उत्पादन करती है। इसकी बैटरीयां अधिकांशतः आटोमोटिव प्रकार की होती है लेकिन इसके साथ ही सोलर तथा नॉन सोलर बैटरियों के मामले में Amaron अग्रणी कंपनियों में गिनी जाती है। 150Ah Amaron Solar Battery खास तौर पर ट्यूबलर टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो एक बार अच्छी तरह चार्ज होने पर उपयोगकर्ता को लंबे समय तक तथा बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है। यह बैटरियां भारतीय जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अर्थात Amaron Solar Battery में गर्मी, धूल और नामी जैसी परिस्थितियों को झेलने की क्षमता है। C10 रेटेड यह बैटरी फास्ट चार्जिंग और स्लो डिस्चार्ज जैसी तकनीकी के साथ आती है, साथ ही इसकी कम मेंटेनेंस की आवश्यकता और गर्म जलवायु में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता इसको अन्य बैटरियों से अलग बनाती हैं।

अगर आप अपनी मध्यम प्रकार की आवश्यकताओं जैसे घर में टीवी, लाइट, पंखा, मोबाइल चार्जर, लैपटॉप चार्जर, आदि का प्रयोग करना चाहते हैं या दुकान तथा कम आवश्यकता वाले शोरूम में बिजली बैकअप चाहते हैं तो यह बैटरी आपके लिए उपयुक्त है। इसके अलावा किसान भाई भी DC मोटर या पंप तथा लाइटिंग के लिए भी खेतों में इसका प्रयोग कर सकते हैं। नीचे टेबल में Amaron 150Ah Solar Battery Price के साथ-साथ इसके मॉडल और जरूरी तकनीकी विशेषताओं का पूरा विवरण दिया गया है।

Amaron 150Ah Solar Battery Price List

Amaron Solar ModelsPrice RangeSpecifications
Amaron Solar – 150 Ah Acid Lead Tubular Batteryलगभग 12000-13500 रूपए Warranty: 60 Months
 Best For Solar And Non Solar Applications, Street Lighting, Home
 High Heat Tolerance/Resistant
 Suited For Areas With Long And Few Power Cuts
 Low Maintenance
 High Electrolyte Volume
 Batteries Type: Lead Acid Battery58.5 Kg Weight

यह जानकारी Amaron की आधिकारिक वेबसाइट तथा कुछ अन्य डीलर के आधार पर तैयार की गई है। बैटरी को खरीदने से पहले उसकी विवरण पुस्तिका को अवश्य पड़े तथा कुछ अन्य बातों का विशेष ध्यान रखें जैसे-

WhatsApp Group Join Now
  • बैटरी को प्रमाणिक डीलर से खरीदे तथा उसकी विशेषताओं पर चर्चा कर लें।
  • बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग तारीख तथा वारंटी को अवश्य चेक करें।
  • बैटरी के टर्मिनल की साफ सफाई को अवश्य देखें।

Frequently Asked Questions

इस बैटरी का वजन कितना है?

यह बैटरी लगभग 50 से 60 किलोग्राम की होती है। 

क्या इसका प्रयोग शोरूम में लाइटिंग के लिए कर सकते हैं?

हां, यह एक उच्च गुणवत्ता की मध्य क्षमता वाली बैटरी है जिसको दुकान या शोरूम में प्रयोग में लाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
क्या यह बैटरी फ्रिज चलाने में सक्षम है?

हां, इसे कम लोड वाले फ्रिज के लिए कुछ समय तक प्रयोग में लाया जा सकता है। लेकिन अगर फ्रिज चलना है तो अधिक क्षमता की बैटरी खरीदें।

Amaron 150Ah Solar Battery की कीमत कितनी है?

आमतौर पर यह बैटरी ऑनलाइन बाजार से लेकर ऑफलाइन बाजार में ₹11500 से लेकर ₹15000 के बीच मिल सकती है।  

इस बैटरी में बार-बार वाटर लेवल चेक करने की आवश्यकता होती है?

नहीं, यह एक ट्यूबलर बैटरी है जिसमें आपको 3 से 4 महीना में एक बार डिस्टिल्ड वॉटर टॉप अप चेक करने की आवश्यकता पड़ती है।   

WhatsApp Group Join Now
क्या यह बैटरी अधिक गर्मी में सुरक्षित है?

हां, इस बैटरी को विशेष तौर पर उच्च तापमान और धूल भरे वातावरण में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है।   

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *