Amaron 200Ah Solar Battery Price: अब देश के अधिकांश स्थानों पर लोग बिजली पर से अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं और सोलर एनर्जी को अपना रहे हैं। ऐसे समय में जहां बिजली की बार-बार कटौती होती है और हर साल बिजली की दरें बढ़ जाती हैं वहां पर सौर ऊर्जा को स्थापित करना हर किसी के लिए एक समझदारी भरा काम है। लेकिन इस सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग तभी किया जा सकता है जब एक उन्नत किस्म की अच्छी गुणवत्ता वाली ब्रांडेड सोलर बैटरी हो। इस समस्या का समाधान Amaron Solar Battery कर सकती है। क्योंकि यह बैटरी उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ एक लंबे पावर बैकअप का भरोसा देती है। अगर आप अपने घर, दफ्तर, दुकान, या अन्य किसी आवश्यकता के लिए 200Ah की Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो Amaron 200Ah Solar Battery आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इस बैटरी को खरीदने से पहले आइये एक बार इसके उपयोग, मॉडल, तथा बैटरी की विशेषताओं पर एक संक्षिप्त चर्चा कर लेते हैं। इस आर्टिकल में हम Amaron 200Ah Solar Battery Price के साथ-साथ बैटरी की उपयोगिता तथा उनकी विशेषताओं को संक्षिप्त तथा सटीक शब्दों में बताने जा रहे हैं।
Amaron solar battery उन सभी लोगों के लिए एक अच्छा बैटरी विकल्प है जो बिजली की अनियमितता से राहत चाहते हैं, तथा एक मजबूत, लंबा बैकअप प्रदान करने वाली और भरोसेमंद ब्रांड की बैटरी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। यह बैटरी घर, दुकान, ऑफिस या खेत में सोलर एनर्जी संबंधी जरूरत के लिए उपयोग में लायी जा सकती है। Amaron कंपनी अमेरिका की Johnson Controls जैसी टेक्नोलॉजी वाली कंपनी के साथ मिलकर काम करती है। इसकी सोलर बैटरियां विशेष तौर पर भारतीय जलवायु के हिसाब से बनाई गई है जो ना केबल वोल्टेज में होने वाले उतार-चढ़ाव को झेलने में सक्षम है बल्कि यह धूल तथा अधिक गर्मी में भी अच्छी तरह प्रदर्शन करती है। इस बैटरी की Deep Discharge Cycle Technology एक बार पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर भी तुरंत चार्ज करने में सक्षम बनाती है। 200Ah Amaron Solar Battery टॉल ट्यूबलर टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो आपको लो मेंटिनेस की आवश्यकता के साथ अधिक समय तक पावर बैकअप देने योग्य है। यदि बैटरी का रखरखाव सही ढंग से किया जाता है तो यह बैटरी 5 से 7 साल तक आपको बिजली दे सकती है।
एक बार फुल चार्ज करने पर सामान्य लोड पर यह बैटरी लगभग 12 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। नीचे टेबल में 200Ah Amaron Solar Battery के मॉडल, उसकी प्राइस रेंज तथा तकनीकी विशेषताओं पर एक संक्षिप्त विवरण दिया गया है ।
Amaron 200Ah Solar Battery Price List
Amaron Solar Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
12V, 200Ah Amaron Solar Tubular Battery | लगभग 17000-18500 रूपए | • Warranty: 60 Months • C10 Grade Tall Tubular Battery • Best For Solar Applications, Street Lighting, Home • High Heat And Dust Tolerance • Suited For Areas With Long And Few Power Cuts • Low Maintenance • Superior Performance During Long Frequent Power Cuts • Rugged Construction; Water Level Indicators: 6 • High Plastic Material With Advanced Premium Design • Long Life With Improved Safety • Fast Service Support By Amaron |
यह विवरण Amaron कंपनी तथा अन्य डीलर के आधार पर तैयार किया गया है। हालांकि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पूरी तरह प्रमाणिक है, लेकिन फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि बैटरी को खरीदने से पहले उसकी विवरण पुस्तिका को अवश्य पड़े और कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें जैसे-
- बैटरी को प्रमाणिक डीलर से खरीदें और जरूरी पूछताछ कर ले।
- बैटरी के टर्मिनल पर किसी प्रकार की जंक ना आई हो।
- बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग तारीख और वारंटी को भी देख ले ।
Frequently Asked Questions
यह बैटरी फास्ट चार्जिंग और डीप डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसके साथ ही यह कम और अधिक तापमान में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है, जो फुल चार्ज होने पर लगभग 12 घंटे का बैकअप दे सकती है।
घर में 5 से 7 पंखे, लाइट, टीवी, AC, फ्रिज, सोलर मोटर पंप, जैसे उपकरण चलाये जा सकते हैं अर्थात यह 1000 वॉट से अधिक का लोड चलाने में सक्षम है।
बाजार में यह बैटरी आपको ₹14,000 से लेकर ₹18,000 तक की कीमत में मिल जाएगी।
नहीं, यह एक लो मेंटिनेस वाली ट्यूबलर बैटरी है जिसमें आपको हर 4 से 5 महीने बाद डिस्टिल्ड वॉटर चेक करना या भरना पड़ता है।
यह बैटरी 36 से 48 महीने की वारंटी के साथ आती है जो मॉडल तथा कीमत के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।