Amaron 40Ah Solar Battery Price​ | Amaron 40Ah सोलर बैटरी की कीमत

Amaron 40Ah Solar Battery Price: क्या आप बिजली के बगैर जीवन की कल्पना कर सकते हैं? क्या आप पुराने समय के हिसाब से बिना बिजली के अपने सभी काम कर सकते हैं? इसके जवाब में आप “नहीं” कहेंगे। क्योंकि बिना बिजली के हमारे घर या ऑफिस के अधिकांश काम संभव नहीं है। इसीलिए गर्मी में बिजली का बार-बार कटना और बढ़ती बिजली दरों ने लोगों को सौर ऊर्जा की तरफ मोड़ दिया है। लेकिन सोलर सिस्टम का वास्तविक लाभ तभी मिल सकता है जब उसमें सही सोलर बैटरी का उपयोग किया जाए। अगर आप हल्के लोड के लिए टिकाऊ और भरोसेमंद बैटरी खरीदना चाहते हैं तो Amaron 40Ah Solar Battery आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। यह बैटरी मार्केट में उपलब्ध अन्य कई बेटियों की तुलना में सबसे अधिक उपयुक्त और क्षमतावान बढ़ मानी जाती है और इसके साथ ही Amaron का भरोसेमंद ब्रांड विश्वसनीयता को बढ़ाता है। अगर आप 40Ah Amaron Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लाभ, उपयोग, और कीमत के बारे में जान लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको Amaron 40Ah Solar Battery Price, उसके उपयोग, बाजार में उपलब्ध मॉडल, तथा सभी संबंधित विशेषताओं पर एक संक्षिप्त और सटीक जानकारी दे रहे हैं।

Amaron 40Ah Solar Battery उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिन्हें कम बैकअप की जरूरत होती है या जो पोर्टेबल सोलर यूनिट का उपयोग करते हैं। देश में पावर सॉल्यूशन के मामले में जितने भी जाने-माने ब्रांड है Amaron उनमें सबसे अग्रणी कंपनियों में आता है। यह अपने हाई परफॉर्मेंस बैटरी इन्वर्टर, बैटरी, सोलर तथा नॉन सोलर उपकरणों के लिए जाना जाता है। इसकी बैटरियां लंबी उम्र, तेज चार्जिंग और मजबूत डिजाइन के साथ आती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह बैटरी Johnson Controls (USA) जैसी वैश्विक कंपनी के साथ मिलकर बैटरियों का निर्माण करती है। 40Ah क्षमता वाली Amaron Solar Battery के माध्यम से आप घर की छोटी बैकअप जरूरत को पूरा कर सकते हैं, जैसे DC फैन, लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग, आदि। इसके अलावा ग्रामीण तथा अर्थशास्त्र इलाकों में कम लोड की जरूरत के लिए उपयोग किया जा सकता है। हालांकि ऐसी उपकरणों के लिए भी इसका इस्तेमाल इनवर्टर के साथ किया जाता है। वैसे Amaron Solar Battery को छात्रावास या छात्रों के लिए पोर्टेबल सोलर किट या NGO या फिर ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित मिनी सोलर यूनिट्स में भी प्रयोग किया जा सकता है।

कंपनी की तरफ से लगभग 36 महीने की फ्री वारंटी तथा अतिरिक्त 36 महीने की प्रो राटा वारंटी के साथ आने वाली यह बैटरी सामान्य लोड पर आपको 3 से 4 घंटे का बैकअप दे सकती है। कंपनी की तरफ से ऐसा कहा जाता है कि यह बैटरी Sealed Maintenance free बैटरी है जो उपभोक्ता को बार-बार पानी भरने के झंझट से मुक्ति प्रदान करती है। नीचे टेबल में Amaron 40Ah Solar Battery Price, इसके मॉडल तथा कुछ तकनीकी विशेषताओं का एक संक्षिप्त विवरण दिया गया है।

Amaron 40Ah Solar Battery Price List

Amaron Solar ModelsPrice RangeSpecifications
Amaron Tubular Batteries, 40AH to 200AH, 12 Vलगभग 5500 रूपए Warranty: 36-72 Months
 Made up of high pressure die casting using robust antimony alloy for deep cycling application
 Delivers consistent power & long life
 Cell Bridge Construction technology creates a bridge in the container
 Avoid internal shorts due to shedding

यह विवरण Amaron company तथा अन्य डॉलर के द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर दिया गया है। बैटरी को खरीदने से पहले संबंधित डीलर से इसकी विशेषताओं के बारे में अवश्य पूछ ले, और विवरण पुस्तिका को भी पढ़ ले।

Frequently Asked Questions

क्या इस बैटरी में बार-बार पानी भरना पड़ता है?

नहीं, यह एक सील्ड मेंटेनेंस फ्री (SMF) तकनीकी पर आधारित सोलर बैटरी है जिसमें आपको पानी भरने की आवश्यकता नहीं होती है । 

क्या Amaron Solar Battery घरेलू उपयोग के लिए बेहतर है?

हां, यह बैटरी घरेलू उपयोग के साथ-साथ व्यवसायिक जरूरत के लिए भी बेहतर है। इसका निर्माण वैश्विक निर्माण इकाइयों के साथ मिलकर किया जाता है।

क्या Amaron 40Ah Solar Battery से टीवी चला सकते हैं?

नहीं, यह छोटे-मोटे घरेलू लोड को पावर बैकअप देने की क्षमता रखती है। हालांकि थोड़े समय के लिए टीवी को चलाया जा सकता है लेकिन यह उपयुक्त नहीं होगा ।

इस बैटरी की वारंटी कितनी होती है?

कंपनी की तरफ से समानता 24 से 36 महीने तक की वारंटी मिलती है।  

क्या यह बैटरी गर्मी में फट सकती है?

नहीं, यह एक आधुनिक और VRLA तकनीकी पर आधारित मजबूत सोलर बैटरी है जो उच्च तापमान को सह सकती है।   

क्या यह बैटरी यूपीएस है इनवर्टर के साथ इस्तेमाल की जा सकती है?

हां, लेकिन इसे हल्के इनवर्टर या DC सिस्टम के साथ प्रयोग करना उचित है। भारी लोड वाले UPS के लिए यह बैटरी उपयुक्त नहीं है।   

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *