Eva Electric Car: जिस तरह टेक्नोलॉजी में तरक्की होते जा रही है, इससे लगभग हर एक चीज इलेक्ट्रिक उपकरणों में बदलती जा रही है। घरमे चलने वाले उपकरणों से लेकर बाइक, कार, और लोकल ट्रांसपोर्ट वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक बनते जा रहे है। पर जिस तरह बिजली भी महँगी होते जा रही है इससे भी काफी परेशानियों का सामना हर किसीको करने पड़ रहा है। पर टेक्नोलॉजी में आरहे बदलाव से सोलर से चलने वाली कारों की डिमांड भी मार्केट में थी। और इसी डिमांड को देखते हुए Vayve Mobility कंपनी ने भारत की पहली सोलर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लाया है। आइये इस लेख में और भी आगे बढ़ते है और जानते है इस Eva Electric Car के बारे में जो सोलर ऊर्जा की मदत से चलती है।
मिलेगा सोलर पैनल का फीचर
Eva Electric Car में आपको सोलर रूफ देखने मिलेगा, जिसकी मदत से आपकी यह इलेक्ट्रिक कार 4-5 घंटे में लगभग 10 किलोमीटर ट्रेवल कर पाएगी, यह 10 किलोमीटर सुनने में तो काम लगते है पर हर दिन 10 किलोमीटर से आप साल भर में 3500 किलोमीटर जितना डिस्टेंस सोलर पैनल के मदत से काट सकते हो। और आपकी इस कार की रूफ में सोलर पैनल की शीट होने की वजह से यह कार सोलर पैनल की मदत से लगातार चार्ज होते ही रहेगी जब तक आपको बैटरी फुल नहीं होती।
Eva Electric Car के फीचर
इस कार में आपको AC चार्जिंग और DC चार्जिंग का सपोर्ट देखने मिलेगा। जिससे आप इसे घरमे और किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज कर सकते हो। अगर हम इस कार की बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसकी बैटरी 14 किलोवाट प्रति घंटे की कैपेसिटी है यानी के एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 250 किलोमीटर तक चलती है। और बैटरी लिथियम आयन की बनायीं गयी है। इसके इंटीरियर और एक्सटेरियर की बात करे तो यह पूरी तरह से प्रीमियम लुक में दिखाई देगी। और इस कार की कीमत 7 लाख रुपये है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।