Exide 300Ah Solar Battery Price​ | एक्साइड 300Ah सोलर बैटरी की कीमत

Exide 300Ah Solar Battery Price: आज के समय में अधिकांश लोग नवीकरणीय ऊर्जा को अपना रहे हैं और इसमें सबसे बड़ा भाग सोलर एनर्जी का है। तापमान बढ़ने के कारण बार-बार बिजली की कटौती होना और साथ में बढ़ते बिजली बिलों को ध्यान में रखकर लोग अपने यहां सोलर सिस्टम लगवाना ज्यादा उचित मान रहे हैं। इस सोलर एनर्जी को स्टोर करने के लिए एक बेहतरीन बैटरी का होना आवश्यक है और इस दिशा में Exide Solar Battery सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद विकल्प के रूप में सामने आई है। यदि आप अपने लिए 300Ah Exide Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी कीमतों और विशेषताओं के बारे में जान लेना ज्यादा उचित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको Exide 300Ah Solar Battery Price,बाजार में उपलब्ध इसके मॉडल और साथ में इसकी विशेषताओं का पूरा विवरण दे रहे हैं।

Exide Industry भारत में सबसे पुरानी और भरोसेमंद बैटरी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग क्षमता की सोलर बैटरी और इनवर्टर बैटरी बनती है।  इसकी 300Ah सोलर बैटरी खास तौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए डिजाईन की गई है जो अपने घर, दुकान, दफ्तर आदि के लिए लंबे समय तक लगातार बिजली चाहते हैं। आधुनिक ट्यूबलर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली Exide Solar Battery आपको न केवल फास्ट चार्जिंग की सुविधा देती है बल्कि यह Low Discharge Rate के साथ-साथ डीप डिस्चार्ज साइकिल (1200+ साइकिल्स)और लगभग 7 साल की लंबी जीवन अवधि जैसी विशेषताओं के साथ आती है। इसकी बेहतरीन बनावट और प्रयुक्त टेक्नोलॉजी इसे चरम मौसमी परिस्थितियों के लिए भी एकदम उपयुक्त बनती है। आप चाहे ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी 300Ah Exide Solar Battery सभी क्षेत्र के लिए समान रूप से उपयोगी है।

नीचे टेबल में 300Ah Exide Solar Battery के मॉडल उनकी Price Range और विशेषताओं का विवरण दिया गया है।

Exide 300Ah Solar Battery Price List

Exide Solar ModelsPrice RangeSpecifications
Exide 3lms 300 Solar Batteryलगभग 17000-25000 रूपए Ideally Designed For Daily Cyclic Application
 Water Topping Up Requirement Very Low
 Warranty – 5 Years Warranty
 Made Of Time Tested Exide Torr Tubular Positive Plate
 Specially Designed For Arduous Spv Application – Available In 12v, 6v & 2v Ranges
 Ultra-Low Maintenance
 Superior Performance, High Reliability & Guaranteed Service Life
 Desired Life: 7-8 Years Plus

इस टेबल में लिखी गई कीमतें और विशेषताएं एक्साइड कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में तथा क्षेत्र के हिसाब से कीमतों और कुछ विशेषताओं में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न Faqs

Exide 300Ah सोलर बैटरी किस प्रकार की होती है?

यह एक ट्यूबलर सोलर बैटरी है जो खासतौर पर सोलर पैनल के साथ उपयोग करने के लिए डिजाइन की गई है ।

क्या Exide 300Ah बैटरी को इनवर्टर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है?

बिल्कुल, यह बैटरी इनवर्टर तथा नॉन इनवर्टर दोनों के साथ उपयोग में लाई जा सकती है। सोलर बैटरी के साथ सोलर इनवर्टर का प्रयोग करना ज्यादा उचित रहता है।

WhatsApp Group Join Now
क्या यह बैटरी लंबे समय तक बैकअप दे सकती है?

हां, यह एक 300Ah की सोलर बैटरी है जिसको लंबे बैकअप के लिए बनाया गया है। सामान्य लोड में यह लगभग 15 घंटे तक आसानी से बिजली दे सकती है ।

300Ah Exide Solar Battery का वजन कितना है?

यह एक भारी बैटरी है जो लगभग 70 से 80 किलो के बीच के वजन की होती है ।  

एक्साइड 300Ah सोलर बैटरी की कीमत कितनी है?

भारत में सामान्य रूप से इसकी कीमत लगभग 25000 रूपए के आसपास रहती है। हालांकि यह कीमत, संबंधित डीलर मॉडल और ऑफर के हिसाब से बदल सकती है ।

WhatsApp Group Join Now
Exide सोलर बैटरी का टॉप अप कितने समय में करना चाहिए?

आधुनिक ट्यूबलर बैटरी में कम मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है अतः इसमें 6 से 7 महीने या फिर जब लेवल कम हो जाए तब टॉप अप करना चाहिए। 

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *