Exide 40Ah Solar Battery Price​ | एक्साइड 40Ah सोलर बैटरी की कीमत

Exide 40Ah Solar Battery Price: आज के समय में सौर ऊर्जा अधिकांश लोगों की बुनियादी जरूरत बन चुकी है। क्योंकि इससे आप न केवल बिजली में होने वाली कटौतियों से निजात पा सकते हैं बल्कि अपने बिजली बिल को भी कम कर सकते हैं। सोलर पैनल के माध्यम से प्राप्त सौर ऊर्जा को स्टोर करने के लिए एक अच्छी बैटरी का होना आवश्यक है और जब बात विश्वसनीयता और अच्छी गुणवत्ता की हो तो वहां Exide का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यदि आप अपने सोलर पैनल के लिए 40Ah की सोलर बैटरी तलाश कर रहे हैं तो Exide 40Ah Solar Battery एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में हम Exide 40Ah Solar Battery Price, मार्केट में उपलब्ध इसके विभिन्न मॉडल और सभी की विशेषताओं को बहुत ही संक्षिप्त और आसान शब्दों में बताने जा रहे हैं। उम्मीद है कि यह जानकारी 40Ah Exide Solar Battery से संबंधित आपकी सभी शंकाओं को दूर करेगी।

40Ah Exide Solar Battery दैनिक घरेलू आवश्यकता तथा एक छोटे सोलर सिस्टम के लिए बेहतरीन समाधान है। यह बैटरी उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो कम लागत में मजबूत, भरोसेमंद और टिकाऊ सोलर बैटरी की तलाश में है। यदि आप भारतीय बाजार में उपलब्ध सोलर बैटरी ब्रांड को देखेंगे तो एक्साइड का नाम सबसे प्रतिष्ठित बैटरी ब्रांड में आता है। एक्साइड की तरफ से ट्यूबलर प्लेट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है जो आपको फास्ट चार्जिंग के साथ कम सेल्फ डिस्चार्ज जैसी सुविधा प्रदान करती है। यह बैटरी लंबे समय तक चार्ज और डिस्चार्ज होकर भी टिकाऊ बनी रहती है जिसका औसत जीवन काल लगभग 5 वर्ष होता है। कम रखरखाव की जरुरत वाली एक्साइड सोलर बैटरी में आपको बार-बार वाटर लेवल जांचने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए समान रूप से उपयोगी रहती है।

Exide 40Ah Solar Battery Price List

Exide Solar ModelsPrice Range Specifications
Exide Solar Blitz 40Ah 6SBZ40 Batteryलगभग 6500 रूपए Designed With Advanced Lead-Acid Technology   That Ensures High Performance And Reliability
 Warranty: 36 Months
 Ultra Low Maintenance
 Advanced Lead-Acid Technology That Ensures High Performance And Reliability
 Weight: 19 Kg
Exide 6LMS40 40AH Solar Tubular Batteryलगभग 5000-7000 रूपए Tubular Plates Can Provide More Efficiency
 Low Rate Of Self Discharge: Rate Of Discharge To10.80Volt Per Battery At 27 Deg C
 Ultra Low Maintenance
 Excellent Charging Efficiency
 Desired Life: 7-8 Years Plus
 Warranty: 60 Months
 Imported Microporous Separators And Vent Plugs Ensure A Long Life & Reliable Storage Power Solution

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

एक्साइड सोलर बैटरी की लाइफ कितनी होती है?

इसका औसत जीवन काल लगभग 5 से 7 वर्ष का होता है। लेकिन यदि रखरखाव अच्छा है तो औसत लाइफ 10 वर्ष हो सकती है ।

WhatsApp Group Join Now
क्या एक्साइड सोलर बैटरी लीक प्रूफ है?

हां, एक्साइड वर्तमान में उन्नत लीक प्रूफ और लो मेंटिनेस जैसी तकनीकी वाली सोलर बैटरी का उत्पादन करती है। हालांकि प्लेटेड बैटरी को वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखना जरूरी है ।

क्या एक्साइड सोलर बैटरी बार-बार डिस्चार्ज को झेल सकती है?

हां एक्साइड 40Ah सोलर बैटरी एक डीप साइकिल ट्यूबलर बैटरी है जो बार-बार चार्ज और डिस्चार्ज होने पर खराब नहीं होती है ।

40Ah एक्साइड सोलर बैटरी की वारंटी कितनी है?

बैटरी की वारंटी अलग-अलग विक्रेताओं पर निर्भर करती है लेकिन सामान्य रूप से 36-60 महीने तक की वारंटी मिलती है ।  

WhatsApp Group Join Now
एक्साइड 40Ah सोलर बैटरी की कीमत क्या है?

एक्साइड 40Ah सोलर बैटरी की औसत कीमत लगभग 3500 रुपए से लेकर 7000 रुपए के बीच रहती है हालांकि यह समय ऑफर और क्षेत्र के हिसाब से बदल सकती है। 

क्या एक्साइड सोलर बैटरी पूरे दिन बिजली दे सकती है?

यदि आप अपने घर या दफ्तर में कम वाट के उपकरणों का प्रयोग करते हैं तो यह कई घंटे तक का बैकअप दे सकती है। 

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *