पुरे भारत भर में गांव से लेकर शहरों में सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग काफी तेजी से बढ़ने लगा है। जिसका सबसे बड़ा कारण है बिजली की बढ़ती महंगाई और सोलर पैनल सिस्टम से मिलने वाले काफी सारे लाभ। और जिस तेजी से इस सोलर सिस्टम का उपयोग बढ़ रहा है, उसी तेजी से बाजार में सोलर पैनल सिस्टम बनाने वाली कंपनिया भी बढ़ने लगी है। और इस सोलर सिस्टम में जिस तरह सोलर पैनल्स, इन्वर्टर का महत्वपूर्ण कार्य होता है, उसी तरह बैटरी भी इस सोलर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। और बाजार में तो सोलर बैटरी बनानी वाली आपको सैकड़ो कंपनियां मिल जायेगी, पर एक्साइड सोलर बैटरी (Exide Solar Battery) की बाजार में अपनी एक अलग ही पहचान है, आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और 2025 में इन सभी एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत (Exide Solar Battery Price) क्या है, इससे जुडी पूरी जानकारी लेते है।
भारत में अगर सबसे लोकप्रिय बैटरी बनाने वाली कमापनियों की बात की जाए तो उसमे आपको एक्साइड यह नाम हमेशा देखने मिलेगा, क्योकि इस बैटरी इंडस्ट्री में एक्साइड कंपनी ने पिछले कुछ सालों में सोलर बैटरी बनाने में महारत हासिल कर ली है। इस कंपनी द्वारा 20 Ah से लेकर 300 Ah की बैटरी बनायी जाती है। और इन सभी कीमते और वारंटी कुछ इस तरह है।
एक्साइड 20Ah बैटरी की कीमत (Exide 20Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली बैटरियों में 20Ah की बैटरी सबसे कम Ah की बैटरी है। इस बैटरी का इस्तेमाल घर में होने वाले छोटे-छोटे उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है। आपको यह 20Ah की बैटरी 5 साल की वारंटी के साथ मिलेगी, जिसकी कीमत लगभग ₹4,200 और अगर इसके वज़न 14Kg होता है। और आप इस बैटरी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हो।
एक्साइड 40Ah बैटरी की कीमत (Exide 40Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी 40Ah की बैटरी भी बनाती है। इस 40Ah बैटरी का उपयोग घर में होने वाले छोटे-छोटे उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है। अगर हम इस बैटरी के वारंटी की बात करे तो, यह बैटरी भी 5 साल के वारंटी के साथ आती है, और इसकी कीमत लगभग ₹5,300 होती है, वही इस बैटरी का वज़न 26 Kg होता है। और आप इस बैटरी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हो।
एक्साइड 60Ah बैटरी की कीमत (Exide 60Ah Battery Price)

अगर बात करे एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित 60Ah की बैटरी की तो यह बैटरी भी 5 साल की वारंटी के साथ आती है। जिसकी कीमत लगभग ₹7,200 होती है, वही इस बैटरी का वज़न 28Kg होता है। और आप इस बैटरी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हो।
एक्साइड 75Ah बैटरी की कीमत (Exide 75Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित 75Ah की बैटरी की काफी इस्तेमाल किया जाता है। और यह बैटरी भी 5 साल की वारंटी के साथ आती है, वही इसकी कीमत लगभग ₹7,200 होती है, और इसका वज़न 32 Kg होता है। और आप इस बैटरी को अगर खरीदना चाहते हो तो इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हो।
एक्साइड 100Ah बैटरी की कीमत (Exide 100Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित 100Ah की बैटरी का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। इस बैटरी की मदत से आप अपने घरमे होने वाले लगभग सभी छोटे-छोटे उपकरणों को चला सकते हो। इस 100Ah की बैटरी की कीमत लगभग ₹9,400 होती है। और इसका वजन 55Kg होता है। आप यदि इस बैटरी को खरीदना चाहते हो, तो यह बैटरी आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से मिल जायेगी।
एक्साइड 120Ah बैटरी की कीमत (Exide 120Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित 120Ah की बैटरी का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है, यह बैटरी भी 5 साल की वारंटी के साथ आती है, वही सीके कीमत की अगर बात करे तो यह बैटरी आपको लगभग ₹11,700 में मिल जायेगी। यह बैटरी लगभग एक इंसान के वजन जितनी भारी होती है, इसका वजन 59Kg होता है। और आप इस बैटरी को ऑफलाइन और ऑनलाइन इन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हो।
एक्साइड 150Ah बैटरी की कीमत (Exide 150Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित 150Ah की बैटरी लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है, आपको अधिकतर घरों में 150Ah की बैटरी ही देखने मिलेगी। एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित इस 150Ah की बैटरी की कीमत लगभग ₹15,200 होती है। और यह बैटरी भी 5 साल की वारंटी के साथ आती है। वही इस बैटरी के वज़न 63Kg होता है। और आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन इन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हो।
एक्साइड 200Ah बैटरी की कीमत (Exide 200Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी द्वारा निर्मित 200Ah की बैटरी का उपयोग बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में किया जाता है। इस बैटरी पर भी आपको 5 साल की वारंटी मिलेगी, और यह बैटरी काफी भारी भी होती है, जिसका वज़न लगभग 75Kg होता है। और आप इस बैटरी को भी ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हो।
एक्साइड 300Ah बैटरी की कीमत (Exide 300Ah Battery Price)

एक्साइड कंपनी द्वारा सबसे पावरफुल यानी सबसे अधिक Ah की बैटरी है 300Ah की बैटरी। इस बैटरी का इस्तेमाल मात्र बढे-बढे प्रोजेक्ट में ही किया जाता है। इस 300Ah की बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलती है, और इस बैटरी का वजन तो कुछ इंसानो के वजन से भी अधिक होता है, यह बैटरी 86Kg की होती है, जिसकी कीमत ₹19,700 होती है। और आप अगर इस बैटरी को खरीदना चाहो तो आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हो।
Battery Capacity | Price |
---|---|
Exide 20Ah Battery | ₹4,200 |
Exide 40Ah Battery | ₹5,300 |
Exide 60Ah Battery | ₹7,200 |
Exide 75Ah Battery | ₹8,000 |
Exide 100Ah Battery | ₹9,400 |
Exide 120Ah Battery | ₹11,700 |
Exide 150Ah Battery | ₹15,200 |
Exide 200Ah Battery | ₹17,500 |
Exide 300Ah Battery | ₹19,700 |
तो यह थी एक्साइड की 20Ah से लेकर 300Ah की सभी बैटरियों की कीमत से जुडी पूरी जानकारी। आप यदि इन बैटरियों को ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हो तो आपको यह बैटरियां शायद कम दाम में मिल जाए।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।