Exide Solar Battery Price List | एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत

Exide Solar Battery Price List: जिस तेजी से भारत में सोलर पैनल का उपयोग बढ़ रहा है, उसी तेजी से सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाले अन्य उपकरण जैसे की इन्वर्टर और बैटरी की डिमांड बढ़ रही है, काफी सारी कंपनियों तो कई सालो से बैटरियां बना रही है, पर जिस तरह से बैटरियों की डिमांड बढ़ रही है, इसके कारण और भी नई कंपनिया मार्केट में उतर चुकी है जो अच्छे से अच्छी बैटरी बनाना चाहती है। पर बैटरी का नाम सुनते है, हर किसी के दिमाग में सबसे पहिले Exide इस ब्रांड का नाम आता है, क्योकि Exide यह एक ऐसा भरोसेमंद भारतीय ब्रांड है जिसपर हर कोई आँख बंद करके विश्वास करता है। आप अगर सोलर सिस्टम लगाने के लिए एक बैटरी खरीदने की सोच रहे हो तो आपको एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत (Exide Solar Battery Price List) क्या होती है, इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है इन बैटरियों की कीमत के बारे में।

WhatsApp Group Join Now

एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत

अगर हम बात करे एक्साइड सोलर बैटरी की, तो हमें इनकी तरफ से दो प्रकार की बैटरी देखने मिलती है, जिनका अधिकतम उपयोग किया जाता है, सोलर ट्यूबलर बैटरी (Solar Tubular Battery) और ट्यूब्युलर जेली बैटरी (Tubular Gel Battery) इन दोनों प्रकार की बैटरी की कीमत एक दूसरे से विभिन्न होती है, आइये हम यह जानते है की इन दोनों बैटरियों में क्या अंतर होता है, और इनकी कीमत क्या होती है।

सोलर ट्यूबलर बैटरी (Solar Tubular Battery)

यह सोलर ट्यूबलर बैटरी अन्य बैटरियों की तुलना में लंबे समय तक चलती है। इन बैटरियों से अधिक से अधिक बिजली प्राप्त की जा सकती है। और इन बैटरियों की ज्यादा मेंटेनेंस करने की जरुरत भी नहीं पड़ती। जो लोग बड़े बड़े सोलर सिस्टम लगवाते है वह, इसी तरह की बैटरियों का ज्यादातर इस्तेमाल करते है। इन बैटरियों को मुख्या रूप से सोलर पम्पिंग सिस्टम में उपयोग किया जाता है। इन बैटरियों को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, बिना बार-बार चार्जिंग किये।

Solar Tubular BatterySelling Price
40Ah 12V Solar BatteryRs. 5,899
60Ah 12V Solar BatteryRs. 7,799
75Ah 12V Solar BatteryRs. 9,570
100Ah 12V Solar BatteryRs. 12,299
120Ah 12V Solar BatteryRs. 13,969
150Ah 12V Solar BatteryRs. 18,899
180Ah 12V Solar BatteryRs. 19,499
200Ah 12V Solar BatteryRs. 20,999

ट्यूब्युलर जेली बैटरी (Tubular Gel Battery)

इस सोलर बैटरी में जेली तकनीक का उपयोग किया जाता है, इन ट्यूब्युलर जेली बैटरी की जीवन अवधि काफी लंबी होती है। इनकी जीवन अवधि लंबी होने के कारण इन्हे ज्यादार सोलर सिस्टम में लगाया जाता है। यह बैटरी भी गहरे डिस्चार्ज को मैनेज कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Tubular Gel BatterySelling Price
40Ah 12V Solar Gel BatteryRs. 6,370
65Ah 12V Solar Gel BatteryRs. 8,699
75Ah 12V Solar Gel BatteryRs. 10,955
100Ah 12V Solar Gel BatteryRs. 13,435
120Ah 12V Solar Gel BatteryRs. 15,400
150Ah 12V Solar Gel BatteryRs. 19,735
200Ah 12V Solar Gel BatteryRs. 22,615

Also Read: 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी?

कुछ इस तरह होती है एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत (Exide Solar Battery Price List) अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *