Exide Solar COMBO Price List: भारत में सोलर पैनल सिस्टम बनवाने वाली सैकड़ों कंपनियां है, पर इन सभी कंपनियों मात्र कुछ ही ऐसी कंपनियां है जो सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाले सभी जरुरी उपकरण बनाती है, जैसे की सोलर पैनल्स, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी। अधिकतर लोग सोलर सिस्टम खरीदते वक्त ऐसी कंपनी पर अधिक भरोसा करती है, जो अपने ही ब्रांड के सभी उपकरण बेचती हो, और इन कमापनियों में से एक लोकप्रिय नाम है एक्साइड कंपनी। आपको एक्साइड कंपनी द्वारा सोलर पैनल्स, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और अन्य उपकरण बनाती है। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है एक्साइड सोलर कॉम्बो पैक (Exide Solar COMBO Price List) की कीमत से जुडी पूरी जानकारी।
क्या है एक्साइड सोलर कॉम्बो?
एक्साइड कंपनी द्वारा इस सोलर कॉम्बो पैक में आपको सोलर पैनल्स, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी देखने मिलेगी। आप इस कॉम्बो पैक से ना सिर्फ इस सोलर सिस्टम को खरीदने में लगने वाली लागत को कम कर सकते हो, बल्कि आप सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली बिल में भी काफी कटौती देख सकते हो। यदि आप भी एक सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो आपको एक्साइड सोलर कॉम्बो पैक में शामिल इन सभी सोलर पैनल सिस्टम के कीमत के बारे में जरूर पता होना चाहिए। तो आइये जानते है इन सोलर पैनल्स की कीमत से जुडी पूरी कीमत।
Exide Solar COMBO Price List
आपको एक्साइड सोलर कॉम्बो 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक देखने मिलेगा, और इसकी कीमत कुछ इस तरह है।
Model (kW) | Selling Price |
---|---|
1 KW Exide Solar | ₹91,819 |
2kW Solar System | 1,79,531 |
3kW Solar System | 2,23,289 |
5kW Solar System | 3,89,149 |
7.5kW Solar System | 5,43,725 |
10kW Solar System | 7,35,513 |
इसे भी जरूर पढ़िए: Exide Solar Panel Price List

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।