घर के लिए सोलर पैनल लगवाना है, जानिए कितने पैनल और खर्चा लगेगा?

सोलर पैनल के तेजी से चलते प्रचारों को देखते हुए, हर कोई अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहता है। सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप भी अपने बिजली बिल में कटौती देख सकते हो और साथ ही आप पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने के लिए अपना योगदान दे सकते हो। सोलर पैनल सिस्टम तो हर कोई लगवाना चाहता है, पर उन्हें कितने किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहिए, इसके बारे में जानकारी नहीं होती। हर किसी के घर में अलग-अलग उपकरण होते है, इसीलिए आपको यह पता होना चाहिए की आपको कितने किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

आपको अपने घर पर कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए?

आपको अपने घर पर कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना है इसकी जानकारी आपको इसीसे पता चलेगी की आप प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली का उपयोग करते हो। आपको यदि हर महीने लगभग ₹2,000 का बिजली बिल आता है, या फिर आप प्रतिदिन 10 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हो, तो आपको 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए। यदि आप प्रतिदिन 15 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हो तो आपको 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए। निचे टेबल में देखकर आप पता लगा सकते हो की आपको कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए।

Solar System CapacityElectricity UnitElectricity BillArea Required
1 Kilowatt5 Unit₹1,200102 sq.ft
2 Kilowatt10 Unit₹2,000202 sq.ft
3 Kilowatt15 Unit₹3,200304 sq.ft
4 Kilowatt20 Unit₹4,300403 sq.ft
5 Kilowatt25 Unit₹5,200498 sq.ft
6 Kilowatt30 Unit₹6,200600 sq.ft
7 Kilowatt35 Unit₹7,100699 sq.ft
8 Kilowatt40 Unit₹8,100805 sq.ft
9 Kilowatt45 Unit₹9,000900 sq.ft
10 Kilowatt50 Unit₹11,0001000 sq.ft

घर के लिए सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आएगा?

सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आएगा, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कंपनी के मटेरियल खरीद रहे हो, मार्केट में सोलर मटेरिएल बनाने वाली सैकड़ों कम्पनिया है, और सभी कंपनियों के मटिरयल की कीमत अलग-अलग होती है। वही हम अगर औसतन कीमत की बात करे तो आपको 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने में लगभग ₹80,000 का खर्चा आएगा, वही 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए लगभग ₹1,40,000 का खर्चा आएगा, वही 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए ₹1,80,000 का खर्चा आएगा। और 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए लगभग 3,00,000 का खर्चा आएगा।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *