घरपे सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में कुल कितना खर्चा आता है?

सोलर पैनल सिस्टम की डिमांड काफी तेजी से बढ़ने लगी है, क्योकि सोलर पैनल सिस्टम के कई सारे फायदे है, और आपको सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप न सिर्फ बिजली बिल में कटौती देखोगे बल्कि पर्यावरण को भी इसका काफी लाभ होता है। यदि आप भी अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो तो आजके इस लेख में आपको सोलर पैनल सिस्टम को लेकर पूरी जानकारी मिलने वाली है, जैसे की घरपे सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में आपको कुल कितना खर्चा आएगा।

सोलर पैनल सिस्टम के फायदे?

सोलर पैनल सिस्टम के वैसे तो काफी सारे फायदे है, और इन सभी फायदों के बारे में हमने पहिले से ही पूरी जानकारी दे रखी है, पर अब हम मात्र इसके मुख्य फायदों के बारे में जानने वाले है। तो इनके फायदे कुछ इस तरह है।
सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग करके आप बिजली बिल बचा सकते हो।
सोलर पैनल 25 सालों तक चलते है, जिसके कारण आप एक बार जो भी राशि निवेश करते हो, वह लगभग 4 से 5 सालों में वसूल हो जायेगी, और आने वाले लगभग 20 साल आप मुफ़ी में बिजली का इस्तेमाल करोगे।
सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर आपको भारी-भररककम सब्सिडी का लाभ भी मिलता है।

सोलर पैनल सिस्टम की कीमत

सोलर पैनल सिस्टम की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे की सोलर पैनल सिस्टम का प्रकार, सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाला मटेरियल किस ब्रांड का है इत्यादि। यदि आप अपने घर के लिए एक सोलर सिस्टम की तलाश में हो तो आपको 1 से लेकर 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम की जरुरत पढ़ सकती है। और सोलर पैनल सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा। और ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम की कीमत कुछ इस तरह है।

1 to 5 Kilowatt On Grid Solar System Price

Solar System CapacityPriceSubsidy
1 किलोवाट₹70,000₹30,000
2 किलोवाट₹1,30,000₹60,000
3 किलोवाट₹1,70,000₹78,000
4 किलोवाट₹2,30,000₹78,000
5 किलोवाट₹2,60,000₹78,000

वही बात करे ऑफ ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम की, तो 1 से लेकर 5 किलोवॉट के ऑफ ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम की कीमत कुछ इस तरह है।

1 to 5 Kilowatt Off Grid Solar System Price

Solar System CapacityPriceSubsidy
1 किलोवाट₹90,000No Subsidy
2 किलोवाट₹1,50,000No Subsidy
3 किलोवाट₹2,00,000No Subsidy
4 किलोवाट₹2,60,000No Subsidy
5 किलोवाट₹3,20,000No Subsidy
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *