1/1.5/2 टन AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे?

Solar Panel Required for AC: पुरे भारत भर में बढ़ती बिजली के दाम से हर कोई परेशान है, जो लोग अपने घर ऑफिस या दूकान में AC का उपयोग करते है, उन्हें तो AC की कूलिंग से काफी मजा आता है, पर हर महीने जब लंबा चौड़ा बिजली का बिल हात में आता है, तब एहसास होता है की AC का उपयोग कम करना था, या फिर AC का उपयोग आगे से कम करना होगा, पर इस समस्या का समाधान AC का उपयोग कम करना नहीं है, इसका सबसे बढ़िया समाधान है सोलर सिस्टम, क्योकि एक बार सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आपको फिर कभी बिजली बिल को देखकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now

पर आपको यह तो पता लग गया की आपको सोलर सिस्टम का उपयोग करना चाहिए, पर आपको कितने किलोवाट के सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी यह आपको कौन बताएगा। पर साथियों अब चिंता करने की कोई बात नहीं, क्योकि इस लेख में आपको 1, 1.5 और 2 टन AC चलाने के लिए कितने सिलर पैनल की जरुरत पड़ेगी इसके बारे में डिटेल में बताया जाएगा। तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और जानते है AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे? पर इन सभी चीजों के बारे में जानने से पहिले आपको यह भी पता होना चाहिए की सोलर पैनल के आपको क्या क्या फायदे मिल सकते है।

सोलर पैनल के फायदे?

AC चलाने के लिए सोलर पैनल लगवाने से आपको इसके कई सारे लाभ मिल सकते है, पर इसका सबसे बड़ा लाभ यही है की आपको अपने बिजली बिल में काफी कटौती देखने मिलेगी। जो लोग AC चलाते है और जिन्हे हर महीने अपने 8 से 10 हजार के बिजली बिल की आदत पड़ी हुई, वैसे लोग सोलर सिस्टम लगवाने के बाद बिजली बिल को देखकर पूरी तरह से सरप्राइज हो सकते है, क्योकि सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आपका बिजली बिल एकदम कम हो जाएगा, या पूरी तरह से शुन्य भी हो सकता है, इसीसे आप अंदाजा लगा सकते हो की सोलर सिस्टम लगवाना आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है। वैसे अगर हम सोलर पैनल्स के लाभ की बात करे तो इसके और भी आइये जानते है आपके जरुरत के अनुसार आपको कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए।

1 टन के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे?

आप अगर अपने घर मे 1 टन AC चलाने के लिए सोलर पैनल लगवाना चाहते हो, तो इसके लिए आपको कम से कम 1.5 किलोवाट जितने सोलर पैनल की जरुरत पड़ती है, और आप अगर अपने घर ने होने वाले अन्य उपकरण भी चलाना चाहते हो यो आपको 2 या 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा। जिसमे आप आसानी से घर का सारा लोड और AC भी चला पावोगे। इसमें आपको 2.5 KVA सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता पड़ती है, और आप अगर एक ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा रहे हो, जिसमे बैटरी की भी जरुरत पढ़ती है, तो आपको 150Ah की 4 बैटरियां लगेगी। और इसके साथ आपको सोलर इंस्टालेशन के लिए लगने वाला पूरा सामन भी मिल जाएगा। और अगर हम बात करे 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत की तो यह आपको लगभग ₹1,50,000 रुपयों में पड़ेगा, वही हम बात करे 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत की तो यह आपको लगभग ₹1,80,000 रुपयों में पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now

1.5 टन के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे?

1.5 टन AC चलाने के लिए आपको 2 किलोवाट जितने सोलर पैनल की जरुरत पडतीओ है, क्योकि 1.5 टन की AC को एक दिन में कम से कम 1500 watt जितने पावर की जरुरत पड़ती है, जिसक कारण आप मात्र AC के उपयोग के लिए सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हो तो आपको 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना होगा, वही आप अपने घरमे होने वाले अन्य उपकरण भी सोलर सिस्टम की मदत से चलाना चाहते हो, तो इसके लिए आपको 3 से 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना होगा। 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा हमने आपको पहिले ही बता रखा है, पर अगर हम बात करे 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम की, तो इसकी कीमत लगभग ₹2,40,000 पड़ेगी।

2 टन के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे?

2 टन का AC ज्यादातर बड़े हॉल में उपयोग किये जाते है। 2 टन AC चलने के लिए प्रतिदिन कम से कम 2000 वाट बिजली की खपत होती है, और आप अगर इस 2 टन AC का पूरा लोड सोलर सिस्टम से चलाने की सोच रहे हो, तो इसके लिए आपको 2.5 किलोवाट जितने सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी, और आपको AC के साथ घरमे होने वाले सभी उपकरण चलाने के लिए 4 से 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी। और इस 5 किलोवाट सोलर सिस्टम का कुल खर्चा लगभग ₹3,00,000 पड़ेगा।

साथियों कुछ इस तरह आपको AC चलाने के लिए सोलर सिस्टम की जरुरत पढ़ती है। AC चलाने के लिए सोलर सिस्टम काफी बढ़िया विकल्प है, जिससे आपको अपने बिजली बिल से काफी हद तक राहत मिल जायेगी।

WhatsApp Group Join Now

Frequently Asked Questions

1 Ton AC के लिए कितने किलोवाट सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी?

1 Ton AC के लिए 2 से 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी।

1.5 Ton AC के लिए कितने किलोवाट सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी?

1.5 Ton AC के लिए 3 से 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी।

WhatsApp Group Join Now
2 Ton AC के लिए कितने किलोवाट सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी?

2 Ton AC के लिए 4 से 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *