1 दिन में सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली बनती है?

बढ़ते बिजली के दाम से परेशान होकर, हर कोई अपना खुदका सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहता है, पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले आपको इस बारे में जरूर पता होना चाहिए की आप जो सोलर पैनल सिस्टम लगवा रहे हो, उससे प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली बनेगी। अगर आप भी यह जानना चाहते हो की आपके सोलर सिस्टम से कितने यूनिट बिजली बनेगी, तो यह लेख ख़ास आपके लिए है, इस लेख में हम 1 दिन में सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली बनती है, इससे जुडी डिटेल जानकारी देने वाले है इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

1 दिन में सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली बनती है?

1 दिन में सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली बनेगी यह खासकर कुछ बातों पर निर्भर करता है, जैसे की सोलर पैनल सिस्टम की क्षमता क्या है, आपके यहाँ मौसम किस तरह का है, और सोलर पैनल्स की दक्षता क्या है। वही हम अगर प्रति किलोवाट के अनुसार 1 दिन में सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली बनेगी इसकी बात करे तो प्रतिदिन 1 किलोवाट से कुछ इस तरह बिजली बनती है।

किलोवाट क्षमतायूनिट निर्मिति
1 किलोवाट4–5 यूनिट
2 किलोवाट8-10 यूनिट
3 किलोवाट12-15 यूनिट
4 किलोवाट16-20 यूनिट
5 किलोवाट20-25 यूनिट
6 किलोवाट24-30 यूनिट
7 किलोवाट28-35 यूनिट
8 किलोवाट32-40 यूनिट
9 किलोवाट36-45 यूनिट
10 किलोवाट40-50 यूनिट

यह जानकारी होना क्यों जरूरी है?

जब भी कोई सोलर पैनल सिस्टम लागवाने की सोचता है, तब उसे इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए की सोलर पैनल सिस्टम से प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली बनेगी। और इनके अलावा और भी कुछ बातों के बारे में उन्हें जानकारी जरूर होनी चाहिए जैसे की।

  • कौन-कौन से उपकरण चलाए जा सकते हैं
  • कितना बिजली बिल बचेगा
  • कितनी बैटरी या इनवर्टर की जरूरत होगी
  • कितनी बड़ी सिस्टम लगानी है

निष्कर्ष

तो अब आप समझ गए होंगे कि 1 दिन में सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली बनती है?
अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आमतौर पर आप रोज 4 से 5 यूनिट तक बिजली बना सकते हैं, यानी महीने के करीब 120 से 150 यूनिट। इससे आपके बिजली बिल में अच्छी बचत होगी, और आप पर्यावरण की भी मदद करेंगे।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *