लगातार बढ़ते बिजली के दाम, और सोलर पैनल सिस्टम से मिलने वाले फायदों के देखते हुए हर कोई चाहता है की उनके यहाँ भी सोलर पैनल सिस्टम लगवाया जाए, सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से ना सिर्फ आपको वित्तीय फायदे मिलेंगे, बल्कि पर्यावरण को भी इसके कई फायदे मिलते है। पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाते समय हर किसीका यही सवाल होता है की उन्हें कितने किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की जरुरत पड़ेगी, और इसका पता कैसे लगाया जाए। आप यदि यह जानना चाहते हो की आपको कितने किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहिए, तो यह लेख ख़ास आपके लिए ही है, आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और जानते है कितने किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगेगा यह कैसे पता करना है।
कैलकुलेट करने का सबसे आसान तरीका
आपको कितने किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहिए इसे जानने का सबसे आसान तरीका यह है की, आपके हर महीने जितने भी यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हो उसे 115 से डिवाइड करना है, जैसे कि अगर आपको 1 महीने में 400 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हो तो 400 को 115 से डिवाइड करना है, यानी 400/115 = 3.47
यानी आपको लगभग 3.5KW के सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी।
Step by Step Process to Calculate
Step 1: अपने बिजली के बिलों का विश्लेषण करें
पिछले 12 महीनों के बिजली बिलों को इकट्ठा करें। इन बिजली बिलों से आपको साल भर की औसत बिजली खपत और मौसमी बदलाव का अंदाज़ा लगेगा।
Step 2: मासिक औसत खपत निकालें
साल भर में आपने जितने भी यूनिट बिजली खर्च की हैं, उन्हें जोड़ें और 12 से भाग दें।
उदाहरण:अगर सालाना खपत = 6,900 यूनिट,
तो मासिक औसत = 6,900 / 12 = 575 यूनिट
Step 3: अपने लोड प्रोफाइल को समझें
लोड प्रोफाइल का मतलब होता है कि आप दिन के किन समयों में सबसे ज्यादा बिजली खर्च करते हैं।
क्योंकि सोलर पैनल दिन में ही बिजली बनाते हैं, इसलिए यह समझना ज़रूरी है कि आपकी दिन के समय की खपत कितनी है।
Step 4: सिस्टम लॉसेस का ध्यान रखें
सोलर सिस्टम में कुछ नुकसान (Losses) होते हैं जैसे:
- इन्वर्टर लॉस
- वायरिंग में नुकसान
- मौसम और तापमान का असर
इसलिए अपनी ज़रूरत से 15%–20% अधिक क्षमता का सिस्टम प्लान करें।
उदाहरण:
अगर आपकी जरूरत 5 kW है,
तो 5 × 1.2 = 6 kW सोलर सिस्टम लगवाना बेहतर होगा।
इससे आप पूरा जरुरी लोड चला पावोगे, और सोलर पैनल्स पुराने होने के बाद भी आप इनसे पर्याप्त बिजली बना पावोगे।
Step 5: सही सोलर पैनल चुनें
सोलर पैनल कई साइज और एफिशिएंसी में आते हैं। पैनल का चयन आपकी जगह के अनुसार ही करे:
- जो आपकी जरूरत के अनुसार पावर दे सके।
- जो आपके बजट में हो।
- जो आपके छत या स्थान पर फिट हो जाए।
सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले किसी प्रोफेशनल डीलर से सलाह लें ताकि वह आपको सही पैनल और डिजाइन बता सके।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इस बात का पता लगा सकते हो की आपको कितन किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहिए।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।