तेज बरसात हो या कम धुप, ये सोलर पैनल्स हमेशा देते है भरपूर बिजली

लगभग पुरे भारत भर में बरसात का मौसम चल रहा है, और बरसात के मौसम में गांवों से लेकर शहरों तक लोग बिजली कटौती से परेशान हो जाते हैं, और वही काफी सारे लोग अपने घरों, दुकानों में और बड़े-बड़े उद्योगों में सोलर पैनल्स लगा बैठे है, अगर आपने भी सोलर पैनल्स लगवाए है, या लगवाने की सोच रहे हो, और आपका भी यही सवाली है की क्या बरसात में या कम धुप में सोलर पैनल्स काम करते है या नहीं? अगर आप भी सोच रहे हैं कि बरसात में सोलर सिस्टम फेल हो जाते हैं, तो आज की ये जानकारी आपके लिए आंखें खोलने वाली साबित हो सकती है, इसीलिए इस लेख में अंत तक बने रहिये।

क्या कम धूप में सोलर पैनल्स काम करते हैं?

जी हां बिलकुल! काफी सारे लोगों को यह एक बहुत बड़ा भ्रम है की सोलर पैनल्स मात्र तेज धुप में ही काम करते है, पर जिस तरह सोलर पैनल्स की टेक्नोलॉजी आगे बढ़ते जा रही है, और नए-नए टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल्स मार्केट में आरहे है। खासकर Mono PERC और Half-Cut सोलर पैनल्स लो लाइट कंडीशन में भी अच्छी खासी बिजली बना लेते है। ऐसा जरुरी नहीं है की सोलर पैनल्स से बिजली बनाने के लिए तेज धुप का होना अनिवार्य है, कम धुप में भी बिजली बनायीं जा सकती है, मात्र तेज धुप के तुलना में थोड़ी कम बिजली बनेगी।

बारिश में बिजली कैसे बनती है?

बरसात के मौसम में अक्सर बादल छाए रहते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सूरज की रोशनी ज़मीन तक नहीं पहुंचती। सूरज की रोशनी बादलों के बिच से होते हुए आती है और सोलर पैनल्स उस कमजोर रोशनी को भी कैप्चर करके बिजली बनाते हैं।

हालांकि यह सच है कि बिजली उत्पादन थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन पूरी तरह बंद नहीं होता। और अगर आपने अपनी ज़रूरत से थोड़ी बड़े क्षमता वाला सोलर सिस्टम लगा लिया, तो यह कमी महसूस ही नहीं होगी।

बारिश के मौसम में कौनसे सोलर पैनल्स बेस्ट होते है?

अगर आप ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां साल में 4-5 महीने बारिश का मौसम रहता है, तो आपको Monocrystalline PERC सोलर पैनल्स चुनने चाहिए। बाजार में बोहत सारी लोकप्रिय कंपनियां है जो Mono-PERC सोलर पैनल्स बनाती है।

इन Mono-PERC पैनल्स की खूबियां कुछ इस तरह है

  • यह पैनल्स कम रोशनी में भी अच्छा परफॉर्म करते हैं।
  • लम्बे समय तक टिकाऊ होते हैं।
  • इनकी एफिशिएंसी 20% से ज्यादा होती है।
  • धूल या पानी की बूंदों से जल्दी खराब नहीं होते।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *