लिथियम आयन सोलर बैटरी की कीमत | Lithium ion Solar Battery Price​

Lithium ion Solar Battery Price: जिस तेजी से सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग बढ़ने लगा है, उसी तेजी से लिथियम आयन सौर बैटरी का भी उपयोग बढ़ने लगा है, ऐसी जगह जहा बिजली कटौती की काफी दिक्कत है, वहा सोलर पैनल सिस्टम चलाने के लिए लिथियम आयन सौर बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इन सोलर बैटरी के उपयोग से आप बिजली कटौती की समस्याओं से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हो, साथ ही आप बढ़ते बिजली की महंगाई से भी छुटकारा पा सकते हो। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है लिथियम आयन सौर बैटरी क्या होती है, और आपको यह लिथियम आयन सौर बैटरी कितने में मिलेगी।

लिथियम आयन सौर बैटरी क्या है?

सोलर बैटरियों के कई प्रकार ही इन्ही में से लिथियम आयन बैटरी भी एक काफी लोकप्रिय बैटरी का प्रकार है, इस बैटरी की सहायता से आप सोलर पैनल से निर्मित ऊर्जा को स्टोर और समय आने पर डिस्चार्ज कर सकते हो। यह बैटरी सोलर पैनल सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, इस सोलर बैटरी का इस्तेमाल ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में किया जाता है। आप दिन के समाय सोलर पैनल से निर्माण होने वाली ऊर्जा का बैटरी में स्टोर कर सकते हो, और रात की समय जब सोलर पैनल्स काम करना बंद करते है, उस वक्त दिन के समय बैटरी में जमा की गयी बिजली का इस्तेमाल कर सकते हो। लिथियम आयन बैटरी इसीलिए पसंद की जाती है क्योकि यह बैटरी अच्छा प्रदर्शन देती है, साथ ही इसकी आयु भी लम्बी होती है और इसका रखरखाव करना भी काफी आसान होता है।

क्या है लिथियम आयन सौर बैटरी की कीमत

भारत में इस लिथियम आयन सोलर बैटरी की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे की बैटरी की क्षमता, ब्रांड और वारंटी। मार्केट में लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली कही प्रमुख कंपनिया मौजूद है। और हम कुछ लोकप्रिय ब्रांड के बैटरियों की कीमत जानेंगे, और इन बैटरियों की कीमते कुछ इस तरह है।

ब्रांडवोल्टेजकीमतवारंटी
Loom Solar48V1,08,000 – 1,27,0005 Years
UTL Solar25.6V50,000 – 80,0005 – 7 Years
Waaree12.8V-96V50,000 – 1,50,0005 – 7 Years
Exide12V-48V20,000 – 1,50,0005 Years
Okaya12V-48V20,000 – 1,00,0003 Years

लिथियम आयन सोलर बैटरी की कीमते कुछ इस तरह है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *