Luminous 100ah Solar Battery Price: बेहतरीन परफॉर्मेंस, दमदार डिजाइन तथा कम रखरखाव की आवश्यकता वाली Luminous Solar Battery आपके सोलर पैनल के लिए अच्छा चुनाव है। अगर आप अपने घर, दफ्तर या दुकान के लिए 100Ah की लुमिनस सोलर बैटरी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले Luminous 100ah Solar Battery Price इसकी Specifications आदि के बारे में जान लेना ज्यादा उचित होगा। क्योंकि अलग-अलग दुकानदार बैटरी के बारे में अलग-अलग तरह के दावे करके अपने माल को बेचना चाहते हैं। लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको लुमिनस पावर टेक्नोलॉजी द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली वास्तविक सुविधाएँ, बैटरी विकल्प तथा उनकी कीमतों के बारे में पूरा विवरण नीचे दे रहे हैं। बैटरी खरीदने से पहले एक बार इसे जरूर पढ़ लें।
लुमिनस की 100Ah की सोलर बैटरी लगभग 10 घंटे के लिए 10 एंपियर की लगातार बिजली प्रदान करने में सक्षम है। इस बैटरी से कितने उपकरण चलाए जा सकते हैं यह उपकरणों की क्षमता पर निर्भर करता है। सामान्य तौर पर आप 100Ah की लुमिनस सोलर बैटरी से पंखे, लाइट और टीवी जैसे छोटे उपकरण चला सकते हैं। यदि आपका एक छोटा घर है या फिर दफ्तर के उपयोग के लिए 100Ah Luminous Solar Battery इंस्टॉल करवाना चाहते हैं, तो यह ब्रांड आपको निराश नहीं करेगा। क्योंकि इसकी ट्यूबलर टेक्नोलॉजी आपको लगभग 8 महीना तक टॉप अप जांचने से मुक्त रखती है। इस तरह यह रफ और हार्ड सोलर बैटरियां लंबे समय के लिए पावर बैकअप प्रदान करने में सक्षम है ।
Luminous Solar Battery 100Ah Price List
Luminous Solar Batteries Models | Price Range | Specifications |
Solar Battery 100AH- LPTT12100H | मात्र 13,499 रूपए | • 60 Months Free Of Cost Warranty • Next Generation Tall Tubular Battery • Better Charge Acceptance And Long Back Up • Self-Discharge Rate Of 3% Per Month Stc • Topping Frequency Of 8-10 Months • Low Maintenance With Level Indicators |
टेबल में दी गई विशेषताएं तथा कीमते, लुमिनस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हैं। ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से बैटरी खरीदने पर मिलने वाली सुविधाओं में तथा कीमतों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

बैटरी का उपयोग करते वक्त सोलर बैटरी के साथ मिलने वाली निर्देश पुस्तिका को अवश्य पढ़ें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बिल्कुल, सैधांतिक रूप से देखा जाए तो 100Ah की बैटरी के साथ 2000 वाट का इनवर्टर आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। हालांकि आपको इनवर्टर की क्षमता, गर्मी, आदि को ध्यान रखना चाहिए।
यह आपके सोलर पैनल की क्षमता पर निर्भर करता है। आपका सोलर पैनल जितने भी किलो वाट का है उसमें 1.5 से गुणा करने पर जो भी परिणाम आता है उस आकर की बैटरी उपयुक्त है।
कंपनी की तरफ से 100Ah सोलर बैटरी के लिए 60 महीने तक की वारंटी बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा 12 महीने की पेड वारंटी भी मिलती है ।
ऑनलाइन मार्केट से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक आपको अलग-अलग कीमतों में 100Ah की बैटरी मिल जाएगी जिसकी सामान्य कीमत लगभग 13000 रुपए रहती है ।
यह संबंधित उपकरणों की क्षमता पर निर्भर करता है। सामान्यत 100 आ 100Ah की बैटरी से पंखा, बल्ब, टीवी जैसे उपकरण चलाया जा सकते हैं। हालांकि कुछ समय के लिए रेफ्रिजरेटर भी चलाया जा सकता है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।