Microtek 120Ah Solar Battery Price​ | Microtek 120Ah सोलर बैटरी की कीमत

Microtek 120Ah Solar Battery Price​: सोचिए अगर आपके यहां ग्रिड से मिलने वाली बिजली बंद हो जाए, तो आप अपने जीवन को कैसे रोशन करेंगे? कैसे इस गर्मी में पंखा या कूलर को चलाएंगे? इतना सोचने पर आपके मन में जरूर सोलर सिस्टम का ध्यान आया होगा। जी हां सौर ऊर्जा की आज के समय की जरूरत है और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अगर किसी एक चीज ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाया है तो वह है सोलर बैटरी। जब भी निर्वाध रूप से बिजली को बनाए रखने और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा का उपयोग करने की बात आती है तो लोग ऐसी बैटरियों पर भरोसा करते हैं जो न केवल टिकाऊ हो बल्कि भरोसेमंद ब्रांड की अच्छी क्षमता वाली हो। Microtek 120Ah Solar Battery इसी भरोसे का एक नाम है। यह बैटरी न केवल आपके सोलर सिस्टम को मजबूती प्रदान करती है बल्कि बिजली कटौतियों के समय आपको लगातार बिजली देकर होने वाली दिक्कतों से बचाती है। 120Ah Microtek Solar Battery को लेने से पहले एक बार बाजार में उपलब्ध इसके मॉडल, तकनीकी विशेषताएं और उपयोग के बारे में जान लेना उचित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको Microtek 120Ah Solar Battery Price के साथ-साथ इसकी सभी विशेषताएं और उपयोगिताओं पर एक संक्षिप्त और सटीक विवरण दे रहे हैं।

वैसे तो बाजार में सोलर बैटरी के ढेरों विकल्प हैं। लेकिन उन सब में माइक्रोटेक अपनी तकनीकी क्षमता, बेहतर प्रदर्शन और कीमत को लेकर लोगों में लोकप्रिय रहती है। माइक्रोटेक पावर सॉल्यूशन देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है जो सोलर तथा नॉन सोलर उत्पादों के लिए गुणवत्ता के संदर्भ में जानी जाती है। 120Ah Microtek Solar Battery उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो सामान्य लोड पर 6 से 7 घंटे का पावर बैकअप चाहते हैं। इसके माध्यम से आप अपने घर की लाइट्स, पंखा, तथा टीवी जैसे उपकरण को आसानी से चला सकते हैं। लेकिन यहां यह ध्यान रखना जरूरी है की बैटरी पर अधिक लोड उसके बैकअप की अवधि को कम कर सकता है। इसीलिए जरूरत के अनुसार ही इसका उपयोग करना उचित रहता है। माइक्रोटेक की तरफ से 120Ah Solar Battery पर लगभग 3 से 5 साल की वारंटी दी जाती है और ऐसा कहा जाता है की अच्छी तरह रखरखाव होने पर यह बैटरी लगभग 7 सालों तक बिजली आपूर्ति करने में सक्षम है। वैसे तो यह कम मेंटेनेंस वाली बैटरी है लेकिन फिर भी 4 से 5 महीने के अंतराल पर वाटर लेवल चेक करना आवश्यक है।

अगर आप एक किफायती भरोसेमंद और टिकाऊ सोलर बैटरी तलाश रहे हैं तो Microtek 120Ah Solar Battery आपके लिए अच्छा विकल्प है। नीचे टेबल में इस बैटरी के मॉडल, उसकी प्राइस रेंज, तथा विशेषताओं का पूरा विवरण दिया गया है।

Microtek 120Ah Solar Battery Price List

Microtek Solar ModelsPrice Range Specifications
Microtek EB 3260 120AH 12V Mtek Power Jumbo Tubular Battery/ Many moreलगभग 10,000-12,000 रूपए Warranty: 36-60 Months
 Hassle Free Service
 PE Envelope Separator Technology
 100% Tubular
 Paper Less Warranty
 Longer Back up Time
 Fast Recharge Ensuring Max Energy Storage During Peak Sunlight Hours
 Ultra Low Maintenance So That No Frequent Water Top Ups Are Needed
 Amp Technology Which Ensures Longer Life

यह विवरण माइक्रोटेक तथा अन्य सर्विस प्रोवाइडर के अनुसार बताया गया है। आपको सलाह दी जाती है कि बैटरी को किसी अधिकृत विक्रेता से खरीदे तथा खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें जैसे-

WhatsApp Group Join Now
  • बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग तारीख तथा वारंटी पीरियड को अवश्य चेक करें।  
  • बैटरी के टर्मिनल को अवश्य देखें कि वह साफ है या नहीं।  
  • अधिकृत विक्रेता से संबंधित बैटरी की विशेषताओं और उनकी प्रमाणिकता के बारे में जरूर पूछे।

Frequently Asked Questions

क्या इस बैटरी के साथ सोलर इनवर्टर लेना जरूरी है?

नहीं, लेकिन अगर आप इस सोलर पैनल के साथ प्रयोग करना चाहते हैं तो सोलर चार्ज कंट्रोलर या सोलर इन्वर्टर आवश्यक है। 

Microtek solar battery की वारंटी कितनी होती है?

यह अलग-अलग मॉडल विक्रेता तथा बैटरी की कीमत पर निर्भर करता है। सामान्यत 3 से लेकर 5 साल तक की वारंटी दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
120Ah माइक्रोटेक सोलर बैटरी कितने घंटे का बैकअप दे सकती है?

यदि आप सामान्य लोड कर बैटरी का उपयोग करते हैं तो यह लगभग 4 से 6 घंटे का बैकअप दे सकती है।

120Ah सोलर बैटरी कितने पंखे चला सकती है?

पावर कट के दौरान यह 3 से 4 पंखे आसानी से कुछ घंटे के लिए चला सकती है।  

120Ah Microtek solar battery कितने बात का लोड संभाल सकती है?

यदि आप इसे हल्की घरेलू उपकरण को ऑपरेट करते हैं जैसे पंखा, लाइट, लैपटॉप, आदि तो यह लगभग 6 घंटे तक बैकअप दे सकती है। 

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *