OKAYA 100Ah Solar Battery Price: सौर ऊर्जा एक प्रदूषण रहित तथा कम खर्चे वाली बिजली प्रदान करने का बेहतर समाधान है। क्योंकि बिजली ग्रिड की उपलब्धता हर जगह एक समान नहीं है, इसीलिए अधिकांश लोग अपने यहां सोलर सेटअप करने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। लेकिन जब बात एक अच्छे सोलर सेटअप की आती है तो एक अच्छी सोलर बैटरी का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इस समस्या के समाधान के रूप में OKAYA Solar Battery एक विश्वसनीय और देश की प्रमुख ब्रांड में से एक है। यदि आप अपने मध्यम स्तर की जरूरत के लिए OKAYA 100ah Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल इस बैटरी के संदर्भ में आपकी जानकारी को और बेहतर करेगा। आगे इस आर्टिकल में हमने OKAYA 100ah Solar Battery Price,इसके विभिन्न मॉडल, तकनीकी विशेषताओं और उपयोग तथा फायदों के बारे में एक संक्षिप्त और सटीक विवरण दिया है।
100Ah okaya Solar battery अलग-अलग तकनीकी विशेषताओं और फीचर्स के साथ आती है, जैसे ट्यूबलर बैटरी या फिर SMF बैटरी। जहां ट्यूबलर बैटरी में आपको समय-समय पर वाटर लेवल चेक करके डिस्टिल्ड वॉटर डालना पड़ता है वहीं SMF बैटरी में पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। बाजार में अलग-अलग मॉडल में इन दोनों बैट्रींयों की कीमत अलग-अलग रहती है जो कि आपको ₹9000 से लेकर ₹14000 तक की आसानी से मिल जाती है। प्रत्येक मॉडल की कीमतें और विशेषताओं का पूरा विवरण आपको नीचे टेबल में देखने को मिल जाएगा। OKAYA 100ah Solar Battery हाइब्रिड अनुप्रयोगों के लिए बहुत कुशल मानी जाती है। यदि आपके यहां चरम मौसमी घटनाएं या फिर अधिक तापमान जैसी समस्या है तब भी यह बैटरी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। सबसे अच्छी बात यह है कि सोलर बैटरी का उपयोग कर आप न केवल बिजली के बढ़ते बिल से निजात पा सकते हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान भी दे सकते हैं।
OKAYA 100Ah Solar Battery Price List
Exide Solar Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
Okaya ST00H 100AH Solar Tubular Battery | लगभग 11000-12900 रूपए | • Warranty: 36 Months • Designed Cycle Life At C10 Discharge • Ultra Low Maintenance Due To Low Antimony Content • Ultra Low Rate Of Self Discharge • Microporous Ceramic Vent Plugs With Water Level Indicators • Filled Weight: 25kg |
Okaya Solar ST 100S, 100Ah Battery | लगभग 10000 रूपए | • Warranty: 36-60 Months • Designed Cycle Life At C10 Discharge (At 27° C, 1.80 Vpc) With Superior Voltage • Ultra Low-Rate Of Self Discharge • Advanced Technology And Seamless Integration • Reducing Your Carbon Footprint |
ऊपर टेबल में दिया गया विवरण OKAYA की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार है। बैटरी को खरीदने से पहले एक बार उसकी कैटलॉग को अवश्य पड़े। अलग-अलग मार्केट विकल्प की वजह से कीमतों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।
Frequently Asked Questions
ट्यूबलर बैट्री SMF बैट्री की तुलना में थोड़ी लंबी चलती हैं लेकिन इनमें रखरखाव की आवश्यकता पड़ती है। वहीँ SMF बैटरी में मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती लेकिन इनकी लाइफ थोड़ी कम होती है।
कंपनी की तरफ से ऐसा कहा जाता है कि ओकाया सोलर ट्यूबलर बैटरी में 5 से 6 महीने के अंतराल पर वाटर लेवल चेक करके आवश्यकता अनुसार डिस्टिल्ड वॉटर डालना चाहिए।
यदि यह बैटरी फुल चार्ज है तो आपको लगभग 10 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। लेकिन यह बैटरी पर पड़ने वाले लोड पर निर्भर करता है।
यह बैटरी आपको लगभग 5 से 7 वर्ष तक आसानी से बैकअप देने में सक्षम है। लेकिन यदि रखा अच्छा है तो जीवन काल और अधिक हो सकता है ।
इसमें आपको डीप डिस्चार्ज सहनशीलता के साथ कम मेंटेनेंस, लंबी वारंटी, हाई-लो वोल्टेज सहनशीलता, नॉर्मल तथा सोलर इनवर्टर से चार्ज होने की सुविधा, लंबा बैकअप, प्रदूषण रहित ऊर्जा, इन-बिल्ड सुरक्षा प्रणाली जैसी कई विशेषताएं देखने को मिलती हैं।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।