OKAYA 120Ah Solar Battery Price​ | OKAYA 120Ah सोलर बैटरी की कीमत

OKAYA 120Ah Solar Battery Price: ओकाया भारतीय बाजार में एक प्रतिष्ठित बैटरी ब्रांड है। इसके सोलर प्रोडक्ट आधुनिक और बेहतर टेक्नोलॉजी के लिए जाने जा रहे हैं। अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने सोलर सिस्टम के लिए 120ah OKAYA Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बैटरी के बाजार में उपलब्ध विभिन्न मॉडल, उनकी कीमतों, तकनीकी विशेषताओं तथा कंपनी की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को एक बार जान लेना चाहिए। क्योंकि बेहतर सोलर सिस्टम के लिए बेहतर सोलर बैटरी का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हम आपको OKAYA 120ah Solar Battery Price,इसकी विशेषताएं, तकनीकी पक्ष, उपयोग तथा रखरखाव के बारे में एक संक्षिप्त और सटीक जानकारी देने जा रहे हैं।

जिस तरह से आज के समय में बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है उस हिसाब से बिजली ग्रिड के माध्यम से बिजली संबंधी जरूरत को पूरा कर पाना संभव नहीं है। जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है वैसे-वैसे बार-बार बिजली ग्रिड का काटना बड़ा ही स्वाभाविक है। ऐसे में हर किसी को निर्बाध रूप से बिजली की जरूरत पड़ती है। इस ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम एक बेहतर विकल्प है। 120ah OKAYA Solar Battery आपकी मध्यम स्तर की जरूर को बहुत ही आसानी से पूरा करने में सक्षम है। ओकाया की तरफ से बनाई जाने वाली सोलर बैटरी आधुनिक ट्यूबलर टेक्नोलॉजी तथा SMF टेक्नोलॉजी पर आधारित होती हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई सी भी बैटरी खरीद सकते हैं। जहां ट्यूबलर बैटरी में आपको समय-समय पर पानी डालना पड़ता है वहीं SMF बैटरी इस झंझट से आपको मुक्ति देती है, हालाँकि इसकी बैटरी लाइफ कम होती है। ओकाया 120ah सोलर बैटरी घर में उपलब्ध पंखा, टीवी, बल्ब, जैसे उपकरण को आसानी से कई घंटे तक बिजली दे सकती है। हालांकि आप कुछ समय के लिए फ्रिज भी कनेक्ट कर सकते हैं। इस 120ah  OKAYA Solar Battery के मॉडल और इसकी विशेषताओं तथा Price Range के बारे में पूरा विवरण इस टेबल में देखें।

OKAYA 120ah Solar Battery Price List

Exide Solar ModelsPrice RangeSpecifications
Okaya ST120S 120AH Solar Tubular Batteryलगभग 12000-13900 रूपए Warranty: 60 Months
 100% Att Technology
 Robust Spine Technology
 Ultra Low Rate Of Self Discharge
 Water Level Indicators
 Inverter Support: 300 Va – 10 Kva
 High-Efficiency
 Ultra Low Maintenance
 Longer Backup
 Suitable For All Conditions/Weather
 Special Paste Formulation For Quick Recharge

यह सभी जानकारी ओकाया कंपनी तथा विभिन्न सेलर प्लेटफार्म पर उपलब्ध विवरण से ली गई है। जिसमें एकदम सटीकता और प्रमाणिकता है। ऑफलाइन मार्केट से बैटरी खरीदते समय एक बार संबंधित बैटरी की कैटलॉग अवश्य पड़े।

Frequently Asked Questions

WhatsApp Group Join Now
क्या ओकाया बैटरी घर के लिए अच्छी है?

बिल्कुल, ओकाया वर्तमान में इको फ्रेंडली तथा बेहतर टेक्नोलॉजी वाली बैटरी उपलब्ध करता है जो ग्रामीण तथा शहरी दोनों तरह के घर घरों के लिए उपयुक्त है। 

120Ah ओकाया सोलर बैटरी की वारंटी कितनी है?

सामान्य रूप से इसकी वारंटी 36 महीने से लेकर 60 महीने तक की होती है। लेकिन यह संबंधित विक्रेता और प्लेटफार्म पर निर्भर करता है।

क्या ओकाया सोलर बैटरी ओवर चार्जिंग से सुरक्षित है?

हां, यदि बैटरी में इन-बिल्ड ओवर चार्जिंग प्रोटेक्टर लगा है तो मानक चार्ज के साथ चार्ज करने पर यह ओवर चार्जिंग से पूरी तरह सुरक्षित है।

WhatsApp Group Join Now
ओकाया सोलर बैटरी में पानी कब डालना चाहिए?

ट्यूबलर बैटरी में 4 से 5 महीने के अंतराल पर पानी डालने की आवश्यकता पड़ती है। वहीं SMF बैट्री में पानी नहीं डालना पड़ता।  

ओकाया 120Ah सोलर बैटरी कितने की आती है?

अलग-अलग प्लेटफार्म पर यह बैटरी आपको 10000 रुपए से लेकर 14000 रुपए तक उपलब्ध है। 

क्या इस बैटरी को सोलर पैनल से सीधे चार्ज किया जा सकता है?

हां, ओकाया सोलर बैटरी को सोलर पैनल और चार्ज कंट्रोलर के माध्यम से सीधे चार्ज किया जा सकता है। 

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *