OKAYA 150Ah Solar Battery Price: देश में सोलर एनर्जी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग कंपनियां अपने सोलर प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। लेकिन जब बात विश्वसनीयता और टिकाऊ सोलर बैटरी की हो तो वहां okaya solar battery अग्रणी कंपनियों में आती है। अगर आप अपनी निजी जरूरत के लिए 150ah OKAYA Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके विभिन्न मॉडल, उपयोगिता, कंपनी की तरफ से दी जाने वाली विशेषताओं, आदि के बारे में जान लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको OKAYA की तरफ से आने वाली सभी 150ah सोलर बैटरी के मॉडल, उनकी विशेषताओं, 150ah Solar Battery के उपयोग के साथ-साथ OKAYA 150ah Solar Battery Price आदि के बारे में संक्षिप्त और सटीक जानकारी देने जा रहे हैं।
OKAYA अपने ग्राहकों के लिए ट्यूबलर बैटरी, जंबो ट्यूबलर बैटरी, जैसे नाम से अलग-अलग बैटरी मॉडल बनता है। यह बैटरी उच्च गुणवत्ता वाली बैटरी है जो आपको बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों से निजात दिला सकती है। अलग-अलग कीमतों और वारंटी के साथ आने वाली 150ah OKAYA Solar Battery विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए एक बेहतर समाधान बन चुकी है। इसका प्रयोग न केवल घर और दुकान में किया जा सकता है बल्कि आप अपने दफ्तर, स्कूल, हॉस्पिटल, या फिर अन्य किसी रिमोट एरिया में समान रूप से उपयोग में ला सकते हैं। क्योंकि इसकी मजबूत और टिकाऊ संरचना इसको चरम मौसमी घटनाओं से भी बचाती है। हालांकि कंपनी की तरफ से कम मेंटेनेंस का दावा किया जाता है लेकिन फिर भी लंबी जीवन अवधि के लिए बैटरी का रखरखाव आवश्यक है।यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर यह सामान्य लोड पर 6 से 8 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है। नीचे टेबल में OKAYA 150ah Solar Battery के बाजार में उपलब्ध मॉडल, उनकी कीमत, और विशेषताओं का पूरा विवरण दिया गया है।
OKAYA 150Ah Solar Battery Price List
Exide Solar Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
12 V Okaya Solar BATTERY 150AH-ST150H | लगभग 14000-16700 रूपए | • Warranty: 36-60 Months • 100% ATT Technology • Corrosion Resistant • HADI Tubular Technology • Suitable for all conditions/weather • Very Low Self Discharge Suitable for deep cyclic applications • Special paste formulation for Quick Recharge • HPDC technology for strength and durability • Use this Battery soler and Normal Inverter |
यह सभी जानकारी एकदम सटीकता और प्रमाणिक है जो ओकाया कंपनी तथा विभिन्न सेलर प्लेटफार्म पर उपलब्ध विवरण से ली गई है। ऑफलाइन मार्केट से बैटरी खरीदते समय एक बार संबंधित बैटरी की कैटलॉग अवश्य पड़े।
Frequently Asked Questions
कंपनी की तरफ से लगभग 7 सालों की लंबी लाइफ का वादा किया जाता है। लेकिन यदि रखरखाव अच्छा है तो यह 10 साल तक आसानी से चल सकती है ।
हां, यह बैटरी कुछ समय तक आपके फ्रिज को ऑपरेट करने में सक्षम है। लेकिन ध्यान रहे फ्रिज की क्षमता बहुत अधिक ना हो।
150Ah सोलर बैटरी के लिए 100 वाट के 4 से 5 सोलर पैनल आवश्यक होते हैं।
यह बैटरी घर में लगे 3 से 4 सीलिंग फैन को लगभग 6 से 8 घंटे तक आसानी से चला सकती है। लेकिन यह सब पंखे की पावर पर निर्भर करता है।
सैद्धांतिक रूप से देखा जाए तो सोलर बैटरी को फुल चार्ज या फूल डिस्चार्ज करने से बचना चाहिए।
150Ah ओकाया सोलर बैटरी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में 12000 रूपए से लेकर 17000 रुपए के बीच में आती है, जो बैटरी के मॉडल और वारंटी पीरियड पर निर्भर करती है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।