OKAYA 200Ah Solar Battery Price​ | OKAYA 200Ah सोलर बैटरी की कीमत

OKAYA 200Ah Solar Battery Price: अगर आप बिजली कटौतियों से होने वाली समस्याओं से तंग आ चुके हैं और अपने सोलर सिस्टम के लिए एक बेहतरीन 200ah की सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं तो जापानी टेक्नोलॉजी पर आधारित OKAYA Solar Battery आपके लिए एक बेहतर ऊर्जा समाधान हो सकता है। उन्नत ट्यूबलर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली यह बैटरी न केवल ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देती है बल्कि आपको एक्स्ट्रा बैकअप देने की क्षमता भी रखती है। यदि आप OKAYA 200ah Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बैटरी के विभिन्न मॉडल, संबंधित मॉडल की विशेषताएं, और उनकी कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम OKAYA 200ah Solar Battery Price, specifications,बाजार में उपलब्ध मॉडल तथा उपयोगिता और विशेषताओं पर एक संक्षिप्त और सटीक जानकारी देने जा रहे हैं।

OKAYA 200ah Solar Battery एक उन्नत ट्यूबलर टेक्नोलॉजी (STT) और एक्स्ट्रा बैकअप डिजाइन (XBD) के साथ आती है। यह एक हाई कैपेसिटी बैटरी है जो विशेष रूप से सोलर पैनल के माध्यम से प्राप्त सौर ऊर्जा को स्टोर करने के लिए बनाई गई है। बिजली में होने वाली कटौतियों और बढ़ते बिजली बिलों से निजात दिलाने में यह बैटरी सबसे उपयुक्त है, क्योंकि इसकी एक्स्ट्रा बैकअप डिजाइन लंबे समय तक निर्बाध रूप से बिजली प्रदान करती है। यह एक ट्यूबलर प्लेट बैटरी है जो C10 रेटिंग के साथ आती है। कंपनी की तरफ से 36 से 60 महीने की वारंटी का वादा किया जाता है जो मॉडल पर निर्भर करता है। ओकाया की तरफ से ऐसा दावा किया जाता है कि यह कम मेंटिनेस की आवश्यकता वाली बैटरी है तथा इसमें 1500 से 1800 चार्जिंग साइकिल दिए गए हैं जो लंबी अवधि के लिए उपयुक्त हैं। अगर आप बिजली ग्रिड पर अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं, सोलर पैनल के साथ बेहतर कंपैटिबिलिटी चाहते हैं, बिजली बिलों में कमी चाहते हैं और पर्यावरण के प्रति अपना योगदान चाहते हैं तो OKAYA Solar Battery आपका पूरा साथ देगी।

नीचे टेबल में 200ah OKAYA Solar Battery के विभिन्न मॉडल, उनकी विशेषताओं और Price Range का पूरा विवरण दिया गया है।

OKAYA 200ah Solar Battery Price List

Exide Solar ModelsPrice RangeSpecifications
Okaya Solar ST 200S – 200AH C10 Tall Tubular Batteryलगभग 16200-22000 रूपए Warranty: 60 Months
 HADI Tubular Technology
 Uniform micro hardness of Spine Grid
 Very Low Self Discharge
 HPDC technology for strength and durability
 Low antimony alloy for Ultra Low Maintenance
 Superior voltage and energy output profile
 Microporous Ceramic vent plugs with water level indicators
OKAYA Solar Battery 200Ah-ST200Hलगभग 18500-20000 रूपए Warranty: 36 Months
 deal for cyclic applications due to superior voltage and energy output profile
 Ultra low-maintenance
 water level indicators: 6 (one for each vent hole)

यह सभी जानकारी एकदम सटीकता और प्रमाणिक है जो ओकाया कंपनी तथा विभिन्न सेलर प्लेटफार्म पर उपलब्ध विवरण से ली गई है। ऑफलाइन मार्केट से बैटरी खरीदते समय एक बार संबंधित बैटरी की कैटलॉग अवश्य पड़े।

WhatsApp Group Join Now

Frequently Asked Questions

क्या ओकाया सोलर बैटरी डीप डिस्चार्ज को सपोर्ट करती है?

हां, यह बैटरी 1500 से 1800 चार्जिंग साइकिल के साथ आती है जो डीप डिस्चार्ज को सपोर्ट करती है। 

सोलर बैटरी का रखरखाव कैसे करें?

सबसे पहले तो सोलर बैटरी को खुले और अच्छे वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखना चाहिए जहां पर बहुत अधिक धूल और तापमान ना हो, साथ में 6 महीने के अंतराल पर वाटर लेवल चेक करते रहना चाहिए ।

WhatsApp Group Join Now
ओकाया 200Ah सोलर बैटरी की कीमत क्या है?

इसकी औसत कीमत 17,000 रुपए से लेकर 22,000 रुपए के बीच होती है। वारंटी पीरियड और मॉडल के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती हैं ।

200Ah ओकाया सोलर बैटरी कितने समय में चार्ज हो सकती है?

यह सोलर बैटरी लगभग 8 घंटे में चार्ज हो सकती है ।  

200Ah सोलर बैटरी कितने घंटे का बैकअप दे सकती है?

समानता 350 वाट के लोड के साथ 200Ah सोलर बैटरी 7 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। लेकिन यह वोल्टेज और पावर कंजप्शन पर ज्यादा निर्भर करता है । 

WhatsApp Group Join Now
ओकाया सोलर बैटरी की वारंटी कितनी होती है?

वारंटी पीरियड संबंधित विक्रेता तथा कीमत पर निर्भर करता है। सामान्य रूप में 36 से 60 महीने तक की वारंटी मिलती है । 

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *