PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: Benefits, Subsidy Structure and Eligibility Criteria

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना: अगर आप गर्मी के मौसम में पंखे, कूलर, AC, फ्रिज, तथा लाइट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इस कारण आने वाले बिजली बिल को देखकर परेशान हो जाते हैं, तो फिर इस समस्या का समाधान भारत सरकार की एक महत्वाकाक्षी योजना के माध्यम से किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM Suryaghar Muft Bijli Yojana) की। यह एक सोलर सब्सिडी योजना है जो लाभार्थियों को अधिकतम 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी देने का प्रावधान करती है। जिससे आप न केवल बढ़ते बिजली बिलों से निजात पा सकते हैं बल्कि गर्मी की वजह से बार-बार होने वाली बिजली कटौतियों से भी छुटकारा पा सकते हैं।

फरवरी 2024 में शुरू की गई इस योजना के माध्यम से मार्च 2025 तक लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों ने सोलर पैनल इंस्टॉल कराये हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ने की संभावना है। अगर आप भी अपने यहां सरकारी सब्सिडी पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े। आगे हमने योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ, आदि की विस्तार से चर्चा की है।

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2025 क्या है?

15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली बिल से निजात दिलाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च की थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सोलर योजना है जिसके तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में पात्र लाभार्थियों को जहां एक तरफ 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी, वहीं योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगवाने पर सरकार 78000 तक की सब्सिडी देगी। इसमें 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 30000 रूपए प्रति किलो वाट की सब्सिडी दी जाती है वही 3 किलोवाट से अधिक के सोलर पैनल पर 78000 रूपए की सब्सिडी देने का प्रावधान है।

इस तरह यह योजना ग्रीन एनर्जी मिशन को बढ़ावा देकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना में मददगार साबित होगी। साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे PM Suryaghar Muft Bijli Yojana के माध्यम से होने वाले सभी प्रकार के लाभ का पूरा विवरण नीचे अलग हेडिंग में दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2023: Overview

योजना का नामपीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना
कब शुरू की गयी15 फरवरी 2024
उद्देश्यदेश के गरीब और माध्यम वर्ग के परिवारों को सोलर पैनल के लिए सब्सिडी देना।
कितनी सब्सिडी मिलेगीअधिकतम 78000 रूपए तक
किसने शुरू कीनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
लाभार्थीदेश के गरीब और माध्यम वर्ग के सभी नागरिक 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in/

उपलब्धियां तथा लक्ष्य

सरकार ने इस योजना को और अधिक पॉपुलर बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की अपील की थी। मार्च 2025 में योजना के एक वर्ष पूरा होने तक लगभग 10 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया और अपने घर की छतों पर सोलर पैनल इंस्टॉल कराए। इसके अलावा केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना ने अब तक लगभग 1600 करोड रुपए की वार्षिक बचत प्राप्त की है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक देश के 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल को स्थापित करना है। इस हिसाब से 2027 तक 1 करोड़ इंस्टॉलेशन पूरा होने पर लगभग 5 करोड रुपए की बचत की जा सकेगी।

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. सभी पात्र उपभोक्ता हर महीने 300 यूनिट तक की मुक्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं।
  2. पात्र लाभार्थियों को सोलर पैनल की कुल लागत का लगभग 30% से 60% तक की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी स्ट्रक्चर नीचे अलग हेडिंग में दिया गया है।
  3. सोलर पैनल लागत की शेष राशि को आप बैंक के माध्यम से लोन लेकर पूरा कर सकते हैं।
  4. सोलर पैनल के माध्यम से उत्पादित अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आय अर्जित की जा सकती है।
  5. इसके माध्यम से आप एक बार पैसा लगाकर लगभग 25 सालों तक महंगे बिजली बिल से निजात पा सकते हैं।
  6. यह ऊर्जा का स्थाई समाधान है जो कोयला, डीजल, जैसे प्रदूषणकारी साधनों पर निर्भरता कम करता है।
  7. पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगवाने पर एक करोड़ परिवारों को सालाना 15000 रूपए की आमदनी होगी।

PM Suryaghar Muft Bijli Yojana Subsidy Structure / सब्सिडी स्ट्रक्चर

यदि आप 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लेते हैं तो आपके प्रति किलो वाट 30000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा 2 से 3 किलोवाट तक प्रति किलो वाट 48000 रूपए की सब्सिडी और 3 किलोवाट से अधिक की क्षमता का सोलर पैनल लेने पर 78000 रूपए की सब्सिडी दी जाती है। इस पूरे स्ट्रक्चर को इस टेबल के माध्यम से समझे- 

प्रति महीने बिजली की खपत सोलर पैनल क्षमतासब्सिडी की राशि
0-150 यूनिट तक150-300 यूनिट तक30000-60000 रुपये
150-300 यूनिट तक2-3 किलोवाट तक60000-78000 रुपये
300 यूनिट से अधिक3 किलोवाट से ज्यादा78000 रुपये

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास सोलर पैनल के लिए उपयुक्त छत्त वाला घर होना चाहिए ।
  • आवेदक ने पूर्व में किसी अन्य सोलर पैनल सब्सिडी योजना का लाभ न लिया हो।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक वैद्य बिजली कनेक्शन होना चाहिए।

नोट:– प्रारंभ में इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वालों को लाभ दिया जा रहा था, लेकिन अब इस प्रावधान को हटा दिया गया है। हालांकि योजना में गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. राशन कार्ड या आय प्रमाण पत्र
  4. बिजली का बिल
  5. छत्त का प्रमाण
  6. Passport size photo
  7. आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
  8. मोबाइल नंबर

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / Apply Online

  • सबसे पहले आपको PM Suryaghar Muft Bijli Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब होम पेज पर मेनू सेक्शन में Consumer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पीएम सूर्य घर योजना का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको कुल छह चरणों में आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • सबसे पहले एक वैलिड मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • गाइडलाइन वाले सेक्शन में Yes पर टिक करके Verify पर क्लिक करें।  
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके लोगों पर क्लिक कर दें ।
  • अगले पेज पर आपको लाभार्थी का नाम, ईमेल, पता, तथा अपनी विद्युत वितरण कंपनी का नाम सहित सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Save पर क्लिक कर दें।  
  • अगले स्टेप में आपको सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना है।  
  • अन्य सभी मांगी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज करें तथा आवश्यकता पड़ने पर दस्तावेज को अपलोड कर दें।  
  • जब एक बार डिस्कॉम से अनुमोदन प्राप्त हो जाए उसके बाद डिस्काउंट से पंजीकृत किसी भी सोलर विक्रेता के माध्यम से आप सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करवा सकते हैं ।

आवेदन के पश्चात सब्सिडी कैसे मिलेगी? 

एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरे होने पर सब्सिडी लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे – 

  • सोलर पैनल इंस्टॉल होने के बाद प्लांट का पूरा विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें। 
  • नेट मीटर की स्थापना के बाद डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा तथा पोर्टल से कमिश्निंग प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा।  
  • कमिश्निंग रिपोर्ट प्राप्त होने पर पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसल्ड चेक अर्थात रद्द चेक जमा करें।  
  • उपर्युक्त दस्तावेज जमा करने के बाद 30 दिन के भीतर सब्सिडी की राशि आपके बैंक के खाते में भेज दी जाएगी।

रजिस्टर्ड वेंडर्स की लिस्ट कैसे देखें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • होम पेज पर मेनू में दिए गए Consumer के विकल्प पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद Registered Vendors पर क्लिक कर दें।  
  • अगले पेज पर अपने राज्य तथा जिले का चयन करें और Apply पर क्लिक कर दें।  
  • इसके अलावा आपनीचे Search Vendor वाले क्षेत्र में अपने किसी वेंडर का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।

Vendors Registration कैसे करें 

यदि कोई वेंडर अपने आप को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत रजिस्टर्ड करना चाहता है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें- 

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं ।
  • होम पेज पर मेनू में दिए गए Vendor के विकल्प पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद Register Now पर क्लिक करें।
  • अब तीन चरणों में आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।  
  • सबसे पहले अपनी कंपनी का प्रकार चुन कर पैन नंबर दर्ज करें और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड कर दें।  
  • इसके बाद Next पर क्लिक करके कंपनी की डिटेल्स भरें तथा अंतिम रूप से सबमिट कर दें।  
  • इस तरह आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना में लॉग इन कैसे करें?

यदि आप एक कंज्यूमर हैं या डिस्कॉम है या फिर कोई वेंडर है तो नीचे दी गई प्रक्रिया के तहत आप पीएम सूर्यघर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं-

WhatsApp Group Join Now
  • सबसे पहले पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।  
  • होम पेज पर ऊपर की तरफ दिए गए Login बटन पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद अपने अनुसार Consumer Login, Discom Login, Vendor Login, में से किसी एक विकल्प पर क्लिक कर दें।  
  • इसके बाद मांगी गई आवश्यक जानकारी जैसे मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी आदि को दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें तथा लोगों पर क्लिक कर दें।

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी का स्टेटस कैसे चेक करें?

अब आपको सब्सिडी प्राप्त होने में देरी हो रही हो तो आप पोर्टल पर जाकर अपने सब्सिडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले पीएम सूर्यघर के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।  
  • ऊपर बताएगी प्रक्रिया के अनुसार Consumer Login कर लें।  
  • अब अपने डैशबोर्ड में My Application सेगमेंट में जाकर Redeem Subsidy का स्टेटस देखें।  
  • यदि Redeem Subsidy का स्टेटस Pending दिख रहा है तो बॉक्स में दिए गए Click Here पर क्लिक कर दें।  
  • क्लिक करते ही सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

सोलर पैनल लगने से कितनी बिजली बनाई जा सकती है?

यदि देश के सभी 25 करोड़ घरों में सौर पैनल लगा दिए जाएं तो इसके माध्यम से लगभग 6,37,00 हजार मेगावाट बिजली उत्पन्न जा सकती है। लेकिन इस तरह सोलर सिस्टम की स्थापना संभव नहीं है। इसीलिए एक तिहाई घरों के छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य लेकर चलना उचित माना गया है। एक तिहाई घरों पर लगे सोलर पैनल से देश में घरेलू बिजली की मांग को पूरा किया जा सकता है।

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना में बैंक लोन के विकल्प

इस योजना के तहत देश के सभी प्रमुख बैंक लाभार्थियों को लोन की सुविधा दे रही हैं। हालांकि अलग-अलग बैंक अलग-अलग शर्तों पर लोन उपलब्ध कराती हैं। यह सभी जानकारी आपको पीएम सूर्य घर के आधिकारिक पोर्टल पर मिल जाएगी। इसके अलावा आप यहां क्लिक करके भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए लोन के सभी ऑप्शन देख सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या होगी? 

2 किलोवाट सोलर सिस्टम की लागत लगभग 120000 रुपए होती है जिसमें सरकार की तरफ से 60000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इस प्रकार आपको इसकी कीमत लगभग 60000 रुपए पड़ेगी। सोलर सिस्टम की लागत अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकती है।

3 किलोवाट सोलर पैनल की क्या होगी? 

3 किलोवाट सोलर सिस्टम की लागत संभवतः 145000 रूपए होगी, इस धनराशी पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार की तरफ से 78000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह यह लगभग लगभग 67000 रूपए का पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now

कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आपको केंद्र सरकार की सब्सिडी के अतिरिक्त दिल्ली सरकार की तरफ से 30000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। अर्थात यदि आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 78000 रूपए के साथ-साथ 30000 रूपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। इस प्रकार आप 108000 रूपए की सब्सिडी पा सकते हैं।  

यदि सोलर पैनल लगवाने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो देश की सभी प्रमुख बैंक इस योजना के लिए किफायती दरों में लोन भी दे रहे हैं। अतः आप लोन का सहारा भी ले सकते हैं।  लोन देने वाले बैंकों की पूरी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। आप यहां क्लिक करके भी लोन के सभी ऑप्शन देख सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना क्या है?

इस योजना के तहत देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को सोलर पैनल पर 60% तक की सब्सिडी तथा प्रति परिवार 300 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली दी जाती है।

पीएम सूर्यघर योजना में कितना पैसा लगता है?

यदि आप इस योजना के माध्यम से 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसकी लागत लगभग 1,45,000 रूपए होती है जिस पर 78,000 रूपए की सब्सिडी मिलती है।

पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना में कितनी यूनिट फ्री हैं?

इस योजना के लाभार्थियों को प्रति परिवार हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाती है।

पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करें?

इसके लिए आपको राष्ट्रीय पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी।

पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना में आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए पीएम सूर्यघर के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दी है ।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल पर अलग-अलग सब्सिडी मिलती है जो की अधिकतम 78,000 रूपए हो सकती है। सब्सिडी स्ट्रक्चर आर्टिकल में दिया गया है ।

पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना कब लागू हुई?

यह योजना 15 फरवरी 2024 को लागू की गई थी ।

क्या योजना में आवेदन करते वक्त वेंडर चुनने के बाद उसे बदला जा सकता है?

हां, लेकिन आपको Vendor Consumer Work Agreement अपलोड करने से पहले अपना वेंडर बदलना होगा।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *