आजकल हर एक इंसान टेक्नोलॉजी पर काफी ज्यादा निर्भर हो चूका है, चाहे वो बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले लोग हो, या छोटे-छोटे गांव की बस्तियों में रहने वाले लोग, हर किसीके पास स्मार्ट फ़ोन तो जरूर है, और लगभग हर किसीके घरमे ऐसे उपकरण तो जरूर है जिसे चलाने के लिए बिजली की जरुरत पढ़ती ही है। जैसे की टीवी, फ्रिज, मोबाइल, मिक्सर ऐसी और इत्यादि उपकरण, इन सभी विद्युत् उपकरणों को चलाते वक्त तो हमें मजा आता है, पर जब हर महीने का बिजली बिल हाथ में आता है, तब ऐसे लगता है की इतना ज्यादा बिजली बिल आना कैसे संभव है? और इस बिजली बिल से कैसे बचा जा सकता है, पर इसका असली उपाय आपको कोई नहीं बताएगा। आप भी अगर चाहते है की आपका बिजली बिल भी कम हो जाए, बस कम ही नहीं बल्कि पूरी तरह शुन्य हो जाए, तो आजका यह लेख ख़ास आपके लिए ही है, इस लेख में हम आपको बताएँगे की ल्यूमिनस सोलर बैटरी आपके बिजली बिल को जीरो कैसे कर सकती है, और इसके लिए आपको क्या करना होगा।
क्या है ल्यूमिनस सोलर बैटरी?
ल्यूमिनस एक भरोसेमंद भारतीय कंपनी है जो इनवर्टर, बैटरियां और सोलर पैनल्स बनाती है, और मार्केट में ल्यूमिनस कंपनी की बैटरियां काफी लोकप्रिय भी है, इन सोलर बैटरियों का इस्तेमाल सोलर सिस्टम में किया जाता है, जिसमे सोलर पैनल्स से निर्माण होने वाली बिजली को इन सोलर बैटरियों में स्टोर किया जाता है। आप बतौर बैटरी बैकअप इस ल्यूमिनस सोलर बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हो, जिससे बिजली कटौती के बावजूद भी आपको बिजली की कोई समस्या नहीं होगी।
क्या सचमे बिजली बिल जीरो होगा?
जी हां, पर यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने कितनी बैटरियों का इस्तेमाल किया है, और आपने कौनसे प्रकार का सोलर सिस्टम लगवाया है, आप यदि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो, तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपको प्रतिदिन कितने बिजली की जरुरत पढ़ती है, उससे भी अधिक ऊर्जा सोलर पेनल्स से निर्मित होकर आपके इलाके के बिजली ग्रिड में स्टोर हो रही है, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का उपयोग नहीं किया जाता, बैटरी का उपयोग मात्र ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में ही किया जाता है, आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में इस बात का ध्यान रखना है की आपने जो सोलर सिस्टम लगवाया है वह पर्याप्त है, यानी आपने अपने जरुरत से भी थोड़ा एक्स्ट्रा सोलर सिस्टम लगवाया है, जिसमे सोलर पैनल्स और सोलर बैटरी की कोई भी कमी नहीं होती, और इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में वैसे भी बिजली बिल का कोई संबंध नहीं होता, इससे आप अपनी स्वतंत्र बिजली निर्माण करते हो।
निष्कर्ष
आप यदि सोलर पैनल सिस्टम के लिए ल्यूमिनस की सोलर बैटरी खरीदने की सोच रहे हो तो यह एक बढ़िया निर्णय साबित हो सकता हैं, आप सोलर बैटरी का इस्तेमाल करके बिजली बिल को पूरी तरह से शुन्य कर सकते हो, और हमेशा-हमेशा के लिए बिजली बिल के झंझट से छुटकारा पा सकते हो।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।