अब किचन में नहीं होगी गर्मी – लगाइए Solar Exhaust Fan

Solar Exhaust Fan: भारत में ऐसे काफी सारे गांव और शहर है जहां आज भी गर्मी और बिजली की समस्या आम है, और इन सभी इलाकों में अब सोलर टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे पहुँच रही है, और आम लोगों की ज़िंदगी को आसान बना रही है। आपने सोलर लाइट, सोलर वाटर हीटर और सोलर इनवर्टर के बारे में तो जरूर सुना ही होगा, लेकिन अब एक और कमाल का प्रोडक्ट मार्केट में आ गया है, और वह प्रोडक्ट है Solar Exhaust Fan, जिसे आप अपने किचन में आसानी से लगा सकते हैं।

सोलर एग्जॉस्ट फैन क्या होता है?

सोलर एग्जॉस्ट फैन (Solar Exhaust Fan) एक ऐसा पंखा है जो सूरज की रोशनी से चलने वाली ऊर्जा यानी सोलर ऊर्जा पर काम करता है। यह खासतौर पर उन जगहों के लिए बना है जहां वेंटिलेशन की कमी होती है, जैसे कि किचन, बाथरूम, स्टोर रूम या फिर छोटे दुकानों में। यह फैन गर्म हवा, धुआं, और गंध को बाहर निकालने में मदद करता है, ताकि कमरा हमेषा ठंडा और फ्रेश बना रहे।

किचन में क्यों ज़रूरी है सोलर एग्जॉस्ट फैन?

हमारे रसोई घर में जब भी हम गैस पर कोई खाने की चीज बनाते है, उस समय धुआं और गर्म हवा बनती है, और रोज ऐसा होने से वह समय के साथ दीवारों और छत पर जम जाती है। इससे न केवल दीवारे और छत ख़राब दिखाई देती है, बल्कि लोगों को बीमारियां भी पकड़ती है। अगर घर में सही वेंटिलेशन नहीं है तो यह और भी परेशानी खड़ी कर सकता है। और इन सभी परेशानियों का सबसे बड़ा हल है एग्जॉस्ट फैन, पर अब बाजार में सोलर एग्जॉस्ट फैन जैसे विकल्प भी मौजूद है, जिसका उपयोग करके आप घर में ना सिर्फ वेंटिलेशन कर सकते हो, बल्कि इस फैन को लगने वाली पूरी बिजली भी बचा सकते हो।

सोलर एग्जॉस्ट फैन के फ़ायदे

बिजली की बचत: यह पूरी तरह से सोलर एनर्जी से काम करता है, जिसके कारण आपके बिजली बिल में सीधी कटौती होती है।
24×7 ताजा हवा: धूप रहते हुए यह फैन लगातार चलता रहता है, जिससे गर्म हवा, धुआं और नमी बाहर निकल जाती है।
कम रखरखाव: एक बार इंस्टॉल करने के बाद इसमें ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती।
ईको-फ्रेंडली विकल्प: यह पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि यह किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं करता।
गर्मी में राहत: किचन का तापमान कम करने में मदद करता है, खासकर गर्मियों के मौसम में।

सोलर एग्जॉस्ट फैन की कीमत और कहा से ख़रीदे?

बाजार में सोलर एग्जॉस्ट फैन की कीमत इनकी क्वालिटी, साइज और ब्रांड पर निर्भर करती है। लेकिन मोटे तौर पर ₹1500 से लेकर ₹5000 तक में अच्छे सोलर फैन मिल जाते हैं। अगर बैटरी वाला मॉडल लेते हैं तो थोड़ी कीमत ज्यादा हो सकती है। और आप इन सोलर एग्जॉस्ट फैन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे Amazon और Flipkart से खरीद सकते हो।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *