पुरे भारत भर में काफी तेजी से गर्मी बढ़ने लगी है, और इन गर्मी की दिनों में ही हर किसीको हद से ज्यादा बिजली बिल आता है, जिसका सबसे बड़ा कारण है, इन गर्मी के दिनों में हर कोई दिन भर अपने घर में फैन या ऐसी चलाये रखता है। और इसका पछतावा तब होता है जब उनके हात में बिजली का बिल आता है। आप भी इसी परेशानी से झूझ रहे है, तो आपके लिए एक बोहत बड़ी खुशखबरी है, क्योकि आजके इस लेख में आपको एक ऐसे सोलर फैन के बारे में बताने वाले है, जिसे खरीदने के लिए लोग पागल हो रहे है।
आपने अक्सर सुना होगा की आप अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर बिजली बिल में काफी गिरावट देख सकते हो, पर पूरा का पूरा सोलर सिस्टम लगवाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता, क्योकि इसकी कीमत लाखो रुपयों में होती है। पर गर्मियों के दिनों में बिना पंखा चलाये रहा भी नहीं जा सकता, जिसके कारण बिजली बिल अवश्य बढ़ेगा। पर आप यदि अपने घर सोलर पंखा लगवाते हो तो आप इसका काफी फायदा उठा सकते हो।

बाजार में आपको कई तरह के सोलर से चलने वाले उपकरण मिल जाएंगे, पर ये जो सोलर पंखा है, वो और अन्य सभी सोलर उपकरणों में सबसे ख़ास है, क्योकि इस सोलर फैन में आपको 2 अटैच्ड एलईडी लाइट भी देखने मिल जायेगी, और पंखा भी काफी तेजी से चलता है। यह पंखा पूरी तरह से सोलर पैनल पर चलता है, आपको इस पंखे के साथ अटैच्ड सोलर पैनल्स भी देखने मिलेगा। और आप इस सोलर फैन को कही भी लेकर जा सकते हो। आप अगर कही बाहर ट्रिप के लिए जा रहे हो, या कैंपिंग के लिए जाने की योजना बना रहे हो तो यह सोलर पैनल आप उपयोग कर सकते हो। आप अपने घरके इस्तेमाल के लिए इस सोलर पंखे का इस्तेमाल करके बिजली बिल में काफी गिरावट देख सकते हो।




बात करे इस सोलर पंखे की कीमत की तो यह सोलर पंखा आपको मात्र ₹3,099 की राशि में मिलेगा। इस सोलर पंखे को आपने खुदके इस्तेमाल के लिए या किसी और को गिफ्ट देने के लिए भी खरीद सकते हो। इस सोलर पंखे की कीमत वैसे तो ₹6,999 है, पर निचे दी गयी हमारी लिंक से आपको यह पंखा मात्र ₹3,099 में मिलेगा।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।