Solar Inverter Price With Battery: जानिए सोलर इनवर्टर और बैटरी की कीमते

Solar Inverter Price With Battery: सोलर इनवर्टर (Solar Inverter) एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो सौर ऊर्जा को उपयोगी बिजली में परिवर्तित करता है। आज के समय में, जब ऊर्जा संकट और पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ रही हैं, सोलर इनवर्टर की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। यह न केवल हमें स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि हमारी बिजली की लागत को भी कम करने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोलर इनवर्टर के विभिन्न प्रकार होते हैं, और हर एक का अपना विशेष कार्य होता है? इसके अलावा, भारतीय बाजार में उपलब्ध सोलर इनवर्टर ब्रांड की विशेषताएं क्या हैं, और बैटरी के साथ इनकी कीमतें क्या होती हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now

आप अगर सोलर इन्वर्टर और बैटरी दोनों खरीदना चाहते हो, तो इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसे खरीदने में काफी आसानी होने वाली है।

सोलर इनवर्टर क्या है?

सोलर इन्वर्टर यह एक ऐसा उपकरण होता है, जो सोलर पैनल से उत्पादित डीसी (DC) बिजली को ऐसी (AC) बिजली में कन्वर्ट करता है। सोलर पैनल की मदत से जो भी ऊर्जा निर्माण होती है वह डीसी (DC) बिजली के रूप में होती है, और हमारे घर में जो भी विद्युत् उपकरण होते है उन्हें चलाने के लिए ऐसी (AC) बिजली की जरुरत पड़ती है। इसीलिए सोलर इन्वर्टर इस पुरे सोलर सिस्टम में अहम भूमिका निभाते है।

Solar Inverter Price List

सोलर इन्वर्टर मॉडलक्षमता (VA/kVA)कीमत (₹)
Luminous Zelio 1100900 VA₹9,000 – ₹12,000
Microtek UPS 15001.5 kVA₹12,000 – ₹14,000
V-Guard Prime 11501100 VA₹6,000 – ₹8,000
Su-Kam Brainy 16001.6 kVA₹8,000 – ₹11,000
Exide 850VA DigiGo850 VA₹6,500 – ₹8,000

सोलर बैटरी क्या है?

वैसे बैटरी का उपयोग काफी सरल होता है, सोलर पैनल्स से जो भी बिजली निर्माण होती है, उसे बैटरी में स्टोर किया जाता है। पर बैटरी का उपयोग मात्र ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में होता है। बैटरी वाले इस सोलर सिस्टम के कई सारे फायदे है, जैसे की आप अगर ऐसे क्षेत्र में रहता हो जहा बिजली की बोहत ज्यादा दिक्कत है, या फिर आप एक ऐसे क्षेत्र में रहते हो जहा बिजली की सुविधा ही नहीं है। तो ऐसी जगहों पर बैटरी वाले सोलर सिस्टम के काफी लाभ होते है।

WhatsApp Group Join Now

Solar Battery Price List

ब्रांड मॉडलक्षमता (Ah)बैटरी प्रकारकीमत (₹)
Luminous ILTT 28060250 AhTubular, Deep Cycling₹27,000 – ₹30,000
Luminous ILTT 26048200 AhTubular, Long Backup₹20,000 – ₹25,000
Luminous ILTT 18030150 AhTubular, High Efficiency₹16,000 – ₹19,000
Exide Inva Red 500+150 AhTubular, Long Life₹14,000 – ₹17,000
Exide Inva Gold 135Ah135 AhHigh Durability, Low Maintenance₹11,000 – ₹13,000
V-Guard VT250250 AhTubular, Long Lifespan₹28,000 – ₹32,000
V-Guard VT200 200 AhHigh Capacity, Deep Cycling₹22,000 – ₹25,000
Su-Kam SBT 200Ah200 AhTubular, Affordable₹19,000 – ₹22,000
Su-Kam SBT 150Ah150 AhLow Maintenance, High Performance₹13,000 – ₹16,000
Tata Green TG 180Ah180 AhTubular, Long Warranty₹18,000 – ₹20,000
Havells HS 200Ah200 AhTubular, Premium Quality₹23,000 – ₹26,000
Amaron AM200 TT200 AhDeep Cycling, High Efficiency₹20,000 – ₹23,000
Amaron AM150 TT150 AhLow Maintenance, Backup₹14,000 – ₹17,000
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *