सोलर पैनल से बिजली बिल शून्य: क्या यह सचमुच संभव है?

आजकल इस बढ़ते बिजली के दाम से लगभग हर कोई परेशान है, और हर कोई चाहता है की उसके घर पर भी सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाए, पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले हर किसीका यही सवाल होता है की क्या सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद उनका बिजली बिल बिलकुल शुन्य हो जाएगा? यह सवाल खासकर उन लोगों को आता है, जो अपने घर पर या अपने बिज़नेस में बिजली बिल का खर्चा बचाना चाहते है। यदि आपका भी यही सवाल है की क्या बिजली बिल पूरी तरह शुन्य किया जा सकता है, तो आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहिएगा, क्योकि इस लेख में आपको इससे जुडी पूरी जानकारी डिटेल मे मिलने वाली है।

WhatsApp Group Join Now

सोलर पैनल कैसे काम करता है?

सोलर पैनल्स बिजली को सोख कर उससे ऊर्जा निर्माण करते है, और इन्वर्टर के सहारे यह प्राप्त की गयी DC ऊर्जा को AC ऊर्जा में बदलते है। इस AC ऊर्जा का उपयोग आप अपने घर में होने वाले सभी विद्युत् उपकरणों को चलाने के लिए कर सकते हो। और पुरे भारत भर में आपको सैकड़ों कंपनियां मिल जायेगी जो सोलर पैनल्स बनाती है।

क्या बिजली बिल शून्य हो सकता है?

जी हां, सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप बिजली बिल को पूरी तरह से शुन्य कर सकते हो। पर इसमें भी आपको इस बात को अच्छे से समझना होगा की आपका बिजली बिल कब शुन्य हो सकता है। यदि आप अपने जरुरत के अनुसार पर्याप्त सोलर पैनल सिस्टम का चुनाव करते हो, तो इससे आपका बिजली बिल पूरी तरह से शुन्य हो सकता है। पर हमारे घर में जो मीटर होता है, उसका हर महीने का फिक्स किराया होता है, वह तो आपको भरना ही पड़ेगा, वही यदि आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो तो आपको पूरी तरह मुफ्त बिजली मिलेगी, बस आपको इस सोलर सिस्टम में बैटरी का इस्तेमाल करना होता है, जिसके कारण इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का खर्चा, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के तुलना में थोड़ा अधिक होता है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *