Solar Subsidy in Rajasthan: राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य, जिसमे सबसे अधिक धुप देखने मिलती है। और दुनिया का सबसे बढ़ा सोलर प्लांट भी राजस्थान में ही लगा है। राजस्थान में 2,245 मेगावाट जितना बढ़ा सोलर प्लांट लगाया गया है, और आप यदि राजस्थान से है तो आपके लिए सोलर पेनल्स सिस्टम एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है, क्योकि धुप की मात्रा भी सबसे अधिक होती है, और आपको सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी का भी लाभ मिलता है। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है सोलर पैनल योजना राजस्थान (Solar Subsidy in Rajasthan) से जुडी पूरी जानकारी।
क्या है सोलर पैनल योजना राजस्थान?
पुरे भारत भर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के चलते सभी भारत वासियों को ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि दी जा रही है, जिससे आपको वित्तीय सहायता मिलती है। सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे, जिससे आपका वैयक्तिक फायदा तो होगा ही साथ ही पर्यावरण का भी फायदा होगा। आइये सोलर सब्सिडी के चलते आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते है इसके बारे में भी जान लेते है।
सोलर सब्सिडी के लाभ
- आर्थिक बचत: एक बार सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आपको बिजली बिल में काफी कटौती देखने मिलेगी, या फिर आपको बिजली बिल पूरी तरह से शुन्य भी हो सकता है।
- पर्यावरण के लिए लाभदायक: सौर ऊर्जा का उपयोग करने से कार्बन उत्सर्जन कम होता है, जो पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है।
- लंबे समय तक लाभ: सोलर पैनल की लाइफ 25 साल तक होती है, जिससे आप लंबे समय तक बिजली की बचत कर सकते है, और अपने लाखो रुपये बचा सकते है।
कितनी मिलेगी सब्सिडी की राशि?
आप यदि राजस्थान राज्य से है तो आपको केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ मिलता है। और सरकार द्वारा आपको मात्र ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर ही सब्सिडी का लाभ मिलता है। और यह सब्सिडी की राशि कुछ इस तरह है।
- 1 kW सोलर सिस्टम के लिए: ₹30,000 की सब्सिडी
- 2 kW सोलर सिस्टम के लिए: ₹60,000 की सब्सिडी
- 3 kW और उससे अधिक के सोलर सिस्टम के लिए: ₹78,000 की सब्सिडी
सब्सिडी के लिए पात्रता
राजस्थान में इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप राजस्थान के नागरिक होने चाहिए।
आपके पास अपना खुद का आधार कार्ड और बैंक का खाता होना अनिवार्य है।
सोलर पैनल लगवाने के लिए आपके पास खुली छत या खुली जगह होनी चाहिए, जिसपर आपका मालिकाना हक़ हो।
इस योजना का लाभ आपको मात्र ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर ही मिलेगा।
निष्कर्ष
राजस्थान में सोलर पैनल सिस्टम लगवाना आपके लिए एक बोहत ही फायदेमंद सौदा हो सकता है। आपको सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी तो मिलती ही है, पर साथ ही आप राजस्थान जैसे राज्य में इन सोलर पैनल्स से अधिक से अधिक बिजली निर्मित कर सकते हो। इसके साथ सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप पर्यावरण का लाभ भी कर सकते हो।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।