Sukam 100Ah Solar Battery Price​ | Sukam 100Ah सोलर बैटरी की कीमत

Sukam 100Ah Solar Battery Price: अधिकांश लोगों के मन में बैटरी खरीदते समय यह प्रश्न रहता है कि हम कौन से ब्रांड की बैटरी खरीदें ताकि वह किफायती और दमदार क्षमता की हो। क्योंकि बाजार में नई-नई कंपनियों ने सोलर बैटरियां, इनवर्टर जैसे पावर उपकरणों को लांच किया है। एक ऐसे समय में जहां लोग बिजली की बढ़ती कीमतों के कारण सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करवा रहे हैं ऐसे में सोलर बैटरी को लेकर प्रतिस्पर्धा होना एक सामान्य बात है। यदि आप भी अपने लिए कोई सोलर बैटरी तलाश रहे हैं और कंफ्यूज है कि कौन सी सोलर बैटरी खरीदी जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए है। अगर आप अपनी मध्यम आवश्यकताओं के लिए 100Ah की सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं तो Sukam Solar Battery एक भरोसेमंद, किफायती और अच्छा विकल्प हो सकता है। वैसे तो Sukam Solar Battery पावर बैकअप का एक स्थाई और सस्ता समाधान है लेकिन फिर भी इस बैटरी को खरीदने से पहले लिए एक बार इसकी उपयोगिताओं, विशेषताओं तथा विभिन्न तकनीकी पक्षों पर चर्चा कर लेते हैं। इस आर्टिकल में हम Sukam 100Ah Solar Battery Price के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध इसके मॉडल, उनकी विशेषताओं, तथा क्षमता के हिसाब से उपयोग के बारे में एक संक्षिप्त और सटीक जानकारी दे रहे हैं।  

Sukam 100Ah Solar Battery एक ऐसी ट्यूबलर बैटरी है जो खासतौर पर घरेलू उपयोग छोटे व्यापारिक उपयोग तथा ग्रामीण इलाकों के लिए डिजाइन की गई है। 12 वोल्ट तथा 100 एम्पिअर-घंटे की क्षमता वाली यह बैटरी सोलर सिस्टम घरेलू उपयोग, दुकानों, दफ्तर, स्ट्रीट लाइट, जैसी सभी जरूरतो को पूरा करने में सक्षम है। वैसे यह बैटरी SMF तथा ट्यूबलर दोनों तरह के मॉडल के साथ आती है लेकिन ट्यूबलर टेक्नोलॉजी पर आधारित 100Ah Sukam Solar Battery अपने ग्राहकों को अधिक लंबे जीवन काल का भरोसा तथा सामान प्रयोग पर लगभग 6 घंटे तक का पावर बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। इस बैटरी की एक विशेषता यह भी है कि इसमें आपको हर महीने वाटर लेवल चेक नहीं करना पड़ता, यह एक लो मेंटिनेस आधारित ट्यूबलर बैटरी होती है जिसमें 4 से 5 महीने के अंतराल पर डिस्टिल्ड वॉटर डालना पड़ता है। इस तरह Sukam 100Ah सोलर ट्यूबलर बैट्री में रखरखाव की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती जितनी अन्य बेटियों में होती है। अगर आप अपने घर दफ्तर या दुकान में लाइट, पंखा, मोबाइल चार्जर, लैपटॉप चार्जर, जैसी जरूरत के लिए पावर बैकअप चाहते हैं तो यह बैटरी भरोसेमंद विकल्प है। यहां तक की इसके माध्यम से टीवी को भी चलाया जा सकता है।

वैसे कंपनी की तरफ से 36 से 60 महीने की वारंटी दी जाती है लेकिन कीमत के हिसाब से वारंटी कम या ज्यादा हो सकती है। इसकी एक विशेषता यह भी है कि यह सोलर तथा नॉन सोलर दोनों प्रकार के इनवर्टर के साथ उपयोग में लाई जा सकती है। नीचे टेबल में 1100Ah Sukam Solar Battery के मॉडल, Price Range, तथा Specifications का पूरा विवरण दिया है।

Sukam 100Ah Solar Battery PriceList

WhatsApp Group Join Now
Sukam 100Ah Solar Battery ModelsPrice RangeSpecifications
Su-kam Power Supreme SPS1200 Solar and Tubular Battery, 12V   लगभग 9000 रूपए Warranty: 36-48 Months
 Built To Last Longer And Are Rugged Enough To Be Used In Any Weather Condition
 Longer Power Backup Times
 Shorter Power Backup Times Will Come From Higher Usage Of Appliance During Power Cuts
 Zero To Low Maintenance Battery
 Micro-Porous Ceramic Vent Plugs With Float Guide Indicators

यह विवरण Sukam की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार है जो पूरी तरह प्रमाणिक है। लेकिन फिर भी बैटरी को खरीदने से पहले अपने डीलर से इसकी विशेषताओं और वारंटी आदि पर चर्चा अवश्य कर लें। यदि आप बैटरी को कई सालों तक चलना चाहते हैं तो उसे ठंडी और उचित वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखें तथा आवश्यक रखरखाव पर ध्यान दें।

Frequently Asked Questions

Sukam 100Ah Solar Battery कितने घंटे का बैकअप दे सकती है?

यदि आप इसकी क्षमता के हिसाब से लोड रखते हैं तो यह 4 से 6 घंटे का बैकअप दे सकती है। 

WhatsApp Group Join Now
100Ah Sukam Solar Battery से क्या-क्या चलाया जा सकता है?

इसके माध्यम से दो से तीन पंखे, एलईडी लाइट, मोबाइल चार्जर, लैपटॉप चार्जर, यहां तक की टीवी को भी ऑपरेट किया जा सकता है।

क्या इसे सामान्य इनवर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है?

हां, यह एक मल्टी फंक्शन, मल्टीपरपज सोलर बैटरी है जिसे सोलर तथा नॉन सोलर दोनों तरह के इनवर्टर के साथ उपयोग में लाया जा सकता है।   

क्या यह बैटरी ओवर चार्जिंग से सुरक्षित है?

हां, यदि आप इसे अच्छे चार्ज कंट्रोलर के साथ चार्ज करते हैं तो यह ओवर चार्जिंग से सुरक्षित है।

WhatsApp Group Join Now
सुकाम सोलर बैटरी के सर्विस सेंटर कहां कहां है?

हां, सुकाम में एक भारतीय ब्रांड है तथा पूरे भारत में इसके सर्विस सेंटर मौजूद है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *