Sukam 150Ah Solar Battery Price: वर्तमान समय में लोगों की बिजली संबंधी ज़रूरतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन इसके समानांतर ही बिजली की कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं और ऊपर से बार-बार होने वाली बिजली कटौतियों ने लोगों को परेशान कर दिया है। यही कारण है कि अधिकांश लोग सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ रहे हैं। आपका सोलर सिस्टम कितना अच्छा और टिकाऊ होगा यह सोलर सिस्टम की ब्रांड के साथ-साथ सोलर बैटरी की ब्रांड पर भी निर्भर करता है। इसीलिए एक अच्छी गुणवत्ता की भरोसेमंद सोलर बैटरी होना भी आवश्यक है। बैटरी खरीदते समय सबसे बड़ा प्रश्न यह होता है कि हम किस ब्रांड की बैटरी खरीदें जो दमदार, भरोसेमंद और स्मार्ट तकनीकी पर आधारित हो। अगर आप अपने घर दफ्तर या व्यवसाय से संबंधित जरूरत के लिए 150Ah की Solar Battery चाहते हैं तो Sukam 150Ah Solar Battery आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इस बैटरी को खरीदने से पहले लिए एक बार इसकी खूबियां, उपयोगिता, तथा सभी तकनीकी पक्षों पर चर्चा कर लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Sukam 150Ah Solar Battery Price के साथ-साथ बैटरी की गुणवत्ता, परफॉर्मेंस, उपयोगिता, बाजार में उपलब्ध मॉडल, आदि के बारे में एक संक्षिप्त और सटीक विवरण दे रहे हैं।
कम कीमत, ज्यादा बैकअप, तथा लंबी लाइफ, इस तरह की बैटरी को खरीदने का हर किसी का मन होता है और आपके इसी मन को पूरा करने में Sukam Solar Battery सक्षम है। 150Ah Sukam Solar Battery उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के लिए 3 से 4 पंखे, LED लाइट, टीवी, मोबाइल, तथा लैपटॉप चार्जर जैसी जरूरत के लिए लंबे समय तक पावर बैकअप चाहते हैं। यह एक ट्यूबलर सोलर बैटरी है जो सामान्य लोड पर आपको 7 से 8 घंटे का बैकअप दे सकती है। इसकी डीप डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी इस बैटरी को गहराई से ज्यादा पावर बैकअप देने के लिए उपयुक्त बनती है। अर्थात एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी लंबे समय तक पावर बैकअप दे सकती है और यदि किसी कारणवश यह पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है तो पुनः चार्ज होने में सक्षम है। लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की बैटरी को कभी भी ओवर चार्ज तथा डिस्चार्ज ना होने दे, इससे आपकी बैटरी की लाइफ और अधिक हो सकती है। Sukam 150Ah Solar Battery को सामान्य इनवर्टर तथा सोलर इनवर्टर दोनों तरह से उपयोग में लाया जा सकता है। यदि किसी कारण बस बैटरी पर अधिक गर्मी का प्रभाव पड़ता है तब भी यह शानदार परफॉर्मेंस देती है।
लंबी बैटरी लाइफ और टिकाऊ डिजाइन के कारण यह बैटरी आम लोगों में पसंद की जाने वाली अग्रणी बैटरी में आती है। कंपनी की तरफ से इस बैटरी पर 36 से 60 महीने की वारंटी दी जाती है जो कीमत तथा जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। नीचे टेबल में इस बैटरी के मॉडल, प्राइस रेंज तथा विशेषताओं के बारे में बताया गया है।
Sukam 150Ah Solar Battery Price List
Sukam 150Ah Solar Battery Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
Su-kam Solar Tubular Battery – 150AH 12V | लगभग 9000-12000 रूपए | • Warranty: 24-48 Months • C/10 Rating For The Long Life Requirements Of Off Grid/Hybrid And Dc Based Systems • Extra Thick Gauntlets Suitable For Indian Climatic Condition • Enhanced Grid Design To Support Heavy Loads • Ultra Low Maintenance Battery • Higher Cycle Life • Solar Compatible Battery • Extra Long Life And Strength • Ceramic Separator With High Porosity, Low Electrical And Oxidation Resistance • Micro-Porous Ceramic Vent Plugs With Float Guide Indicators |
हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी एकदम प्रामाणिक और सटीक है जो की सुकाम के विवरण पर आधारित है। लेकिन फिर भी बैटरी को खरीदने से पहले अपने डीलर से इसकी विशेषताओं, वारंटी, मैन्युफैक्चरिंग तारीख आदि पर चर्चा अवश्य कर लें।
Frequently Asked Questions
स्थानीय मार्केट तथा ऑनलाइन मार्केट में इस बैटरी की अनुमानित कीमत 11000 रुपए से लेकर 14000 रुपए तक रहती है।
नहीं, यह एक ट्यूबलर बैटरी है जिसमें बहुत कम मेंटेनेंस की आवश्यकता पड़ती है। SMF बैटरी पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री होती है।
सामान्य लोड पर यह बैटरी 6 से 10 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। बैटरी का बैकअप उस पर पड़ने वाली लोड पर निर्भर करता है ।
नहीं चार्ज कंट्रोलर आपको अलग से खरीदना पड़ता है बैटरी को सोलर सिस्टम के साथ खरीदने पर चार्ज कंट्रोलर मिल सकता है।
हां, यह बैटरी अच्छी क्षमता की भरोसेमंद बैटरी है, जो ज्यादा पावर कट वाले स्थानों के लिए उचित है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।